पर्सनल ब्लॉग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए-Personal blog meaning in Hindi

पर्सनल ब्लॉग बनाने की असली वजह तो पैसे कमाना ही होता है लेकिन इसमें आपको अपने interest का पता होना भी जरूरी होता है की किस बारे मैं लिखे जिससे लोगो को वो पसंद आये और उनको अच्छी knowledge मिले ओर आपके पर्सनल ब्लॉग या website पर अच्छा traffic आये| Personal blog meaning in Hindi और personal Blog से 2024 मैं पैसे कैसे कमाए,  इन सब के बारे मैं आप जानना चाहते है तो यह article आपके लिए बहुत ही ज्यादा helpful होगा ।

Personal blog बनाना और उससे पैसे कमाने के लिए किसी भी प्रकार की qualification या degree की जरूरत नही होती है , इसे कोई भी कर सकता है बस आपको जिस भी niche पर blog बनाना है उस पर आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए और सही जानकारी होनी चाहिए ।

पर्सनल ब्लॉग से पैसे कमाना आसान भी है ओर कठिन भी ,आसान उन लोगो के लिए है जो इस field के बारे में अच्छे से जानकारी ले लेते है ओर step by step आगे बढ़ते जाते है क्योकि इस काम में अचानक से पैसे नही मिल पाते है पैसे मिलने में थोड़ा समय लगता है जिससे कही लोग इसे छोड़ देते है, blog पैसे कमाने में patience का होना बहुत जरूरी है ।

पर्सनल ब्लॉग क्या होता है Personal Blog Meaning in Hindi

Personal blog और अन्य ब्लॉग मैं किसी प्रकार का फर्क नहीं होता है पर्सनल ब्लॉग वह होता है जिसे किसी एक व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है या ब्लॉग्गिंग की यात्रा मैं होने वाले सारे काम एक व्यक्ति द्वारा किये जाते है|

यदि आपको किसी field के बारे में बहुत अच्छी जानकारी है ओर उस field में महारत हासिल है तो आप अपने experience या knowledge को दूसरों के साथ share करना चाहते है तो आप उसे किसी किताब में लिख सकते है या teacher बनकर उसे लोगो को सीखा सकते है, यदि आप चाहते है कि मेरी इस जानकारी को सब पड़े और इससे मुझे अच्छा पैसा मीले तो यहां पर Personal blogging एक अच्छा तरीका हो सकता है।

आप अपनी knowledge ओर experience को एक सही प्रकार से लिख कर blog या website पर डालना ही blogging कहलाता है ।

अधिकतर ब्लॉग पहले पर्सनल ब्लॉग ही होते है जो बाद मैं एक बड़े ब्लॉग के रूप मैं परिवर्तित हो जाते है और जिन्हे एक से अधिक लोगो द्वारा चलाया जाता है|

पर्सनल ब्लॉग कैसे बनाएं

पर्सनल ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले हमें इंटरनेट की बहुत अच्छी नॉलेज होनी चाहिए साथ ही हमारे पास एक बेहतरीन Niche होनी चाहिए जिस पर हम एक बेहतर कंटेंट लिख सके और उसे Google पर रैंक करा सके|

पर्सनल ब्लॉग की शुरुआत करने के लिए निम्न स्टेप्स को समझना होता है-

  1. सबसे पहले आपको लिखने के लिए एक Niche का चयन करना होता है वह Niche किसी भी विषय मैं हो सकती है आपके Equation, Interest, Experience, Ideas किसी से भी Related हो सकती है, प्रयास करे की किसी एक niche पर एक अच्छा Content लिख सकें|
  2. अब आपको इंटरनेट पर एक website बनानी होती है जिसे हम लॉग वेबसाइट कहते हैं, वेबसाइट आप दो प्रकार से बना सकते हैं पहला Blogger से Blogger एक सॉफ्टवेयर या वेबसाइट है जिसमें आप बिना Domain और Hosting खरीदें अपनी वेबसाइट बना सकते हैं क्योकि यह पर आपको Domain और hosting फ्री मैं मिल जाते है| Blogger पर आपको केवल ब्लॉग post लिखने होते है और उनको रैंक करवाना होता है, Blogger मैं आपको किसी प्रकार का खर्च नहीं होता लेकिन इसमें बहुत सी Limitations देखने को मिलती है इसलिए इसका अधिकतर उपयोग नहीं किया जाता|
  3. वेबसाइट बनाने के दूसरे तरीके में आप WordPress से वेबसाइट बना सकते हैं लेकिन इसमें आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ते हैं क्योंकि यहां पर आपको Domain और Hosting फ्री में नहीं मिलता है आपको यह खरीदना होता है Domain और Hosting खरीदने के बाद आपको WordPress सॉफ्टवेयर की मदद से अपनी वेबसाइट बना लेना होता है, WordPress से वेबसाइट बनाने पर हम वेबसाइट को अलग-अलग Look और Design दे सकते है, इलसिए WordPress अधिक उपयोग किया जाता है|
  4. Personal ब्लॉग बनाने के बाद आपको बेहतर और Unique Article लिखने होते हैं और यह आर्टिकल कम से कम 1000 से 1500 शब्दों के होने चाहिए और इन आर्टिकल को इस प्रकार से लिखना होता हैं कि पढ़ने वाले को यह अच्छी जानकारी दे सके या अच्छा User Experience दे सके|
  5. ब्लॉग के शुरुआत मैं आपको 30-40 Unique, High Quality और Index आर्टिकल लिखने होंगे, इन आर्टिकल के रैंक होने के बाद आप Google AdSense या अन्य और AdSense या Affiliate Marketing की मदद से पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं और पैसे कमाने के बारे में हमने नीचे पर्सनल ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए मैं भी बताया है|

