यदि आपने भी HDFC bank में अकाउंट ओपन किया हैl जिसमें आपको बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की गई है जैसे डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग आदिl उनमें से यदि आप अपने डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड को चालू करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें क्योंकि हम अपनी इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि घर बैठे एटीएम पिन कैसे बनाएं? ताकि आपको बार-बार एचडीएफसी ब्रांच के चक्कर न लगाने पड़े और आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से आसानी से PIN बना पाएl
शुरुआत के समय जब लोगों के पास मोबाइल फोन नहीं हुआ करते थे अधिकतर लोग बैंक जाकर ही पैसों का लेनदेन करते थे लेकिन जैसे-जैसे फोन आए तो लोगों ने बैंक जाकर एटीएम कार्ड बनवाएं और उनका पिन भी उन्हें बैंक जाकर ही बनाना पड़ता थाl लेकिन समय के साथ-साथ अब एंड्रॉयड फोन आ गए हैं अब आपको अपना एटीएम का पिन बनाने के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ती है अब आप घर बैठे ही एक कॉल करके या फिर इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम पिन में जाकर स्वयं ही अपना पिन जनरेट कर सकते हैंl तो आइए जानते है एचडीएफसी बैंक का एटीएम चालू कैसे बनाये?
अब आप भी HDFC ATM PIN ऑनलाइन जनरेट कर सकते हैं-
यदि आपके पास भी एचडीएफसी बैंक का एटीएम कार्ड है और आप उस एटीएम कार्ड का पिन ऑनलाइन जनरेट करना चाहते हैं तो आपके पास नेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग की सुविधा एक्टिवेट होना अनिवार्य है यदि आपके पास इन सुविधाएं एक्टिवेशन है तो आप हमारे द्वारा बताए गए निम्न स्टेट्स में बिना बैंक शाखा का चक्कर लगाए बिना किसी असुविधा के घर पर ही पिन को बना सकते हैंl
एचडीएफसी एक प्राइवेट बैंक है तो इसमें जब आप सर्वप्रथम अपना खाता खुलवाते हैं तो आपको इसमें दिए जाने वाली सभी सुविधाओं को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपके निर्धारित एड्रेस पर भेज दिया जाता हैl जिसमें आपको एक bank passbook प्राप्त होती है और कुछ paper work जिसमें बैंक की सभी डिटेल जैसे आपके account limit और साथ में ATM card भी दिया जाता हैl जब आपका एटीएम जनरेट किया जाता है तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होता है जिसकी मदद से आप पिन बना सकते हैं यह ओटीपी लगभग 15 से 20 दिनों के लिए valid होता हैl
तो जब आपके पास बैंक द्वारा दी गई सभी वस्तुएं पोस्ट ऑफिस के माध्यम से प्राप्त हो जाती हैं तो आप एटीएम में जाकर PIN बना सकते हैंl
SMS के माध्यम से एचडीएफसी बैंक एटीएम का पिन जनरेट कैसे करें? How to generate ATM PIN for HDFC Debit Card through SMS ?
जब आप एचडीएफसी के एटीएम में जाते हैं तब आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर लेकर जाना होता है क्योंकि इस पर एक ओटीपी आता है जिसके माध्यम से आप का एटीएम वेरीफाई होता हैl
- सर्वप्रथम आपको अपने फोन SMS के ऑप्शन में जाना होता हैl
- इसमें आप create a new message के ऑप्शन को choose करते हैंl
- जहां पर आप सर्वप्रथम Capital Letters REPIN को लिखकर अपनी एचडीएफसी बैंक की एटीएम कार्ड पर अंकित लास्ट 4 डिजिट को दर्ज करते हैं हैंlजैसे-REPIN 4501
- इसके बाद आपको यह मैसेज 5676712 पर सेंड कर देना हैl
- अब HDFC Bank की ओर से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक sms आएगा जिसमें आपके लिए temporary pin सेंड किया जाएगाl
- अब आपको अपने बैंक के एटीएम में जाकर इस temporary pin को दर्ज करना होगा और आप अपनी इच्छा के अनुसार एक NEW और secured pin बना लेंगेl
ATM में जाकर HDFC BANK ATM का पिन कैसे बनाएं? (How to generate an ATM card pin for HDFC Bank debit card through ATM?)
