जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं? :- अगर आप किसी भी पेंशन को प्राप्त करते है तो आप जीवन प्रमाण पत्र के बारे में अवश्य जानकारी होगी। क्योंकि हर वर्ष जीवन प्रमाण पत्र को बनवाना पड़ता है तथा विभाग में जमा करना पड़ता है क्योंकि इससे पता चलता है कि पेंशन भोगी जिंदा है। मतलब की अगर कोई नागरिक पेंशन ले रहा है तो उसके पास यह दस्तावेज होना बहुत जरूरी होता है। लेकिन आज से कुछ समय पहले लोगों को इसे बनवाने के लिए विभाग से जुड़े कार्यलय में जाना होता था। जिस कारण लोगों को बहुत सी समस्यों का सामना करना पड़ता था।
लेकिन जैसे – जैसे डिजिटलीकरण हो रहा है वैसे – वैसे सरकार द्वारा दस्तावेजों से संबंधित कामों को विभाग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से शुरू कर दिया जा रहा है। जिसमें अब जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Praman Patra) को भी शामिल कर दिया गया है। या फिर सीधे शब्दों में कहें तो अब आप ऑनलाइन माध्यम से बनवा सकते है। इसे ऑनलाइन किस प्रकार बनवाना है तथा इसके लिए आपको किन – किन दस्तावेजों और पात्रताओं की आवश्यकता होगी। इसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है इसलिए लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहें।
जीवन प्रमाण पत्र क्या है? | What is a life certificate
जीवन प्रमाण पत्र एक सरकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो कि बॉयोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन सिस्टम पर आधारित होता है। जिस कारण हर पेंशन भोगी को इसे हर वर्ष बनवाना पड़ता है। जीवन प्रमाण पत्र को कोई भी नागरिक इसे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बहुत आसानी से बनवा सकता है। जिससे लोगों के समय की बचत होगी तथा उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसके अलावा आपको बता दें कि जीवन प्रमाण पत्र को ऑनलाइन बनवाने के लिये आपको किसी भी शुल्क का भी भुगतान नहीं करना होगा। तो आइये जानते है कि आप इसे किसे बनवा सकते है और जीवन प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए किन – किन दस्तावेजों और पात्रताओं का होना आवश्यक है।
जीवन प्रमाण पत्र की विशेषताएं | Life certificate features
यदि आप Jeevan Praman Patra के बारे में पढ़ रहे है तो आपको इसकी लाभ और विशेषताओं के बारे में भी जानकारी का होना आवश्यक है। जिससे जुड़े कुछ पॉइंट्स को नीचे हमारे द्वारा साझा किया गया है।
- जीवन प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका उपयोग आप बहुत से कामों में पहचान के प्रूफ के तौर पर कर सकते है।
- सभी पेंशनभोगीयों जे पास जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Praman Patra 2024) का होना आवश्यक है। क्योंकि इससे पेंशनभोगी जिंदा है इस बात का पता चलता है तथा इसी उद्देश्य के साथ विभाग द्वारा इसे जारी किया जाता है।
- अब आपको जीवन प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। क्योंकि इसको बनवाने की प्रकिया को विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शुरू कर दिया गया है।
- Jeevan Praman patra Online प्रणाली के शुरू होने से लोगों के समय और पैसों दोनों की बहुत बचत होगी।
जीवन प्रमाण पत्र के लिए जरूरी पात्रता | Essential eligibility for life certificate
कोई भी नागरिक अगर आप जीवन पत्र को बनवाना चाहता है तो इसके पास कुछ पात्रताओं का होना आवश्यक है जो कि निम्न है –
- आवेदक के पास आधार कार्ड उपलब्ध होना चाहिए।
- आधार कार्ड नंबर पेंशन डिसबरसिंग एजेंसी से साथ पंजीकृत होना चाहिए।
- फॉर्म को वेरीफाई करवाने के लिए एक मोबाइल नंबर की भी आवश्यकता होगी। इसलिए आवेदक के पास एक मोबाइल नंबर भी उपलब्ध होना चाहिए।
जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | How to apply for life certificate online
अगर आपके पास बताये गए ऊपर जरूरी दस्तावेज, पात्रता है तो आप इस योजना का लाभ बड़ी ही आसानी से ले सकते है। क्योकि इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन मॉड भी रखा गया है। जिसके बारे में नींचे हमने स्टेप बाय स्टेप बताया है।
- इसके लिए आपको सर्वप्रथम जीवन प्रमाण पत्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- आप चाहे तो https://jeevanpramaan.gov.in/ लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट भी विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकता है।
- जिसके बाद आपके सामने जीवन प्रमाण पत्र की ऑफिशियल वेबसाइट का पेज खुल जाएगा।
- जहां आपको Get A Certificate का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
- जिसके बाद आपको आपकी डिवाइस में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा।
- और फिर इस App को Open करना है तथा पूछी गयी सभी मूल जानकारीयों जैसे – आधार नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, PPO Number, बैंक एकाउंट डिटेल्स, पेंशन एकाउंट नंबर आदि को भरना होगा।
- फिर App में माध्यम से आपका आधार ऑथराइज किया जायेगा।
- जिसके बाद आपको जीवन प्रमाण पत्र को पीडीएफ फॉर्मेंट में प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
- जहां क्लिक करके आप आसानी से अपनी डिवाइस में jeevan Praman Patra को पीडीएफ फॉर्मेंट में डाउनलोड कर पाएंगे।
जीवन प्रमाण पत्र हेतु ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
आप चाहे तो Jeevan Praman Patra को बनवाने के लिए Offline माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। जिसके लिए नीचे बताये गये तरीके को फॉलो कर सकते है जो निम्न प्रकार है –
- इसके लिए सबसे पहले अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाना होगा।
- और यहाँ आपको अपने मूल दस्तावेजों को साथ लेकर जाना है तथा उनकी छायाप्रति CSC केंद्र एजेंट के पास जमा कर देना है।
- और फिर सीएससी केंद्र एजेंट द्वारा आपसे फीस मांगी जायेगी। जिसका आपको भुगतान करना होगा।
- जिसके बाद एजेंट द्वारा आपका Jeevan Praman Patra आपको प्रदान कर दिया जाएगा।
Note – आपकी उचित जानकारी के लिए बता दें कि आप Offline माध्यम जीवन प्रमाण पत्र को सीएससी केंद्र के अलावा विभाग से जुड़े कार्यालय में जाकर भी बनवा सकते है।
कांटेक्ट डिटेल्स
जीवन प्रमाण पेंशनभोगीयों के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। लेकिन अभी भी बहुत से लोग है जिन्हें इससे जुड़ा कोई शंशय है तो अगर आप आप भी उन नागरिकों को में शामिल है तो आपको बता दें कि विभाग द्वारा कांटेक्ट डिटेल्स को साझा किया गया।
जिसके माध्यम से आप विभाग में संपर्क करके Jeevan Praman Patra से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त कर सकते है, जिस डिटेल्स को नीचे साझा किया गया है –
TollFree Nunber : 1800 – 111 – 555
Email Id : jeevanpraman@gov.in
निष्कर्ष –
आज हमारे द्वारा इस ऑर्टिकल में जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Praman Patra In Hindi) से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी साझा की गयी। हम आशा करते है कि ये लेख आपको पसन्द आया होगा।
Is it applicable to LIC pension plan?
I am staying abroad and i have no indian sim card. In such case please let me know how to submit my jeevan praman certificare to my pension disbursement authority. Thank you.
you can get help by calling on 1800 111 555 or Mail to:jeevanpramaan[at]gov[dot]in