हेलो दोस्तों आप कैसे हैं? आशा है आप अच्छे ही होंगें. तो दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं Kotak Mahindra 811 Account क्या है. ओर अपने Mobile phone की help से Online 811 Account zero Balance पर कैसे खोले.
India में प्रतिदिन Bank के रूल्स और भी Strong होते जा रहे हैं. ओर दूसरी तरफ bank Customers से low balance रखने पर ज्यादा Charge ले रहा है. जनता के ऊपर Tax डाल रहा है. ऐसे मे एक Bank ने अपना कदम बढ़ाया है. ओर Kotak Mahindra bank Zero Balance पर Saving Account खोलने की Online service start कर दी है.
कोटक महिंद्रा बैंक मे कोई भी व्यक्ति Zero Balance पर Account खोल सकता है जिन मे Aadhar Card ओर PaNCard की जरूरत रहेगी. इस के बाद घर बैठे सिर्फ 5 Minutes मे simple process मे Kotak Bank 811 Account खोल सकता है. तो दोस्तो आए Kotak Mahindra 811 Account खोलने की जानकारी आप सभी के साथ Shear करते हैं.
Kotak Mahindra 811 Account क्या है?
कोटक महिंद्रा 811 अकाउंट कोटक बैंक की एक services है जिन मे Customers को Kotak Bank मे Zero Balance पर Saving Account खोल दिया जाता है. Kotak Mahindra 811 Account खोलने के लिए Customers के पास PaNCard ओर Aadhar Card होना बहुत जरूरी है. इस के साथ Kotak Bank Debit Card की भी सुविधा देता है.
कोटक महिंद्रा 811 अकाउंट मे Customers को 6% Interest Rate मिलेगा. Kotak bank मे खाता खोलने के लिए Customers भारतीय नागरीक होना चाहिए और. इन की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. साथ मे Bank का कहना है कि Online Money Transfer IMPS. RTGS. NEFT ये सारे Free होंगे. ओर Customers को मिलने वाला Debit Card का उपयोग Online shopping. e-payment. ऐसे सभी जगहों पर कर सकते हैं.
kotak Mahindra bank 811 Account मे आप अलग अलग तरीके से पैसे डाल सकते हैं. money Transfer करके, या नजदीक के branch मे भी पैसे Transfer कर सकते हैं. दोस्तो 811 Bank Account services का मकसद यही है कि Kotak Bank के Customers को दो बढ़ाना ओर यही plan के साथ ही company आगे बढ़ रही है.
- CO Full Form & सीओ फूल फ़ॉर्म की पूरी जानकारी
- ICSE Full Form In Hindi, ICSE Board क्या है?
- SMS Full Form In Hindi
- PIN Full Form In Hindi
- HSC Full Form In Hindi – HSC क्या है?
Kotak Mahindra 811 Account Zero Balance मे कैसे खोले Step By Step जानकारी –
1 ) सबसे पहले अपने Android Mobile में Kotak Mahindra 811 Android Apps Download करे ओर Install करे. आप यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट भी डाउनलोड कर सकतें हैं.
2 ) अब आप को Apps की screen पर Get Started Now के ऊपर click करना है.
3 ) Next Screen मे आप को अपना Full Name. Mobile Number ( जो आधार कार्ड से Link है वो ) Type करे
4 ) अब Next मे आप के Mobile Number पर OTP आएगा. Enter कर के Continue पर क्लिक करें.
5 ) अब आप को 12 Digit आधार कार्ड Number पूछा जाएगा. type कर के continue करे.
6 ) Next Screen में Male- Female Select करे ओर अपनी Birth Of Date Enter करे ओर Continue करे
7 ) यहा पर जो Form show हुवा है इसमे अपना Full Address Type करना है. जो address Aadhar Card मे है यही Address को यहा पर Type कर सकते हैं.
8 ) यहा पर आप को PAN Card Select करना है ओर अपनी PAN Card Details डालनी है ओर Continue करना है.