यदि आप एचडीएफसी बैंक में जाकर अपने पिन को बनाना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए Sms के माध्यम से सर्वप्रथम आपको Green PIN बनाना होगा जिसके बाद ही आप एटीएम में जाकर निम्न स्टेप्स के माध्यम से अपना New PIN क्रिएट कर सकते हैंl
- सर्वप्रथम आपको एचडीएफसी बैंक के एटीएम में जाना है जहां पर आप अपने कार्ड को एटीएम मशीन में डालते हैंl
- जिसके बाद आप सर्वप्रथम अपनी language choose करते हैं उसके बाद Set ATM pin पर क्लिक करते हैंl
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर पर आए ग्रीन पिन को एटीएम में दर्ज करना होता है फिर enter button को press करके दोबारा से वही pin दर्ज करना होगाl
- अब कुछ सेकंड इंतजार करने के बाद आपके सामने एक न्यू पिन बनाने का ऑप्शन आ जाएगाl जिसके बाद आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी पिन दर्ज करके न्यू पिन बना सकते हैंl
- न्यू पिन दर्ज करने के बाद आपको समिट बटन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपकी स्क्रीन पर new pin generating successful का मैसेज प्राप्त हो जायेगाl
- इस प्रकार से आपने अपने एटीएम के लिए एटीएम मशीन में जाकर नया पिन जनरेट कर लिया हैl
एचडीएफसी एटीएम कार्ड चालू करने के फायदे
यदि आप एचडीएफसी या किसी भी बैंक के एटीएम को चालू करते हैं तो इसके बहुत से फायदे हैं जिन्हें हमने आपको नीचे पॉइंट मे बताया हैl
- यदि आप एचडीएफसी बैंक के एटीएम को चालू करते हैं तो आप देश में कहीं भी किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं इसके लिए आपको बार-बार बैंक की शाखा में जाने की जरूरत नहीं हैl
- ATM के माध्यम से आप कहीं भी बिना किसी केस के अपने कार्ड से शॉपिंग कर सकते हैंl
- ATM card से आप ऑनलाइन बिल पेमेंट भी कर सकते हैं जैसे electricity bill payment, water bill पेमेंट, house rent etc.
- एटीएम के माध्यम से आप थर्ड पार्टी ऐप जैसे google pay phonepe, Paytm से किसी भी other person को घर बैठे ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैl
एचडीएफसी बैंक कार्ड से संबंधित प्रश्न उत्तर FAQs
Q एटीएम कार्ड क्या होता है
Ans किसी भी बैंक द्वारा एटीएम मशीन के माध्यम से पैसे को लेन देन करने के लिए एक कार्ड दिया जाता है जिसे एटीएम कार्ड कहते हैंl आज के समय में सभी लोग पैसे लेनदेन के लिए इसी का यूज करते हैंl
Q एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाल सकते हैं?
Ans एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको अपने कार्ड को लेकर एटीएम में जाना होगा इसके बाद आपको machine मैं डालकर अपना पिन दर्ज करना होगाl दर्ज करने के बाद आपको जितने पैसे निकालने हैं वह राशि भरनी होगीl इसके बाद एटीएम मशीन इतने पैसे निकाल देगीl
Ans आज के समय में एटीएम होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि आप देश भर में कहीं भी एटीएम के माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं और साथ ही साथ बहुत सारी सुविधाएं जैसे शॉपिंग बिल पेमेंट आदि भी कर सकते हैंl
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हम अपने article के माध्यम से आपको HDFC ATM card का पिन कैसे बनाएं के बारे में संपूर्ण जानकारी शेयर कर रहे हैं l हमने आप को बताया कि यह एटीएम कार्ड के कौन-कौन से फायदे हैं आप किस प्रकार से किस प्रकार से बना सकते हैं हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई संपूर्ण एवं व्यवस्थित जानकारी आपको पसंद आयी होगीl अपना फीडबैक कमेंट बॉक्स में लिखकर शेयर करें और हमारे इस आर्टिकल को जरुरतमंद लोगों के साथ शेयर करें l धन्यवाद!