आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाना काफी आसान है और बहुत से लोग अपने स्मार्टफोन से काफी अच्छे पैसे कमा रहे है। अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी जरुरी साबित हो सकता है क्योंकि आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको पैसा कमाने वाले 7 रियल और बेस्ट एप्प के बारे में बतायेगे, अगर आप यह सभी जानकारी लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
गूगल play स्टोर पर आपको ऐसे बहुत से App मिल जायेगे जो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के का दावा करते है लेकिन इनमे से बहुत से Apps आपको कुछ भी नही देते है, लेकिन हमने गूगल play स्टोर पर इस तरह के Apps को एनालिसिस करके 7 बेस्ट App सर्च किये है जो आपको सच में पैसे देते है और आप भी इन Apps की मदद से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
7 रियल और बेस्ट पैसे कमाने वाले ऐप्स 2024. 7 Real and Best Application to Earn Money Online
इस आर्टिकल में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने वाले सात सबसे अच्छे Apps के बारे में बताया जा रहा है और आप इनमे से किसी भी App को डाउनलोड करके पैसे कमा सकते है। इस आर्टिकल में बताये जा रहे सभी Apps हमारे द्वारा यूज़ किये गये है और उसके बाद ही हम आपके लिए इन Apps को लेकर आये है। सभी बेस्ट Apps के बारे में नीचे बताया जा रहा है
Google Pay (Tez)
ऑनलाइन पैसे कमाने की लिस्ट में गूगल का यह App सबसे पहले नंबर पर है। अगर आप ऑनलाइन पैसे सेंड करते है तो आप इस App के बारे में जानते होगे। इस App से ऑनलाइन transaction करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है। यह Gpay App काफी सिंपल और अच्छा है। Google Pay (Tez) आपको हर transaction पर कैशबैक देता है और आपको मिलने वाला यह कैशबैक सीधे आपके बैंक खाते में जोड़ दिया जाता है। Google Pay (Tez) की यूजर रेटिंग 4.5 और अभी तक इसके 100,000,000+ डाउनलोड हो चुके है।
Google Pay App से पैसे कैसे कमाते है ?
- Google Pay App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस App को गूगल play स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको इस App पर अपना अकाउंट बनाना होगा और इसके बाद आपको अपने किसी फ्रेंड या family मेम्बर को पैसे सेंड करने होगे, जिनपर आपको कैशबैक मिलेगा।
- इसके अलावा आप Google Pay App को शेयर करके भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको मेन मीनू में जाकर Refer App के आप्शन में जाना होगा और अपना Referral code शेयर करना होगा और इस तरह भी आप Google Pay App से पैसे कमा सकते है।
- Google Pay App पर आप अपने रिचार्ज, बिल पेमेंट या अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करके भी पैसे कमा सकते हो।
PhonePe App
यह App भी काफी अच्छा App है और जो Google Pay की तरह ही काम करता है। PhonePe अपने यूजर को हर transaction पर कैशबैक देता है जिससे आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते है। इस App पर अपने किसी भी तरह के ऑनलाइन transaction कर सकते है और कैशबैक जीत सकते है। गूगल play स्टोर पर PhonePe App को 4.5 की रेटिंग मिली हुई है और अभी तक इस PhonePe के 100,000,000+ डाउनलोड हो चुके है। अगर आप इस App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये लिंक से इस App को डाउनलोड कर सकते है।
PhonePe से पैसे कैसे कमा सकते है ?