9 ) यहा पर आप से अपना Mother Name. Father Name ओर Email के बारे मे पूछा जाएगा तो अपनी सही जानकारी भरे
10 ) Next Screen मे 6 Digit MPIN Choice करना है. एक बात याद रहे कि ये MPIN आप को Kotak bank Application को ओपन करते time मांगा जाएगा.
Enjoy आप का Kotak Mahindra 811 Account Successfully Open हो जाएगा. ओर आप देख सकते आप के IFSC Code. Account Number. CRN Number मिल जाएंगे. अब आप देख सकते हैं अपने Kotak Mahindra 811 Account अपने Mobile मे Application open कर के. अब आप सभी बैंक Services का उपयोग कर सकते हैं.
कोटक महिंद्रा 811 अकाउंट की विशेषताऐ –
Kotak bank आप को कुश खास Offers pay करता है. जो दूसरे bank account से अलग है ओर बहुत सारा benefit भी मिलता है तो आए देखते हैं कुछ खास Features के बारे में –
1 ) Kotak Mahindra bank मे Money Transfer जैसे कि IMPS. RTGS और NEFT पूरी तरह से Free दिया गया है.
2 ) सभी बैंक मे Account मे minimum रासी रखने के लिए कहा जाता है. लेकिन Kotak Mahindra bank मे zero balance पर भी खाता चालू रहता है.
3 ) Mahindra Kotak bank आप को फ़ंड पर 6% Interest Rate देता है.
4 ) अगर आप के पास पैसे नहीं भी है तो भी Zero balance में 5 minutes में Account open कर सकते हैं.
5 ) खाते के साथ दिया जाने वाला वर्चुअल वीजा डेबिट कार्ड का उपयोग आप कही भी कर सकते हैं.
6 ) debit card का उपयोग कर के ओर payment gateway का उपयोग से अपने saving Account मे पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं.
7 ) Net Banking. Mobile Banking की Free सुविधा मिलेगी.
8 )Kotak bank Account से physical card के लिए Apply कर सकते हैं.
ऐसे बहुत सारे फायदे है जो आप को Kotak Mahindra Bank मे मिलेंगे. तो दोस्तो आप को भी online Mobile Banking. net Banking की जरुरत रहती है तो Kotak Mahindra Bank मे Account के लिए Apply कर सकते हैं.
Terms & Conditions Of Kotak Mahindra 811 Account In Hindi –
1) Customers का Full Name Aadhar Card से मिलता जुलता होना चाहिए.
2 ) Kotak Bank मे Zero Balance Account खोलने वाला Indian Citizen होना चाहिए ओर इनकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए.
3 ) Kotak Bank 811 Account मे आप को Bank के Trams & Conditions को follow करना होगा.
4 ) Customers को Aadhar Card ओर PAN Card की Original Details देनी होगी.
5 ) FATCA reportable customer के लिए ये process available नहीं है Account opening के लिए Branch मे जाना होगा.
6 ) Kotak Bank Account सिर्फ Bank के Official Apps से ही कर सकते हैं इस का कोई beta version नहीं है.
दोस्तो ऐसे बहुत से Trams & Conditions है. जो आप को जरूर follow करने होगे. तभी आप Kotak Bank 811 Account के Bank Services का उपयोग कर सकते हैं.
Kotak Mahindra 811 Account क्या है. Zero Balance मे account खोलने की ये जानकारी आप को कैसी लगी ये बात हमारे साथ शेयर जरुर करे ओर नीचे दिए Social Media buttons से Facebook, Twitter, Google plus पर पोस्ट को अपने Friends के लिए शेयर जरुर करे. ताकि ये भी पोस्ट उन के लिए उपयोगी हो जाए
अगर आप चाहते हैं कि samajikyojana.in सभी New post सबसे पहले आप को मिले तो नीचे अपना Gmail Submit करे. ओर. Kotak Mahindra 811 Account क्या है. इनके जैसी पोस्ट सबसे पहले अपने Mobile मे पाने के लिए अपना email Submit करे. ओर. Truecaller Apps से Bank मे Money Transfer कैसे करे इनके जैसी पोस्ट सबसे पहले अपने Gmail पाए