फ़ोटो का Background Change करने वाले एप डाउनलोड करें.

Photo Background Change App :- आप सभी ने social media पर कई लोगो के ऐसे फोटो देखे होंगे। जिनके पीछे बहुत शानदार background होता है, और आपके मन में भी अपनी फोटो में वैसा ही बैकग्राउंड लगने की इच्छा होती है। लेकिन आपको यह जानकारी नहीं है कि फ़ोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज किया जाता है। आज के इस इंटरनेट के युग में लगभग सब कुछ आप अपने स्मार्टफोन के द्वारा कर सकते हैं। आप चाहे तो अपने स्मार्टफोन के द्वारा अपने फोटो के बैकग्राउंड को भी change कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।

अब आप सोच रहे होंगे कि photo background change App कौन से है। इंटरनेट पर बहुत सारे photo background change करने वाले App available है। जिन्हें आप डाउनलोड करके आसानी से अपने फोटो के बैकग्राउंड को अपनी According से बदल सकते हैं। अगर आप इन ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।

इस आर्टिकल में हम आपके लिए फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाले एप्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यहां हम आपके लिए Top 5 photo background change Apps के बारे में बतायेगे जिन्हें आप आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

Photo ka Background change karne wala App

फ़ोटो का Background Change करने वाले एप डाउनलोड करें

आज के समय में सोशल मीडिया पर फोटो खींचकर share करना एक आम बात हो गई है। लगभग सभी लोग तरह-तरह फोटो खींच कर social media platforms जैसे facebook, twitter, instagram आदि social media पर पर शेयर करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हमारी फोटो बहुत अच्छी आती है।

लेकिन उसके पीछे का Background अच्छा नहीं होता है। जिस कारण photo देखने में अच्छी नहीं लगती और हम सोचते हैं कि काश हम अपने फोटो का background change कर पाते। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है और आप अपनी फोटो का background हटाकर बदलना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।

इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे Apps की जानकारी दी जाएगी। जिनकी मदद से आप अपने फोटो को edite करके उसमे तरह-तरह के new background Add भी कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

Photo Background Change App

अगर आप अपनी फोटो को एडिट करके फ़ोटो का बैकग्राउंड को चेंज करना चाहते हैं और अपनी फोटो को एक प्रोफेशनल लुक देना चाहते हैं तो हमने आपके लिए आज ऐसे ही एप्लीकेशन के बारे में नीचे बताने जा रहे हैं। इन एप्लिकेशन का उसे करके आप आसनी से अपने फोटो का background change कर पाएंगे। यह Apps कुछ इस प्रकार है-

Photo funia

फ़ोटो का Background Change करने वाले एप डाउनलोड करें.

अगर आप एक बेहतरीन photo background change करने वाले एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं तो यह ऐप आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा। इस App में आप अपने फोटो को edit करके उसके पीछे का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन फोटो एडिट करने के लिए आपको फ्री में बहुत सारे background image मिल जाएंगे। जिनका use करके आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड को बदल सकते हैं।

प्लेस्टोर पर अभी तक इस एप्लीकेशन को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। और users ने इसे 4.7 की रेटिंग दी है। इससे आपको यह पता चली गया होगा कि है यह ऐप कितना pupuler है। अगर आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आप इसे प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर नीचे दिए गए डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें।

Background eraser

फ़ोटो का Background Change करने वाले एप डाउनलोड करें.

किसी भी फोटो का background change करने से ज्यादा मुश्किल उस फोटो के background erase करना होता है। लेकिन अगर आप अपनी फोटो के background remove करना चाहते हैं तो यह एप्लिकेशन सबसे अच्छा बैकग्राउंड रिमूव करने वाला App है। इस App का use करके आप आसानी से अपने फोटो के पीछे का बैकग्राउंड को Remove कर पाएंगे। इस App में आप बैकग्राउंड को ऐड नहीं कर सकते हैं।

लेकिन किसी भी फ़ोटो के बैकग्राउंड को कुछ ही सेकंड में हटा सकते हैं यह बैकग्राउंड हटाने वाला सबसे बेहतरीन ऐप है। जिसे अभी तक 50 मिलियन से भी अधिक यूजर्स के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है, और playstor पर यूजर्स नहीं से 4.6 स्टार की रेटिंग दी है। जिससे यह पता चलता है कि यह कितना बेहतरीन और अच्छा है। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Change background of photo

फ़ोटो का Background Change करने वाले एप डाउनलोड करें.

अगर हम कुछ ही सेकंड में अपनी फोटो की बैकग्राउंड को चेंज करना चाहते हैं वह भी बिना मेहनत के तो यह एप्लीकेशन आपके लिए सबसे best है। इस App की सबसे खास बात यह है कि जब भी आप इसमें किसी भी इमेज को अपलोड करते हैं तो उसका background Automatically change हो जाता है यही कारण है कि से अभी तक 10 मिलियन लोगों के द्वारा फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाले App में इस App को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

इसकी इसी लोकप्रिय के कारण यूजर्स ने प्ले स्टोर पर इससे 4. 6 Star Rating दी है। इसे डाउनलोड करना है आ जाना आप चाहे तो मुझे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।

Face App

फ़ोटो का Background Change करने वाले एप डाउनलोड करें.

Face App के बारे में तो आप सभी ने जरूर सुना होगा और आप जानते ही है कि यह एक ऐसे app है जिसमे आप अपनी फोटो अपलोड करके अपना face बूढ़ा बना सकते हैं। लेकिन बहुत कम लोग है जो इसके बैंकग्राउंड चेंज करने के feature के बारे में जानते है। जी हाँ आप सही समझ रहे है इस App की मदद से आप अपनी फोटो का बैंकग्राउंड बदलकर उसे एक professional look दे सकते हैं।

यह इतना पॉपुलर app है। जिससे प्लेस्टोर से 100 मिलियन से बहुत ज्यादा लोगो के द्वारा डाऊनलोड किया गया। इसके Amazing फीचर्स के कारण यूज़र्स ने प्लेस्टोर पर इससे 4.6 star rating दी है। अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करके इस ऐप के कमाल के fetuers का लाभ लेना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए link पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर पाएंगे।

Teleport : photo editor

यह एक सबसे अच्छा और फ्री फोटो का बैकग्राउंड बदलने वाला ऐप है। इसे use करना बहुत ही आसान है। आप आसानी से इसे अपने स्मार्टफोन में install करके use कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको बैकग्राउंड चेंज करने के साथ-साथ ही बहुत सारे feature मिलेंगे जैसे- आप इसमें आप अपने फोटो के स्क्रीन को गोरा कर सकते हैं, फोटी के बैकग्राउंड को bler कर सकते हैं, गैलरी में मौजूद किसी भी बैकग्राउंड को अपनी फोटो में ऐड कर सकते हैं।

यही कारण है कि इसे प्ले स्टोर से अभी तक 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों के द्वारा Download किया जा चुका है। इन्हीं कमाल के fetures के कारण यूज़र्स ने इससे 4.2 स्टार की रेटिंग दी है इससे आप समझ गए होंगे कि यह कितना पॉपुलर है।

निष्कर्ष

ऊपर हमने आपको जितनी भी फोटो का बैकग्राउंड बदलने वाले ऐप के बारे में बताया है यह सभी फ्री और इस्तेमाल करने में बेहद आसान है इन एप्लीकेशन का यूज करके आप अपनी फोटो को एक attractive look देकर उसे बहुत ही अच्छा बना सकते हैं। अगर आपको आज का हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Most Read

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Leave a Comment