स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI-STATE BANK OF INDIA) भारत सरकार की बैंक है। स्टेट बैंक एक सरकारी संस्था है तथा यह अपने ग्राहकों के हित के लिए सदैव कार्यरत रहती है।पुराने समय में बैंकों में काम कराने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती थी तथा एक लंबी कतार में लगकर बहुत समय खर्च करके काम हो पाता था। परंतु डिजिटलाइजेशन (era of digitalization) के युग में सारे कार्यों को नेट के माध्यम से ऑनलाइन फोन के द्वारा किया जा सकता है।
डिजिटलाइजेशन के माध्यम से व्यक्तियों में होने वाला श्रम तथा समय दोनों की बचत होती है एवं सहजता से किसी भी कार्य को आसानी से किया जा सकता है । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान करती है। स्टेट बैंक का ग्राहक बनने के लिए आपको सबसे पहले स्टेट बैंक में अपना बैंक अकाउंट खुलवाना होगा तभी आप स्टेट बैंक की सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
एसबीआई अपने ग्राहकों को चेकबुक पासबुक ,क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड ,एटीएम कार्ड आदि सुविधाओं से लाभान्वित करती है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यह जानकारी प्रदान करेंगे कि एसबीआई बैंक की चेक बुक को ऑनलाइन ऑर्डर कैसे किया जा सकता है। एसबीआई चेक बुक आर्डर करने की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
SBI चेक बुक क्या है? (What is SBI Check Book? )
एसबीआई चेक बुक एक बुक होती है जिसके अंदर 50 से लेकर 100 पेज उपलब्ध होते हैं। एसबीआई चेक बुक के माध्यम से पैसों का लेनदेन आसानी (easier for money transaction) से किया जा सकता है एसबीआई चेक बुक में यदि कोई व्यक्ति किसी निश्चित धनराशि को किसी दूसरे व्यक्ति को देना चाहता है (SBI check book is issued to them who wants gave an amount another one without there presence) तब वह अपनी चेक बुक में राशि को अंकित करके तथा बैंक द्वारा अधिकृत अपने हस्ताक्षर के द्वारा वह चेक लेने वाले व्यक्ति को दे सकता है।
व्यक्ति बैंक में जाकर चेक में अंकित पैसे को बैंक द्वारा एकत्रित कर सकता है चेक बुक के माध्यम से अधिक रुपए को जेब में रखने का जोखिम नहीं होता।अधिक रुपए को जेब में रखने से चोरी का डर रहता है तथा हमेशा असुरक्षा की भावना मन में रहती है इसी कारण चेक इस्यू किए जाते हैं जिससे ग्राहकों को लेनदेन में सहजता हो।
यदि आपका चेक धोखाधड़ी करके कोई प्राप्त कर ले।तो आप घर बैठे उस जगह को कैंसिल करा सकते हैं यह चेक बैंक के द्वारा स्वीकृत नहीं किया जाएगा। इस कारण चेक बुक की सुविधा से धोखाधड़ी होने की कोई संभावना नहीं होती तथा पैसों को अपनी जेब में रखने का जोखिम भी नहीं होता।
यदि आप एसबीआई द्वारा जारी चेक बुक को ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहते हैं तो इसे आर्डर करने के लिए हमने नीचे लिखी लेख में इसके 3 तरीके बताए हैं। आप इन बताएं अनुदेशकों के अनुसार तरीके के विषय में जानकारी प्रदान प्राप्त करें तथा अपनी चेक बुक को घर बैठे आर्डर करके घर पर ही मंगा सकते हैं यह तीन तरीके निम्न है
- Net Banking
- SMS
- ATM
Net Banking द्वारा चेक बुक को कैसे मंगवाए (How to order check book through Net banking)
यदि आपने अपने बैंक अकाउंट को एसबीआई नेट बैंकिंग (Bank account is attached to Net banking facility) के द्वारा जोड़ रखा है तो आप नेट बैंकिंग की सुविधा के द्वारा चेक बुक को आसानी से घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। नेट बैंकिंग की सुविधा प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अकाउंट को बैंक में जाकर ऑनलाइन अटैच कराना होता है तभी आप नेट बैंकिंग की सारी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं नेट बैंकिंग द्वारा चेक बुक आर्डर करने के लिए निम्न तरीकों को फॉलो करना होगा।
Step First
- सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग की ऑफिशियल (Go to official website of Net banking) वेबसाइट पर जाना है ।नेट बैंकिंग की ऑफिशियल वेबसाइट retail.onlinesbi.com है। इस वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग को लॉगइन करना होगा।
