स्कैन करने वाले एप डाउनलोड करेँ?. Top Scanner App Download

स्कैन करने वाले एप डाऊनलोड करें? :- अगर आप office work करते हैं या फिर आप student हैं तो आपको अपने Document Scan करने की कई बार आवश्यकता पड़ती होगी। ऐसे में लोगों को ज्यादातर Scan karne wale App की तलाश रहती है लेकिन सबसे अच्छा स्कैन करने वाला ऐप कौन सा है? यह Information हर किसी को नहीं है। अगर आप गूगल प्ले स्टोर या फिर internet पर जाकर डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए सबसे बढ़िया स्कैन करने वाला मोबाइल ऐप search करेंगे तो आपको ढेर सारे आप मिल जाएंगे।

जिस कारण हमें यह सुनिश्चित करना बहुत ही मुश्किल होता है की सबसे Best App कौन सा है। यदि आप जानना चाहते हैं कि बेस्ट स्कैन करने वाला ऐप कौन सा है? तो आप हमारे Post को पूरा पढ़ें इस Article के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि सबसे अच्छे scanner app कौन से है? आज हम आपको Top Scanner App For Mobile के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लोगों के द्वारा सबसे ज्यादा like & Download किया गया है।

स्कैन करने वाले ऐप डाउनलोड करें.Top Scanner App Download

स्कैन करने वाले एप डाउनलोड करेँ

ज्यादातर लोग अपनी Document file को स्कैन करने के लिए कैमस्कैनर ऐप का यूज करते हैं लेकिन इस Application के ban होने के बाद से कैमस्कैनर ऐप यूज करने वाले हो किसी ऐसे एप्लीकेशन की तलाश है जिसमें उन्हें कैमस्कैनर जैसे Features मिले। लेकिन ज्यादातर स्कैन करने वाले ऐप में Normal Features ही होते हैं।

लेकिन अभी भी कुछ ऐसे एप्लीकेशन है जिनमें बहुत Amazing Features दिए गए हैं जिनका use आप फ्री में कर सकते हैं अगर आप उन scanner app 2024 के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं कि टॉप फ्री स्कैन करने वाला ऐप कौन से हैं? जिनके बारे में हम आपको विस्तार से नीचे बताने जा रहे हैं इन एप्लीकेशंस को आप एकदम फ्री में डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं।

Adobe Scan

स्कैन करने वाले एप डाउनलोड करेँ?. Top Scanner App Download

यह एक बहुत ही जबरदस्त फीचर्स वाले Scanner App में से एक है जिसमें आपको वह सारे feature मिलेंगे जो आपको अन्य स्कैनर एप में देखने को नहीं मिलेंगे। Adobe Scan App का use करके आप अपने Document file, Notes, I’D Card को आसानी से स्कैन कर सकते हैं। यह App किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट या दस्तावेज को आसानी से Sacn कर सकता है।

अच्छी बात यह है कि है एप्लीकेशन Automatic दस्तावेज के प्रकार को पहचान सकता है और Carefully उस दस्तावेज को स्कैन करके High quality Image तैयार कर सकता है। इसमें इतनी Amazing Features दिए गए हैं की user’s ने इसे 4.7 की Amazing Rating दी है और इससे अभी तक करोड़ो लोगों के द्वारा Download किया जा चुका है।

आपको भी एक बार इसे अपने स्मार्टफोन में Download करके अपने डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए जरूर use करना चाहिए। यदि आप एप्लीकेशन को अपने smartphone में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसे एकदम फ्री में Playstore पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Microsoft Office Lens

स्कैन करने वाले एप डाउनलोड करेँ?. Top Scanner App Download

यह आज के समय में सबसे लोकप्रिय स्कैन करने वाला ऐप है जिसे लगभग 100 millones से भी ज्यादा लोग use कर रहे हैं इस ऐप में CumScanner जैसे ही Powerful features शामिल है जो  किसी भी तरह की डॉक्यूमेंट या डॉक्यूमेंट फाइल नोट्स आदि को Scan कर सकता है यह न केवल एक डॉक्युमेंट स्कैनर है बल्कि इस की help से आप दस्तावेजों word या फिर Power pointe में Export भी कर सकते हैं।

साथ ही इसमें ऑटोएज क्रॉपिंग, ओसीआर, आईडी कार्ड स्कैनिंग जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी। इस App में मिलने वाली सुविधाओं की वजह से users ने इसे 4.8 की सेटिंग प्रदान की है। इससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना Osm features वाला ऐप है यदि आप इसे Download करना चाहते हैं तो आप प्ले स्टोर या फिर हमारी वेबसाइट पर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

