Joint saving Account Kya Hai 2024 In Hindi:- दोस्तों अपने कई बार बैंक में बहुत से लोगों को जोइंड एकाउंट ओपन करते देखा होगा या आपके रिलेशन में ऐसे कई सारे लोग होंगे। जिनका किसी न किसी बैंक में जोइंड सेविंग एकाउंट जरूर होगा। क्या आपके मन में यह सवाल उठता है कि joint saving bank Account क्या है।
आप joint saving bank Account कैसे ओपन कर सकते है तथा joint saving bank Account ओपन करने से क्या लाभ होता है। और इससे ओपन करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है तो यह सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा। इस आर्टिकल में हम आपको joint saving bank Account को किस प्रकार ओपन हो सकता है।
Joint saving Account क्या है-
जैसा कि आप इसके नाम से जान सकते हैं कि यह एक सेविंग बैंक एकाउंट है। हम जानते है कि आज के दौर में हर व्यक्ति का अपना एक पर्सनल बैंक एकाउंट होता है। जिसमे वह अपनी आमदनी को भविष्य के लिए सेव करता है।
लेकिन कभी कभी परिवार में ऐसी स्थिति आओ जाती है कि हमे किसी दूसरे व्यक्ति के एकाउंट से पैसे निकलने पढ़ते हैं। लेकिन दूसरे व्यक्ति के बैंक एकाउंट से बिना उसकी सहमति के रुपये निकलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप joint saving Account को ओपन कर सकते है।
इस एकाउंट को परिवार के कोई भी दो या दो से अधिक सदस्य मिलकर ओपन कर सकते हैं। या अपने पुराने बैंक एकाउंट को joint saving Account में बदल सकते हैं। जिससे परिवार के एक सदस्य के न होने पर दूसरा व्यक्ति joint saving Account को access कर सके।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप किसी भी बैंक में जाकर आसानी से अपना नया joint saving Account को ओपन कर सकते हैं। अथवा अपने पुराने सेविंग एकाउंट को joint saving bank Account में canvert करवा सकते हैं। वैसे तो joint एकाउंट ओपन करने वाले लोगों संख्या पर कोई लिमिट नही लगायी गयी है।
लेकिन फिर भी बहुत से बैंक joint saving bank Account ओपन करने के लिए बैंक 4 से अधिक परिवार के सदस्यों को जोड़ने स्व इनकार करती है। ऐसा इस लिए किया जाता है ताकि आपको किसी परेशानी का सामना करना न पड़े। और joint saving bank Account को अच्छी तरह से मैनेज किया जा सके।
MSME Online Loan Portal 2024 In Hindi- MSME Online Loan Portal ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
joint saving bank Account कितने प्रकार के होते हैं-
यदि आप joint saving Account ओपन करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की joint saving Account 4 प्रकार के होते हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार joint saving Account ओपन करवा सकते हैं। ये joint saving Account कुछ इस प्रकार है।
Either or Survivor type joint saving Account-
यदि आप joint saving Account के आवेदन पत्र में Either or Survivor के ऑप्शन पर मार्क करते हैं तो इस joint saving Account को ओपन करने वाले सभी मेम्बर इस बैंक एकाउंट को समान रूप से अधिकार होता है। जिसे कोई भी मेम्बर आसानी access करके किसी भी प्रकार का लेन देंन आसानी से कर सकते हैं।
जैसे कि यदि एक परिवार में मौजूद दो लोग इस joint saving Account को ओपन करवाते हैं और यदि किसी कारणवश पहले Account Holder की म्रत्यु हो जाती है तो दूसरा Account Holder इस सेविंग एकाउंट में आसानी से लेन देन कर सकता है।
Former or Survivor type joint saving Account-
इस joint saving Account को भी परिवार के दो व्यक्ति मिलकर ओपन करवा सकते हैं लेकिन इस joint saving Account को केवल 1st Account Holder ही ऑपरेट कर सकता है जैसा कि यदि आप किसी व्यक्ति के साथ मिलकर joint saving Account खुलवाते है और यदि fist Account holder की death हो जाती है तो second Account holder बैंक एकाउंट को ऑपरेट नही कर सकता है इसके लिए second Account Holder को बैंक में death सर्टिफिकेट को लगाना होगा। इसके बाद ही second Account holder बैंक एकाउंट को access कर पायेगा।
