स्वागत है आप सभी का samajikyojana.in वेबसाइट मे और आज हम लोग आपको SSC क्या है, SSC Full Form, SSC का Full Form आदि जैसे सवालो का जवाब आपको पूरे विस्तार मे देने वाले हैं।
आप मे से बहुत सारे लोग SSC के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते होगे क्योकि वह लोग जो इसके बारे में नहीं जानते हैं वह काफी पिछड़े गाव, एरिया आदि से आते होगे।
क्योकि गाँव मे इन सब चीजों के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है और इस वजह से ही वहा का युवा पीछे रह जाता है लेकिन अब फिकर की कोई बात नहीं है क्योकि हम ने यह वेबसाइट इस लिए ही बनाई है कि हम अपने देश के लोगो तक एजुकेशन की जानकारी पहुंचा सके और उनका भविष्य सुधारने मे मदद कर सके।
यह एक फ्री संस्थान है जहा पर हम सभी तरह की जानकारी निशुल्क देते हैं और आपसे एक रुपए भी नहीं लिया जाता है।
तो अब हम वापिस टॉपिक पर बात कर लेते हैं कि आखिर SSC क्या होता है क्योकि आप लोग अक्सर इसके बारे में सुनते रहते ही होगे।
SSC क्या है?
SSC एक ऐसी संस्था है जो कि Government के लिए कर्मचारियों का सिलेक्शन करती है और इसकी स्थापना सन् 1977 में हुई थी।
यह एक तरह से एक community है जो कि Group A और Group B मे होने वाले सिलेक्शन के लिए कैंडिडेट को चुनती है।
आप मे से लगभग सभी का सपना होगा कि आप भी कोई सरकारी नौकरी करे तो यह SSC विभाग आपका सपना पूरा कर सकता है।
इसके लिए बस आपको SSC की परीक्षा पूरी करनी होगी और अगर आप यह परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी कर लेते हैं तो फिर आपका सपना असानी से पूरा हो सकता है सरकारी नौकरी पाने का।
SSC का Full Form क्या है?
SSC की फूल फ़ॉर्म होती है Staff Selection Commission यानी कि कर्मचारी चयन आयोग।
अब मुझे उम्मीद है कि आप इसके बारे में पूरे विस्तार से समझ गए होगे क्योकि इसके नाम से ही पता चल जाता है कि इसका क्या काम होता है।
SSC मे जॉब कैसे लगती है?
यह सवाल आपके दिमाग मे ज़रूर आता होगा क्योकि आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो अब मे आपको इसकी जानकारी दे देता हूं।
जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं कि यह एक community है जो Jobs के लिए Candidates का सिलेक्शन करती है।
इसके अन्दर काफी सारे वर्ग की जॉब होती है मतलब कि यह अलग – अलग सरकारी पदो पर कैंडिडेट का सिलेक्शन कराती है।
जिसमे आप अपने वर्ग या योग्यता के अनुसार सरकारी जॉब की तैयारी कर सकते हैं।
यह SSC के निम्न वर्ग होते हैं।
SSC के वर्गो की जानकारी
- CHSL (Combined Higher Secondary Level)
- CGL (Combined Graduate Level)
- CAPF (Center Armed Police Force)
- JHT (Junior Hindi Translator)
- JE (Junior Engineer)
- Stenography e.t.c.