- PhonePe से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में इस App को डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको इस App पर अपना अकाउंट बनाना होगा और इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने किसी फ्रेंड को पैसे सेंड करने होगे। पैसे सेंड करते ही PhonePe की तरफ से आपको कैशबैक दे दिया जायेगा।
- इसके अलावा आप अपने फ्रेंड्स के साथ इस PhonePe App को शेयर कर सकते है जिससे आप और भी ज्यादा पैसे कमा सकते है।
- PhonePe App की मदद से आप अपने रिचार्ज, bill पेमेंट भी कर सकते है और जिससे आप और भी ज्यादा पैसे कमा सकते है।
Google Opinion Rewards App
यह Google Opinion Rewards भी गूगल का ही एक App है जो यूजर को सर्वे के लिए काफी अच्छे पैसे देता है। इस Google Opinion Rewards पर आपके App पर आये हुए सर्वे में पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देना होता है। यह गूगल का काफी भरोसेमंद और अच्छा एप्लीकेशन है। Google Opinion Rewards की गूगल play स्टोर पर यूजर रेटिंग 4.0 मिली हुई है और अभी तक इस App के 10,000,000+ डाउनलोड हो चुके है। अगर आप इस App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप इस नीचे दिये गये डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके इस App को डाउनलोड कर सकते है।
Google Opinion Rewards एप्प से पैसे कैसे कमाए?
- Google Opinion Rewards से पैसे कमाने के लिए आपको बस इस App को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करना है।
- इसके बाद आपको इसको open करके पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा।
- सभी जानकारी को भरने के बाद आपको सर्वे आने का वेट करना होगा।
- सर्वे आने के बाद आपको उसमे पूछे गये सवाल का जबाब देना होगा और जैसे ही आप उस सर्वे को सबमिट करेगे आपको कैशबैक मिल जायेगा।
- इस App से कमाए हुए पैसे का उपयोग आप पेड एप्प या गेम खरीदने में या फिर किसी अन्य App को खरीदने में कर सकते है।
Roz Dhan App
Roz Dhan App ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यह App काफी फेमस है और इस App के बहुत से एक्टिव यूजर है जो इस App से रेगुलर पैसे कमाते है। Roz Dhan App को मुख्य रूप से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ही बनाया गया है। Roz Dhan App में टॉप ranked यूजर 40,000 रुपये तक कमा चुका है। इस App की गूगल play स्टोर पर यूजर रेटिंग 4.3 है और अभी तक इस App के 5,000,000+ से अधिक डाउनलोड हो चुके है। अगर आप इस App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये डाउनलोड लिंक से इस App को डाउनलोड कर सकते है।
Roz Dhan App से पैसे कैसे कमाते है?
- Roz Dhan App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस App को अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल करना होगा और इसके बाद इसमें आपको अपना अकाउंट बनाना होगा।
- जैसे ही आप इस App पर लॉग इन करेगे तो आपको लॉग इन के ही 25 रुपये मिल जायेगे।
- अगर आप इस Roz Dhan App से और पैसे कमाना चाहते ही तो आप अपने फ्रेंड्स को अपना Invite code सेंड कर उनको भी इस App को डाउनलोड करवा सकते है, जिससे आपको और कैशबैक मिलेगा।
- अगर आप Roz Dhan App पर न्यूज़ पढ़ते है तब भी आपको पैसे मिलते है।
- इसके अलावा आप इस App पर गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है।
- आपके द्वारा कमाए हुए रुपये को आप अपने बैंक अकाउंट या Paytm में ट्रांसफर कर सकते हो।
Pocket Money App
अगर आप और भी ज्यादा ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो आप इस Pocket Money App के द्वारा भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते है। Pocket Money App पर आप daily 200 से 300 रूपये तक कमा सकते है। गूगल play स्टोर पर Pocket Money App की यूजर रेटिंग 4.2 है और अभी तक इस App के 5,000,000+ डाउनलोड हो चुके है। अगर आप इस App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप गूगल play स्टोर से इस App को डाउनलोड कर सकते है।
Pocket Money App से पैसा कैसे कमाते है?