Latter or Survivor type joint saving Account-
अगर आप joint saving Account के फॉर्म को भरते समय Latter or Survivor के विकल्प का चुनाव करते हैं तो आपको यह जरूर जानना चाहिए कि इस सेविंग एकाउंट को केवल दूसरा Account Holder access कर सकता हैं। जैसे कि यदि कोई पति पत्नी मिल कर जोइंड सेविंग एकाउंट ओपन करते हैं। और यदि पति fist Account holder है तथा पत्नी second Account होल्डर है तो joint saving Account सिर्फ पत्नी ही Access कर सकती है। पत्नी के म्रत्यु के बाद बैंक में मृत्यु प्रमाण पत्र देकर पति joint saving Account को access कर सकते हैं।
Anyone or Survivor type joint saving Account-
इस joint saving Account को दो या दो से अधिक लोग मिलकर ओपन करते हैं तो इस एकाउंट को कोई भी सदस्य यूज़ कर सकते हैं और लेन देन कर सकते हैं इसके लिए किसी भी सदस्य की अनुमति लेने की कोई जरूरत नही है।
joint saving Account open करने के लिए जरूरी दस्तावेज-
आप जानते है किसी भी प्रकार के लिए कौन कौन से दास्तवेजो की जरूरत होती है यदि आप नही जानते है तो आपको हम नीचे joint saving Account ओपन करवाने के लिए जरूरी दास्तवेजो की जानकारी देने जा रहे हैं।
- joint saving Account ओपन करने के लिए आपको वर्तमान पाते कि जानकारी बैंक को देनी होती है जिसके लिए आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
- इसके अलावा आप अपनी पहचान की जानकारी देने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पैन कार्ड आदि की आवश्यकता होगी।
- joint saving Account ओपन करने वाले सभी सदस्यों के पास स्वयं का पासपोर्ट साइज फोटोज़ होना अनिवार्य है।
joint saving Account ओपन करने के लिए आवेदन कैसे करें-
अगर आप अपने पर्सनल बैंक एकाउंट को joint saving Account में आसानी से कन्वर्ट कर सकते हो। आप आसानी से अपने परिवार के किसी भी सदस्य या दोस्त के साथ मिलकर अपने पर्सनल बैंक एकाउंट में जोड़ सकते हैं। इस प्रकार आपका पर्सनल सेविंग एकाउंट joint saving Account में बदल जायेगा। इसके लिए आपको अपने बैंक में जाकर kyc फॉर्म को भरकर जमा करना है।
तत्पश्चात आप आपनी और अन्य किसी व्यक्ति की सभी जानकारी प्रदान करके बैंक द्वारा आपका पर्सनल सेविंग एकाउंट, जोइंड एकाउंट में कन्वर्ट हो जाएगा। तथा यदि आप नया joint saving Account ओपन करवाना चाहते हैं तो आप किसी भी नजदीकी ब्रांच में जाकर joint saving Account के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय आप जिस व्यक्ति का नाम पहले एड करते हैं वह fist Account Holder होता है और उसके बाद के व्यक्ति को सैकंड ओल्डर कहा जाता है।
joint saving Account में निवेश करने के लाभ-
joint saving Account में यदि आप किसी प्रकार का निवेश करते हैं तो यह इन्वेस्टमेंट में लगने वाला ब्याज, और अन्य सभी का लाभ fist Account holder के नाम पर होगा। इस पर लगने वाला ब्याज, टेक्स, और कटने वाले TDS की पूरी जिम्मेदारी fist Account holder की होगी।
दोस्तो तो यह थी.आज की हमारी पोस्ट में आप से उम्मीद करता हूँ। आपको हमारी पोस्ट Joint saving Account Kya Hai 2024 In Hindi- Joint saving Account कैसे खुलवाएं? की पोस्ट की पूरी जानकारी समझ मे आ गई होगी। अगर कोई भी प्रोब्लेम्स हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स कंमेंट कर के जरूर पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी पूरी तरह से मदद करेगी। और अपने रिश्तेदारों को यह जानकारी ज़रूर शेयर करें ताकि आपके रिस्तेदारो भी इस Joint saving Account Kya Hai 2024 In Hindi- Joint saving Account कैसे खुलवाएं? का लाभ ले सके ।। धन्यवाद।।
Kya ham kahi bhi apna account khulava sakate he ya fir hame hamare aadhar kard ke pate par hi khulava sakate he
kahi bhi account open karva skte hai.