पर्सनल ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए 

Meaning of Personal Blog तो आप जान चुके लेकिन यहां पर आपको 6 तरीके बताये गए है जिनसे आप लाख रूपये हर महीने कमा सकते है , personal blog बनाना और उससे पैसे कमाने आपके interest पर depend करता है यहा पर कुछ अच्छे services है जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है –

Google AdSense से

Internet पर आपको बहुत से तरीके मिल जाएंगे जो आपको blog पर ads लगाने के पैसे देते है लेकिन सही ads ओर सही समय पर पैसे देने में google AdSense हमेशा first रहता है ।

आपको पहले कुछ अच्छे article लिखने होते है जिससे लोग आपकी website ओर blog पर लोगआते है और पड़ते है जैसे-जैसे blog पर traffic बढ़ता जाएगा आप कुछ समय बाद आप google AdSense के लिए apply कर सकते है जिससे google आपकी ranking ओर आपकी ब्लॉग की quality को देखकर आपको ads देता है जिसको आप आपकी website या blog पर लगा सकते है।

जिससे लोग आपके personal blog पर आने के बाद ads पर click करते है तो आपको उसके according पैसे मिलते है।

यह भी पड़े > ब्लॉग मैं CPC क्या होती है| 

Affiliate marketing से-

Affiliate marketing बहुत ही आसान होती है जिसमे आपको ज्यादा कुछ नही बस कुछ links को अपनी website या blog पर लगाना होता है लोग आकर उस link पर click करके कुछ खरीदते है तो उसमें से कुछ commission मिलता है

Popular affiliate marketing sites यहा बतायी गयी है आप join कर सकते है –

Amazon affiliate program

इसमें amazon affiliate को join करना भी एक बेहतरीन ऑप्शन है जहाँ से आप किसी भी product जो आपकी website के niche से match करता हो आप वह उसकी link लगा सकते हो , लोग blog पर आने के बाद यदि link पर click करते है तो आपको कुछ commission मिलता है।

Themes & SEO Services

आप यदि blogging की किसी niche में अच्छे से grove करते है तो बहुत से लोग जानना चाहेंगे आप SEO(search engine optimization ) के लिए किस प्रकार से काम करते है और theme कैसे ओर कोनसी लगाते है, आप theme ओर SEO company से उनका affiliate program join करके लोगो को recommend कर सकते है, अच्छी income generate कर सकते है ।

Hosting affiliate

आप जैसे-जैसे blogging में अच्छे होते जाते है आपको hosting companies के बारे knowledge मिलती जाती है ओर जिस भी company से अपने लिए hosting खरीदते है वो आप viewers को भी recommend कर सकते है और उसमें आपना affiliate link जोड़ सकते है ओर अच्छे पैसे कमा सकते है।

Personal online course बेचकर

यदि आप personal blog से अच्छी income करते है और अच्छी ranking पर आते है तो आप ये चीज़ ओर लोगो को भी सिखा सकते है, आप अपने video lecture बनाकर उसको एक course के रूप में बेच सकते है ।

Online E-BOOK बेचना

बहुत से बड़े blogger या writer अपने experience ओर knowledge को एक E-book का रूप दे देते है और जिसे वह अपनी website या blog पर आसानी से बेच देते है या Amazon ओर Flipkart पर भी बेच सकते है ।

अपना product अपनी ही website पर बेचना एक अच्छा तरीका हो सकता है पेसे कमाने का ।

Advertising से

Google AdSense एक अच्छा उपाय हो सकता है पैसे कमाने का लेकिन, लेकिन यदि आपका blog अधिक popular है और अच्छी ranking में आता है तो कुछ companies होती है जो कि direct advertising करने को देती है ।