- Pocket Money App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस App को अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल करना होगा और इसके बाद इसमें आपको अपना अकाउंट बनाना होगा।
- इस App को open करने पर आपको इस App में कुछ Apps को अपने फ़ोन में डाउनलोड करने को कहा जायेगा जिससे आपको पैसे मिलेगे।
- अब आपको इन Apps को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा और इस तरह आप इस अगर आप इस Roz Dhan App से काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।
- अगर आप इस App से और ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो आप अपने फ्रेंड्स को अपना Invite code सेंड कर उनको भी इस App को डाउनलोड करवा सकते है, जिससे आप और भी ज्यादा पैसे कमा सकते है।
- इस Pocket Money App पर पैसे कमाने के लिए आप टास्क को भी कम्पलीट कर सकते है जिससे आपको और ज्यादा पैसे मिलेगे।
- Pocket Money App पर कमाए हुए पैसे से आप अपने फ़ोन का रिचार्ज भी कर सकते है या फिर आप इन पैसों को paytm में भी ट्रांसफर कर सकते है।
Get Wallet Cash & Recharge
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Get Wallet Cash & Recharge भी काफी अच्छा App है जो अपने यूजर को काफी अच्छा कैशबैक देता है। Get Wallet Cash & Recharge द्वारा कमाये गये पैसे से आप अपना रिचार्ज और अपने बिल पेमेंट भी कर सकते है। गूगल play स्टोर पर इस Get Wallet Cash & Recharge की यूजर रेटिंग 4.4 की है और अभी तक इस App के 10,000,000+ डाउनलोड हो चुके है। अगर आप इस App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप दिए गये लिंक से इस App को डाउनलोड कर सकते है।
Get Wallet Cash & Recharge App से पैसा कैसे कमाए?
- Get Wallet Cash & Recharge से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस एप्प को डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको इस App को open करना होगा और इस App में मिलने वाले टास्क को पूरा करना होगा।
- जैसे ही आप टास्क को पूरा कर लेगे आपको कैशबैक मिल जायेगा। Get Wallet Cash & Recharge पर आप जितने ज्यादा टास्क पूरे करेगे, आपको उतना हो अधिक कैशबैक प्राप्त होगा।
- अगर आप इस App पर और ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो इस App को अपने friend के साथ शेयर करके भी आप पैसे कमा सकते है।
- Get Wallet Cash & Recharge द्वारा अपने कमाए हुए पैसे का उपयोग अपना मोबाइल रिचार्ज या Paytm or Mobikwik wallet में ट्रांसफर कर सकते हो।
One AD App
हमारी इस सूची में यह सबसे आखिरी App है जिससे आप पैसे कमा सकते है। OneAD App पर आपको गेम खेलने के पैसे मिलते है। अगर आप गेम खेलने के शौक़ीन है तो आप इस App को डाउनलोड करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते है। गूगल play स्टोर पर OneAD App की यूजर रेटिंग 4.4 की है और अभी तक इस App के 10,000,000+ डाउनलोड हो चुके है। अगर आप इस App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप दिए गये लिंक से इस App को डाउनलोड कर सकते है।
OneAD App से पैसा कैसे कमाए ?
- OneAD App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस App को डाउनलोड करना होगा और इसको open करना होगा।
- इसके बाद आपको सबसे पहले इस एप्प पर लॉगिन करके अपना अकाउंट बनाना होगा।
- अब आप इस App पर गेम खेल कर काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।
- OneAD App पर आप हर घंटे इनाम जीत सकते है या फिर आप इस App को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते है।
- OneAD App द्वारा अपने कमाए हुए पैसे का उपयोग अपना मोबाइल रिचार्ज या Paytm wallet में ट्रांसफर कर सकते है।
निष्कर्ष
वैसे तो इंटरनेट पर आपको आसानी से paise kamane wala वाले फ्री में मिल जाएंगे लेकिन हमने आपके लिए इंटरनेट पर मौजूद पैसे कमाने वाले 7 सबसे अच्छे मोबाइल एप डाउनलोड करें. Best 7 Application to Earn Money online के बारे में जानकारी प्रदान की है।
यदि आपको इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी अच्छी लगी है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और यदि आपके मन में इन एप से Related कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी सहायता करने में बेहद खुशी होगी।
Wow, your article is very nice and Your article पैसे कमाने वाला ऐप ( रोजाना कमाए 5000 रुपए ) is Very Helpful. i hope the information given in this post will give a lot of information to the users like me will get help. Thank You So Much
Contact our platform ns article to know about blogging and how to earn money.