- वेबसाइट खोलने के पश्चात आपके सामने एक पेज खोलकर आएगा जिस पर आपको रिक्वेस्ट (request) और इंक्वायरी (enquiry) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको रिक्वेस्ट चेक बुक के ऑप्शन पर क्लिक करना है। तथा आपको यह दर्ज करवाना है कि आपको कितने पेज की चेक बुक चाहिए।
- पैसों का सिलेक्शन करने के बाद आपको सम्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है तथा चेक बुक को कहां डिलीवर किया जाएगा वह एड्रेस (type address in which you want to deliver your check book) आपको दर्ज करना है इसी एड्रेस पर चेकबुक डिलीवर की जाती है।
- चेक बुक मंगवाने का एड्रेस कोई भी हो सकता है यह बैंक में द्वारा दर्ज एड्रेस भी हो सकता है तथा आप इसे बदलवा भी करा सकते परंतु जिस भी पते पर आप यह चेक बुक मंगाना चाह रहे हैं उस जगह का प्रूफ आपको देने की कोई आवश्यकता नहीं होती बिना प्रूफ के ही इस पते को मान्य मान लिया जाता है।
Third Step
- एड्रेस की जानकारी भरने के पश्चात आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक बैंक ओटीपी (otp is send to your registered mobile number) भेजा जाएगा। इस ओटीपी को आपको दी गई जगह पर भरना होगा जिसके बाद आपका आवेदन वेरीफाई कर लिया जाएगा।
- वेरीफाई होने के पश्चात आपके आवेदन सफलतापूर्वक होने का मैसेज आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- ऊपर दिए गए स्टेप्स के अनुसार यदि आप आवेदन करते हैं तो आप सफलतापूर्वक अपनी चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपके बताए हुए पते पर जल्दी आपकी चेक बुक को डिलीवर कर दिया जाता है और आप घर बैठे अपनी चेक बुक को मंगवा सकते हैं तथा इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
SMS द्वारा चेक बुक के लिए कैसे आवेदन करें? (How to apply Check book by SMS)
यदि आपके बैंक अकाउंट से नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो आप एसएमएस के द्वारा अपनी चेक बुक को ऑर्डर कर सकते हैं। आज के युग में s.m.s. एक पत्र की तरह हो गया है जिसका अंतर सिर्फ इतना है। कि पत्र कई दिनों में सूचना पहुंचाता था परंतु s.m.s. के माध्यम से एक सेकंड में ही हम अपनी बात को किसी दूसरे इंसान तक पहुंचा सकते हैं। एसएमएस एक बहुत ही अच्छा और सुगम साधन बन गया है वर्तमान समय में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा की जाने वाली बात (maximum conversation is through SMS) एसएमएस के द्वारा ही होती है नीचे हमने आपको बताया है कि s.m.s. के द्वारा आप कैसे चेक बुक को ऑर्डर कर सकते हैं।
- एसएमएस के द्वारा चेक बुक आर्डर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेजेस (go to messages section of your phoneके सेक्शन पर जाना होगा।
- सेक्शन पर जाने के पश्चात आपको CHQREQ अंक टाइप करने होंगे तथा इस नंबर पर 09223588888 इस मैसेज को भेजना होगा।
- यह मैसेज भेजने के पश्चात आपको वापस एक मैसेज आएगा जिसमें कुछ इस तरह से अंक अंकित होंगे CQCHT Y 35248455
- यह शब्द तथा अंक जो आपको दोबारा मैसेज के द्वारा आए हैं उन्हें आपको ऊपर दिए हुए नंबर के माध्यम से दोबारा इसी नंबर पर सेंड करना होगा।
Note- एसएमएस के द्वारा चेक बुक आर्डर करने की प्रक्रिया में आपको मैसेज अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा ही करना होगा। यदि आपको s.m.s. करने पर कोई अन्य दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तब आपको कस्टमर केयर (if you have problem in messaging then contact to customer care) से बात करनी होगी यदि आप किसी अन्य नंबर के द्वारा s.m.s. की प्रक्रिया करते हैं तो आपकी s.m.s. की रिक्वेस्ट को माना नहीं जाएगा। ऊपर दिए गए स्टेप्स के माध्यम से आप s.m.s. के द्वारा अपने बैंक की चेक बुक को घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं।
ATM द्वारा चेक बुक में लिए अप्लाई कैसे करें? (How to apply check book by ATM)