इन advertising का आप अच्छा पैसा चार्ज कर सकते है।

Brand से –

यदि आपकी following social media पर अच्छी है तो आपको brands आसानी से मिल जाते है जो कि social media post के लिए बहुत ज्यादा पैसा देते है|

Blogging में सबसे जरूरी बात जो होती है वह patience की होती है अचानक से पैसे मिलने लग जाये ऐसा नही होता है मेहनत करते रहे और patience बनाये रखे, कुछ समय बाद आपको अच्छी income होना start हो जाएगी, बेहतर income लाने ले लिए आपको आपको अपनी niche ओर blog पर अच्छे से काम करना होगा जिससे traffic बढेगा।

पर्सनल ब्लॉग बनाने के फायदेBenefits of Personal Blogging in Hindi

  1. पर्सनल ब्लॉग मैं niche की कोई संख्या नहीं होती इसमें आप एक से अधिक niche  सकते है इसलिए इसे Multiniche ब्लॉग भी कहा जाता है, Multiniche मैं सभी प्रकार की चीजें लिख सकते हैं जैसे Ideas, Equation, Experience, Hobbies आदि इलसिए पर्सनल ब्लॉक का Content बढ़ जाता है और आपको अधिक टॉपिक मिल जाते हैं लिखने के लिए|
  2. पर्सनल ब्लॉग में पैसे कमाने के बहुत से अलग-अलग तरीके होते हैं प्रत्येक Niche का अपना एक पैसे कमाने का तरीका होता है और potential भी इसलिए पर्सनल ब्लॉग से बहुत ही अधिक पैसे भी कमाए जा सकते हैं|
  3. पर्सनल ब्लॉग बनाने में किसी भी प्रकार की लिमिट देखने को नहीं मिलती आप किसी भी Niche पर किसी भी समय अपना एक नया ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और उससे पैसे कमाना भी कमा सकते हैं|
  4. क्योंकि पर्सनल पर एक Multiniche ब्लॉग भी हो सकता होता है इसलिए यहां रीडर्स की संख्या बहुत अधिक होती है और traffic बहुत अधिक मिलता है इसलिए यहां पर कमाई भी बहुत अधिक हो जाती हैं|
  5. यह ब्लॉग किसी भी भाषा में बनाए जा सकते हैं तथा किसी भी देश में को इनको रैंक कराया जा सकता है|

Personal Blog और Professional Blog में क्या अंतर है

Personal Blog– पर्सनल ब्लॉग में बहुत सी Niche पर काम कर सकते है तथा इसे किसी एक व्यक्ति द्वारा भी चलाया जा सकता है, इसमें बहुत सी कैटेगरी होती है और इसमें आप अपने जीवन से जुडी जानकारी Ideas, Tips जैसी बहुत सी चीज़ो के बारे में लिख सकते हैं|

पर्सनल ब्लॉग पैसे कमाने मैं सदैव अव्वल आता है और इसमें बहुत अधिक मात्रा मैं और अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं|

Professional Blog– प्रोफेशनल ब्लॉग किसी कंपनी या इंडस्ट्री द्वारा चलाया जाता है इस ब्लॉग में किसी कंपनी की सर्विस या प्रोडक्ट के बारे में Review दिए जाते हैं या उसकी जानकारी दी जाती है, जिसके कारण इसमें टॉपिक्स की संख्या कम होती है और रीडर्स की संख्या भी कम होती है|

प्रोफेशनल लॉगिंग में हम अधिक पैसा नहीं कमा पाते हैं यह ब्लॉग केवल कम्पनी की Reputation बनाने के लिए होते है Reputation बनने के बाद कम्पनी की सर्विस या प्रोडक्ट बिकने पर कम्पनी को फायदा होता है|


मुझे आशा है कि आपको यह personal blog meaning in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि ऑनलाइन माध्यम में होने वाले सभी कार्यों की जानकारी में सभी को संपूर्ण रूप से दे सकूं ताकि मेरी वेबसाइट पर आने वाले Readers को किसी अन्य वेबसाइट पर ना जाना पड़े और अपना समय बर्बाद ना करना पड़े|

आपके पास इस लेख को लेकर किसी भी प्रकार का कोई संकोच है तो आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं मैं उसका जवाब जरूर दूंगा|

मेरे इस Personal Blog in Hindi जुड़े आर्टिकल से आपको कुछ सीखने को मिला हो या जानने को मिला हो तो इसे Facebook, Instagram, Twitter जैसे सोशल मीडिया एप्स पर शेयर जरूर करें|

अंकित कुमार

लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने की रूचि रखने वाले अंकित कुमार लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। ये वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करतें हैं।

Leave a Comment