SwiftScan

स्कैन करने वाले एप डाउनलोड करेँ?. Top Scanner App Download

अगर आपको किसी अच्छे स्कैन करने वाले ऐप की तलाश है तो आपको एक बार इस एप्लीकेशन को जरूर यूज करना चाहिए यह दस्तावेजों को स्कैन करने तथा पीडीएफ फाइलों के बनाने के लिए यूज़ किया जाने वाला सबसे फेमस और पॉपुलर ऐप है। गूगल प्ले स्टोर पर यह एकमात्र ऐसा एप्लीकेशन है जो कैमस्कैनर की टक्कर का है। SwiftScan App यू आर कोड आईडी कार्ड तथा अन्य दस्तावेजों को बिना किसी समस्या के स्कैन कर सकता है।

इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि यह ऑटोग्राफ फंक्शनैलिटी से लैस है जो कैमस्कैनर ऐप की तरह ही है। इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं प्ले स्टोर पर इसे 4.4 स्टार की रेटिंग दी गई है और अभी तक इसे 10 मिलियन से ज्यादा लोग अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करते हैं।

Note Bloc

स्कैन करने वाले एप डाउनलोड करेँ?. Top Scanner App Download

यदि आपको किसी ऐसे ऐप की तलाश है जिसमें आपको कैमस्कैनर के सारे option मिले तो आपको NoteBloc App  को एक बार जरूर Try करना चाहिए इस ऐप में आप Different तरह के डॉक्यूमेंट स्कैन करके हाई क्वालिटी इमेज तैयार कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन डॉक्यूमेंट एडिटिंग , क्लाउड इंटीग्रेशन, बैच स्कैनिंग, ओसीआर सपोर्ट करता है।

इस Application की सबसे खास बात यह है कि जब आप इस App का use करके किसी भी Document को स्कैन करेंगे तो यह ऐप कोई भी Watermark नहीं देता है। इसी वजह से इसे Playstore पर अभी तक लाखों लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसके इन्हीं बेहतरीन features के कारण इसे 4.6 star Rating प्राप्त हो जो स्कैन करने वाली ऐप में सबसे लोकप्रिय और पॉपुलर ऐप है। जिसे आप एकदम मुफ्त में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Download करके यूज कर सकते हैं।

Scanner App to PDF

स्कैन करने वाले एप डाउनलोड करेँ?. Top Scanner App Download

Scanner App to PDF एक बहुत ही विश्वसनीय स्कैन करने वाले ऐप में से एक है जो स्कैन किए गए Documents की पीडीएफ फाइल बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है। इसमें इतने बेहतरीन और शानदार सुविधाएं दी गई हैं कि यह सबसे अच्छे Scanner ऑप्शन में से एक है। इस ऐप का यूज करके आप एक साथ 3 इमेज ले सकते हैं और उन सभी को Scan कर सकते हैं।

इसमें कई सारे Features भी उपलब्ध कराए गए हैं जो इमेज को एक अलग look प्रदान करने में मदद प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त की है ओसीआर भी सपोर्ट करता है। इस App को प्ले स्टोर पर 4.6 की रेटिंग मिली हुई है और इसे कई लाख एंड्राइड यूजेस अपनी डॉक्यूमेंट को स्कैन करने और PDF बनाने के लिए यूज करते हैं। जिसे आप एकदम free Playstore या फिर नीचे वेबसाइट पर दिए गए लिंक से अपने Smartphone में डाउनलोड कर सकते हैं।

Clear App

स्कैन करने वाले एप डाउनलोड करेँ?. Top Scanner App Download

Clear App फ़ोटो को scan करने के लिए काफी अच्छा एप है, इस एप की अच्छी बात यह है कि आप इस एप का use करके फ़ोटो को स्कैन करने के साथ – साथ PDF File बनाने के लिए ओर सकते हैं। जो कि इस एप का काफी एडवांस फीचर हैं। अगर इस एप की लोकप्रियता की बात करे तो 15 जून 2016 को इसे गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया था। यह प्ले स्टोर पर 4.7 की रेटिंग पर मौजूद है और 10 मिलियन से भी ज्यादा मोबाइल यूजर इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड लरा चुके हैं। अगर आप भी इसे डाउनलोड करना चाहते है तो आप बना समय गवाएं नींचे दिए गए डाउनलोड लिंक से क्लिक करके इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष

अब आप जान गए होंगे कि सबसे अच्छा scanner app सा है? ऊपर बताए गए Apps को आप बिना किसी परेशानी के Free में अपने एंड्राइड डिवाइस में Download कर सकते हैं यदि आपके मन में इन App से संबंधित कोई भी Question है तो आप हमें comments करके जरूर बताएं। इसके अलावा आप से request है कि हमारे इस Article को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी सबसे अच्छे स्कैन करने वाले ऐप की Information प्राप्त हो सके।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Comments (3)

Leave a Comment