CGL (Combined Graduate Level)
CGL यह SSC का सबसे उत्तम वर्ग है और इसको करने के लिए आपके पास कोई डिग्री होना ज़रूरी होता है और फिर इसकी परीक्षा पास करने के बाद आप अधिकारी बन सकते हो मतलब कि आप सरकारी पद में सबसे ऊंचा स्थान इस वर्ग से हासिल कर सकते हो जैसे कि आयकर अधिकारी, बैंक अधिकारी आदि।
जैसा कि यह सबसे उत्तम नौकरी आपको देता है वैसे ही इसमे competition भी बहुत ज़्यादा होता है और इसकी परीक्षा बहुत Hard आती है।
योग्यता – कोई भी एक डिग्री होनी चाहिए पद से संबंधित।
CHSL (Combined Higher Secondary Level)
यह CGL के बाद का दूसरे नंबर पर आने वाला पद होता है क्योकि CGL मे तो आप बड़े अधिकारी बनते हैं लेकिन इसके अन्दर आप लोग क्लर्क, मैनेजर आदि के पदो पर अपनी जॉब लगा सकते हैं।
इसे करने के लिए मतलब कि CHSL की परीक्षा देने के लिए आपके पास कम से कम 12th की Qualifications होना ज़रूरी है।
माना कि आपको बैंक में क्लर्क की जॉब चाहिए तो आप को CHSL की परीक्षा पास करनी होगी और 12th मे आपके पास कॉमर्स साइड होनी चाहिए।
योग्यता – 12th की Qualifications
CAPF (Center Armed Police Force)
इसके नाम CAPF से ही क्लियर हो जाता है कि यह क्या है यह उन के लिए होता है जो लोग सरकारी पुलिस, आर्मी आदि में जाना चाहते हैं।
अगर आप लोगो का सपना गवर्नमेंट पुलिस में जाना है तो आपको CAPF का कॉम्पिटिशन पेपर क्लियर करना होगा तभी आप पुलिस बन सकते हैं।
इस पेपर को देने के लिए भी आपके पास कम से कम 12th की Qualifications होनी चाहिए और जैसा कि आप जानते ही होगे कि इसमे Physical Fitness की भी बहुत ज़रूरत होती है।
योग्यता – 12th की Qualifications
JHT (Junior Hindi Translator)
JHT के अंदर आप हिन्दी अनुवादक (Hindi Translator) बन सकते हैं यानी कि आपको Hindi Translate का पद मिल जाएगा।
इसके लिए भी आपके पास 12th की डिग्री होनी चाहिए और इसके अलावा आपकी Hindi और English दोनों ही भाषा बहुत बढ़िया होनी चाहिए यानी कि आप इन्हें असानी से Translate कर ले।
योग्यता – 12th Qualifications
JE (Junior Engineer)
नाम से ही आप समझ गए होगे कि यह क्या है यह जूनियर इंजीनियर का वर्ग है इसमे आप जूनियर इंजीनियर बन सकते हैं।
इसको करने के लिए भी आपके पास 12th की Qualifications होनी चाहिए लेकिन 12th मे आपके पास PCM (Physics, Chemistry और Maths) होनी चाहिए यानी कि आप Science साइड के स्टूडेंट्स होने चाहिए।
तो अगर आपका सपना इंजीनियर बनना है तो आप इस वर्ग की तैयारी कर सकते हैं।
योग्यता – 12th With Science Side
इसके अलावा और भी बहुत सारे वर्ग होते हैं SSC के अंदर लेकिन मुख्य यही होते हैं।
SSC की तैयारी कैसे करे?
अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि कैसे आप SSC की तैयारी कर सकते हैं? तो मे आपको बता देना चाहता हू कुछ टिप्स।
सबसे पहले आप अपनी Qualifications और क्षमता के बारे में जाने फिर इनमे से कोई एक वर्ग चुने और उसकी तैयारी में जुट जाए।
ज़रूरी नहीं कि आप इसके अन्दर सबसे बढ़िया वर्ग ही चुने क्योकि हो सकता है आप उसका Competition ना झेल पाए तो अपनी स्किल के हिसाब से ही वर्ग का सिलेक्शन करे।
इस के बाद आप कोई कोचिंग सेंटर जॉइन कर सकते हैं लेकिन अगर आपके घर की निजी कंडिशन सही नहीं है तो आप YouTube का इस्तेमाल कर सकते हैं।
YouTube पर बहुत सारे Channels है जो SSC की तैयारी करवाते है तो वहा से आप अपनी तैयारी कर सकते हैं।
इस के अलावा आप को तैयारी की बुक्स भी खरीदनी होगी जो कि आप किसी ऑफलाइन स्टोर या फिर Amazon से खरीद सकते हैं।
बुक्स खरीदने के बाद आप दिन में कम से कम 3 घंटे पढ़े और आपकी तैयारी पूरे कम से कम 6 महीने तक चलनी चाहिए तब जाकर के आप SSC के कॉम्पिटिशन पेपर को पास कर सकते हैं।
SSC का पेपर कैसा होता है?
यह पेपर Hindi, English, General Knowledge और Specific Subject का आता है और इसका Competition काफी हार्ड होता है।
यह टिक मार्क का पैटर्न पेपर हुआ करता है और इसमे इसमे Negative Marking भी होती है यानी कि गलत उत्तर देने पर आपके नंबर भी कटते हैं तो आपको जो सवाल आता है वही करे।
इसमे अंदाज़ा बिल्कुल भी नहीं चलता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी तो अगर आपको यह अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर ज़रूर करे।
इस के अलावा और कुछ अच्छी गाइड।