एटीएम (ATM)सभी बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली वह सेवा है जिसके माध्यम से ग्राहक पूरे भारत में किसी भी ब्रांच के मशीन से अपने पैसों को निकाल सकता है तथा उसे किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता। यदि आप एटीएम के द्वारा अपनी चेक बुक को ऑर्डर करना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से आर्डर कर सकते हैं एटीएम के द्वारा चेक बुक को आर्डर करने की प्रक्रिया हमने आपको नंबर तरीकों में बताई है-
- एटीएम के द्वारा चेक बुक अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी एसबीआई के एटीएम में जाना होगा तथा एटीएम मशीन पर अपने कार्ड को स्वैप (swipe your card in machine) करना होगा।
- स्वैप करने के बाद एटीएम मशीन आपसे आपके एटीएम का पिन कोड पूछेगा। उस पिन कोड को आपको एटीएम मशीन (Dial the pin code of your atmlमें दर्ज करना होगा।
- पिन कोड दर्ज करने के बाद आपके सामने सर्विस इसका ऑप्शन खोलकर आएगा। इस सर्विस के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
- सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा इस पेज पर आपको अप्लाई चेक बुक(apply check book) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको कितने पेज की चेक बुक चाहिए यह अंक दर्ज करने होंगे राधा मांगे गए एड्रेस को एटीएम मशीन में दर्ज करना होगा इस एड्रेस पर आप अपनी चेक बुक को मंगवाना चाहते हैं।
- इतना करने के पश्चात आपको मशीन के द्वारा एक चेक प्रदान की जाएगी एक क्लिप पर एक नंबर दर्ज होगा यह नंबर आपका चेक बुक रिक्वेस्ट नंबर होगा जिसके माध्यम से आपको चेक बुक प्राप्त हो जाएगी।
SBI चेक बुक से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल तथा उनके जबाब
एसबीआई चेक बुक को कोई भी व्यक्ति नहीं बनवा सकता सिर्फ वही व्यक्ति चेक बुक को बनवा सकते हैं जो बैंक के ग्राहक होते हैं अर्थात जिनका खाता किसी भी बैंक में होता है आप उसी बैंक का चेक बुक बनवा सकते हैं जिस बैंक में आपका खाता होता है।
Q. चेक बुक से हमारे बैंक खाते की सुरक्षा को किसी प्रकार का नुकसान तो नहीं है?
चेक बुक को यदि आप सतर्कता तथा होशियारी के साथ उपयोग करते हैं तो चेक बुक के द्वारा बैंक खाते को नुकसान होने का कोई भी सवाल नहीं होता चेक बुक का तरीका है जिसके माध्यम से किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे का भुगतान आसानी से तथा बिना किसी डर के किया जा सकता है।
Q. SBI चेक बुक को आने में कितना समय लगता है?
एसबीआई चेक बुक को बनने में समय ग्राहक के डाले हुए एड्रेस के हिसाब से तथा बैंक के कार्य के हिसाब से लगता है एसबीआई चेक बुक को बनने में कम से कम 5 से 10 दिन का समय लगता है परंतु यदि आपने अपना पता किसी दूर स्थान पर दिया है तो इसमें ज्यादा समय लग सकता है।
ऊपर लिखे लेख में हमने आपको एसबीआई ड्राइवर को ऑनलाइन ऑर्डर करवाने के विभिन्न तरीके बताएं ऊपर दिए स्टेप्स को फॉलो करके आप घर बैठे एसबीआई कीजिए आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं ऑनलाइन आर्डर करने के अलावा आप एटीएम कार्ड तथा एसएमएस के द्वारा भी अपनी चेक बुक को ऑर्डर कर सकते हैं।
Q. क्या किसी भी नंबर के द्वारा एसएमएस करके बैंक चेक बुक को ऑर्डर किया जा सकता है?
एसएमएस के द्वारा चेक बुक आर्डर करने के लिए आपको बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा ही मैसेज करना होगा अन्यथा आपके रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा आपके बैंक अकाउंट में कौन सा नंबर रजिस्टर्ड है इस बात का पता हमेशा हमें रखना चाहिए क्योंकि स्ट्राइड नंबर पर विभिन्न प्रकार के ओटीपी तथा मैसेजेस के द्वारा आपके अकाउंट के विषय में जानकारी दी जाती है इसलिए ऐसे नंबर को अकाउंट में दर्ज कराएं जो हमेशा कार्यरत हो।
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से हमने आपको एसबीआई चेक बुक को ऑर्डर करने के विभिन्न तरीकों के विषय में बताइए आप ऊपर दिए हुए आदेशों को फॉलो करके एसबीआई चेक बुक को घर बैठे मंगवा सकते हैं अगर चेक बुक का लाभ उठा सकते हैं यदि आप को लेकर विषय में कोई अन्य प्रश्न पूछना है तो आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर