दोस्तों, आप सभी जानते हैं कि आज के समय में हर कोई एंड्राइड मोबाइल फोन चल रहा है। जैसे-जैसे मोबाइल फोन का चलन बाजार में बढ़ता जा रहा है। हर कोई अपनी सुविधा ऑनलाइन प्रदान कर रहा है। इस प्रकार ही बैंक के द्वारा भी ऑनलाइन सुविधा दी जा रही है। जिसका इस्तेमाल आप मोबाइल फोन और लैपटॉप कहीं पर भी कर सकते हैं। यदि आप जाना चाहते हैं कि मोबाइल फोन की सहायता से ऑनलाइन खाता कैसे खोले? तो हमारे द्वारा इस लेख में आपको How to open bank account through mobile phone via online? के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है।
जैसे ही बैंक के द्वारा अपनी सुविधा ऑनलाइन माध्यम से शुरू कर दी गई है। वैसे ही लोग फोन के माध्यम से अपना बैंक बैलेंस चेक करने में, पैसे ट्रांसफर करने में, एफ़डी, आरडी खोलने में तथा अकाउंट से संबंधित विभिन्न प्रकार के काम करने में सक्षम हो गए हैं। इन कामों के लिए उन्हें बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं होती है। वह घर बैठे ही संपूर्ण काम बहुत ही आसानी से कर लेते हैं। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख में Mobile phone ki sahayta se online madhyam se bank account kaise khole? इसके बारे में बताया गया है। इससे संबंधित तेरी जानकारी के लिए इस लेक्ग को अंत तक जरूर पढ़े।
मोबाइल फोन की सहायता से ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? (How to open an account with the help of a mobile phone via online?)
दोस्तों, पहले के समय में बैंक अकाउंट बैंक में जाकर खुलवाए जाते थे और ऐसा अब भी होता है क्योंकि बहुत ही कम लोगों को पता है कि मोबाइल फोन की सहायता से हम ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने में सक्षम है, परंतु आपको इसकी संपूर्ण जानकारी होना बेहद आवश्यक है।
मोबाइल फोन से बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको अपने संपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। संपूर्ण दस्तावेजों को अपने साथ आपको आवश्यक तौर पर रखना होगा। यदि आप दस्तावेजों और बैंक अकाउंट खोलने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो नीचे इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है-
मोबाइल फोन की सहायता से ऑनलाइन खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज? (Important documents to open an account through a mobile phone via online?)
आईए, हम आपको नीचे मोबाइल फोन की सहायता से ऑनलाइन खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज़ों कि संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार दी गई है-
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आवेदनकर्ता का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
- पैन और आधार कार्ड की जानकारी समान होनी चाहिए।
- मोबाइल केवाईसी हेतु मोबाइल में फ्रंट कैमरा होना आवश्यक है।
- मोबाइल ऐप के माध्यम से मांगे गए सभी परमिशन आपको allow करना होगा।
मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें? (How to open an account through mobile?)
अब हम आप सभी को नीचे मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें? इसकी संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। यह संपूर्ण प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई गई है। इस प्रक्रिया को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से मोबाइल से बैंक खाता खोल सकते हैं। यह संपूर्ण प्रक्रिया निम्न प्रकार दी गई है। हमारे द्वारा आपको नीचे एसबीआई बैंक अकाउंट खोलना के बारे में बताया गया है-
1. मोबाइल में YONO SBI एप डाउनलोड करे
दोस्तों, यदि आप अपने मोबाइल से बैंक में खाता खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से YONO SBI App को इंस्टॉल करना होगा।
2. New to SBI विकल्प का चुनाव करें
जैसे ही आपके फोन में योनो एप डाउनलोड हो जाए, तो आपको इस ऐप को ओपन करना होगा और सभी परमिशन को Allow करना होगा। अब आपके सामने स्क्रीन पर बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे। जिनमें से आपको New to SBI विकल्प का चुनाव करना होगा।
3. Open saving Account को चुनें
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपको Open saving account का विकल्प दिखाई देगा। आपको इसका चुनाव करना होगा, इसके बाद आपके सामने Without Branch Visit का विकल्प प्रदर्शित होगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा और आपको उस पर विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे। जिसमें से आपको Start a new application विकल्प को सेलेक्ट करना होगा।
4. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एंटर करें
अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा। जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा और नीचे दिए गए get OTP बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। जिसे भरकर आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको योनो एप्लीकेशन का पासवर्ड दर्ज करना होगा तथा फिर सिक्योरिटी क्वेश्चन और आंसर का चुनाव करना होगा। अब आपको सभी डिक्लेरेशन को चेक मार्क करके सबमिट करना होगा।
5. व्यक्तिगत जानकारी भरे
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जिसमें आपको आधार नंबर के विकल्प का चुनाव करना होगा। जिसके तत्पश्चात आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और ओटीपी कोड को जनरेट करना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा। जिसे दर्ज करने के बाद आपको वेरीफाई करना होगा। ऐसा करने के बाद आपकी संपूर्ण व्यक्तिगत जानकारी और एड्रेस स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा।
6. अतिरिक्त जानकारी भरे
व्यक्तिगत जानकारी के पश्चात आप सभी को अपनी अतिरिक्त जानकारी जैसे:- शैक्षणिक योग्यता, वैवाहिक स्थिति, जन्म स्थान, अपने पिता का नाम, माता का नाम और पति या पत्नी का नाम भरना होगा। साथ ही साथ आपको अपनी वार्षिक आय की जानकारी भी देनी होगी। इसके बाद आपको अपना धर्म सेलेक्ट करना होगा और नॉमिनी का नाम दर्ज करना होगा।
7. नॉमिनी डिटेल भरें
अब आपको नॉमिनी से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे:- नाम, आधार नंबर और एड्रेस आदि को दर्ज करना होगा।
8. बैंक का ब्रांच चुनें
अब आप जिस बैंक में भी अपना अकाउंट खुलवाने के इच्छुक हैं। आपको उस ब्रांच का नाम सेलेक्ट करना होगा तथा कुछ टर्म एंड कंडीशन आपके सामने दी जाएगी, जिन्हें एक्सेप्ट करके आपको आगे बढ़ना होगा। इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। जिसे आपको दर्ज करके आगे वेरीफाई करना होगा। इसके बाद आपसे स्क्रीन पर वह नाम पूछा जाएगा, जो आप अपने एटीएम और डेबिट कार्ड में रखना चाहते हैं, आपको वह इंटर करके आगे बढ़ना होगा।
इतना करने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर एक टोकन नंबर दिखाई देगा। जिसे आपको ध्यानपूर्वक नोट करना होगा। इसके तत्पश्चात आपको वीडियो केवाईसी को पूरा करना होगा। जिसके लिए आपको कुछ टर्म्स एंड कंडीशन दी जाएंगी। जिन्हें पढ़कर आपको नेक्स्ट करना होगा। वीडियो केवाईसी के अंतर्गत आपको ओरिजिनल पैन कार्ड अपने पास रखना होगा और मोबाइल ऐप के द्वारा मांगी गई सभी परमिशन Allow करनी होगी। इसके पश्चात बैंक के अधिकारी के द्वारा आपकी केवाईसी पूरी की जाएगी।
9. इस प्रकार बैंक अकाउंट खोलें :- जैसे ही बैंक के अधिकारी के द्वारा आपकी केवाईसी पुरी की जाएगी। आपका बैंक अकाउंट खुल जाएगा। आपके अकाउंट खोलने की संपूर्ण जानकारी आप सभी को आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से प्रदान कर दी जाएगी। इस प्रकार आप मोबाइल के माध्यम से बैंक खाता खोलने में सक्षम हो सकते हैं।
जिस प्रकार हमारे द्वारा आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक में अकाउंट खोलने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई है। इसी प्रकार आप अन्य बैंक को जैसे:- आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ़ इंडिया आदि में बैंक अकाउंट ओपन करने हेतु सक्षम हो सकते हैं।
मोबाइल फोन की सहायता से ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):-
Q:- 1. मोबाइल से खाता कैसे खोलें?
Ans:- 1. दोस्तों, अब बैंक अकाउंट के द्वारा मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलने की सुविधा सभी नागरिकों को उपलब्ध करा दी गई है। आप किसी भी बैंक में अकाउंट खोलने हेतु सक्षम हैं। साथ ही आज के समय में आपको ऑनलाइन वीडियो केवाईसी का विकल्प भी दिया जा रहा है। जिसके माध्यम से आप अपनी केवाईसी पूरी करने में सक्षम होते हैं, इस प्रकार ही आप मोबाइल से बैंक खाता खोल सकते हैं।
Q:- 2. वीडियो केवाईसी किसके द्वारा की जाती है?
Ans:- 2. दोस्तों, आप जिस बैंक में भी अपना अकाउंट खुलवाते हैं। उसमें आपको केवाईसी पूरी करनी होती है। आप ऑनलाइन माध्यम से वीडियो कॉल के जरिए केवाईसी पूरी कर सकते हैं। इस केवाईसी को बैंक के अधिकारी द्वारा किया जाता है, जो आपसे केवाईसी से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं।
Q:- 3. वीडियो केवाईसी करने में परेशानी आए तो क्या करें?
Ans:- 3. दोस्तों, यदि वीडियो केवाईसी करने में आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है। तो आप इसकी जानकारी बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके देनी चाहिए। ध्यान रहे की कॉल करने से पहले आपके पास आपका टोकन नंबर होना चाहिए। यह नंबर आपको ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के बाद मिलता है।
Q:- 4. मोबाइल से खाता खुलवाने के बाद एटीएम कार्ड कैसे प्राप्त करें?
Ans:- 4. दोस्तों, जब आप अपना अकाउंट खुलवाते हैं, उसके बाद आपका केवाईसी किया जाता है। जैसे ही आपका केवाईसी पूरा होगा, तो उसके 15 दिनों के पश्चात एटीएम कार्ड आपके घर आ जाता है। आप अपने एटीएम कार्ड को नेट बैंकिंग या फिर एटीएम मशीन की सहायता से एक्टिवेट करने में सक्षम हो सकते हैं।
Q:- 5. ऑनलाइन मोबाइल से खाता खुलवाने के बाद चेक बुक मिलेगी या नहीं?
Ans:- 5. जी हां, यदि आप ऑनलाइन मोबाइल से खाता खुलवाते हैं। तो आपको चेक बुक भी प्रदान की जाती है। यह भी आपके एड्रेस तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से पहुंचा दी जाती है। साथ ही साथ आप सभी लोग इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी अपना चेक बुक मंगवाने में सक्षम हो सकते हैं।
Q:- 6. मोबाइल से खाता खुलवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं?
Ans:- 6. दोस्तों, मोबाइल से खाता खुलवाने के लिए आप सभी के पास आवश्यक दस्तावेजों जैसे:- आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और पैन कार्ड आदि का होना बेहद आवश्यक होता है। इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी लेख में दी गई है।
Q:- 7. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में मोबाइल से खाता कैसे खोलें?
Ans:- 7. दोस्तों, यदि आप लोग स्टेट बैंक आफ इंडिया में अपना खाता खोलना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा ऊपर आपके मोबाइल फोन की सहायता से बैंक अकाउंट खोलने की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। यह संपूर्ण जानकारी इस स्टेप बाय स्टेप अपनाकर अपना बैंक अकाउंट खोल सकते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=837aVtWBnSY
निष्कर्ष (Conclusion):- दोस्तों, आज हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख में How to open bank account through online with the help of mobile phone? के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। यह संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप आप तक पहुंचाई गई है। यदि आप भी ऑनलाइन फोन में अपना बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो हमारा यह लेख आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा संपूर्ण जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको यह जानकारी फायदेमंद लगी हो, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताइए। साथ ही इस जानकारी को अन्य सभी लोगों के साथ शेयर करना ना भूले।