मोबाइल एप लॉक करने वाले एप डाउनलोड करें. Top 10 Apps lockers App For Android

Top 10 Apps lockers App Android :– हम आज एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां हर कोई स्मार्टफोन का use कर रहा है। आज लगभग सभी लोगों की personal infromation स्मार्टफोन में ही होती है। स्मार्टफोन में ऐसे बहुत से एप्लीकेशन होते हैं। हमारा पर्सनल डाटा स्टोर होता है जिसे हम नहीं चाहते कि कोई भी देखे या फिर उसका गलत इस्तेमाल करें। लेकिन फिर भी कई बार ऐसा होता है कि हम अपना फोन किसी भी व्यक्ति को चलाने के लिए दे देते हैं और वह हमारे फोन में मौजूद डाटा को देख लेता है।

ऐसे में हमें अपने स्मार्टफोन के App को lock लगाकर secure कर लेना चाहिए। अगर आपके पास भी एंड्रॉयड फोन है और आप अपने फोन में security लगाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है कि इस आर्टिकल में हम आपके साथ Top 10 Apps lockers App For Android के बारे में जानकारी साझा करने वाले हैं इसलिए आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक लास्ट तक अवश्य पढ़ें।

Apps lockers App For Android

मोबाइल एप लॉक करने वाले एप डाउनलोड करें

यदि आप अपने फोन में मौजूद App में सिक्योरिटी लगाना चाहते हैं तो आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन आसानी से मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप अपने फोन में मौजूद एप्लीकेशन को lock करके अपने पर्सनल डाटा को सिक्योर कर सकते हैं।लेकिन इनमें से बहुत से एप्लीकेशन fake होते हैं जो सही से काम नहीं करते हैं और इनकी security भी ज्यादा powerful नहीं होती है।

इसलिए हम आपके लिए इस आर्टिकल में सबसे बेहतरीन Apps lockers App For Android लेकर आए हैं जो एक दम फ्री और इस्तेमाल करने में बेहद आसान है इन Application का उपयोग करके आप अपने फोन के किसी भी एप्लीकेशन को आसानी से lock कर सकते हैं अगर आप इन App के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बनी रहे। चलिए शुरू करते हैं-

Top 10 Apps lockers App For Android

यदि आप इंटरनेट पर search करेंगे ऐप लॉक करने वाला ऐप तो आपके लिए बहुत सारे App मिल जाएंगे लेकिन सवाल यह आता है कि इनमें से सबसे अच्छा App कौन सा है जिसका use करके आप अपने फोन के पर्सनल डाटा को सेफ कर सकते हैं। तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब हम आपके लिए एंड्रॉयड फोन के ऐप को लॉक करने वाले कुछ खास एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

Easy Applock and Hide video/ pictures

मोबाइल एप लॉक करने वाले एप डाउनलोड करें. Top 10 Apps lockers App For Android

अगर आपको भी अपने मोबाइल में उपलब्ध सभी एप्लिकेशन को secure करने के लिए किसी एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं तो यह App आपके लिए best है। अगर आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं तो आपके लिए इसमें 15 जीबी तक का फ्री स्टोरेज मिल जाएगा जिसमें आप अपने फोन में मौजूद सभी personal Data और App को आसानी से सिक्योर कर सकते हैं।

इस App को अभी तक प्ले स्टोर पर लाखों लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है प्ले स्टोर पर लोगों ने इसे 4.4 की अच्छी रेटिंग प्राप्त है। अगर आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर click करे।

App lock

मोबाइल एप लॉक करने वाले एप डाउनलोड करें. Top 10 Apps lockers App For Android

यह एक फ्री Application है जिसे आप आसानी से playstore पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं। इससे अभी तक 10 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस App की मदद से आप अपने फोन में मौजूद सभी personal Data जैसे वीडियो फोटो डाक्यूमेंट्स आदि को आसानी से hide कर सकते हैं।

इसके अलावा इस App में आपको अन्य application को लॉक करने की भी सुविधा मिल जाएगी। जिसकी मदद से आप अपने सोशल मीडिया App जैसे Facebook, instagram, आदि को आसानी से lock कर सकते हैं। इसके इन्ही कमल के फीचर्स के कारण यूजर्स ने पैसे प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग दी है। यदि आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।

Finger security

मोबाइल एप लॉक करने वाले एप डाउनलोड करें. Top 10 Apps lockers App For Android

यह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए सबसे बेहतरीन ऐप लॉक करने वाला एप्लीकेशन है। यह आपके लिए एकदम free में प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। इसमें आप अपने फोन के सभी एप्लीकेशन और डाटा को पैटर्न लॉक और पासवर्ड लॉक की मदद से आसानी से लॉक कर सकते हैं। जितना आसान इस एप्लीकेशन का use करना है उतने ही कमाल के इसमें आपको फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

इसके अलावा आपको इसमें fingerprint lock का भी ऑप्शन मिल जाएगा अगर बात करें इस app की पापुलैरिटी की तो अभी तक इसे हजारों नहीं बल्कि लाखों लोगों के द्वारा Download किया गया है इसकी इसी popularity के कारण लोगों ने प्ले स्टोर पर इसे 4.0 स्टार की रेटिंग दी है।

यदि आप इस कमाल के app को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करने का सोच रहे हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें इस Application को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।

Applock smart mobile tool

मोबाइल एप लॉक करने वाले एप डाउनलोड करें. Top 10 Apps lockers App For Android

अगर आप किसी ऐसे App की तलाश कर रहे हैं जिसका use करना बेहद आसान हो तथा जिसमें आपको काफी अच्छे features मिले तो Applock smart mobile Tool आपके लिए बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन का use करके आप अपने स्मार्टफोन में हाई सिक्योरिटी लगा सकते हैं।

जिसके बाद आपके स्मार्टफोन का डाटा सिक्योर रहेगा। अगर आप इस App के फीचर्स का use करके अपने फोन को secure करना चाहते हैं तो आप इसे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते हैं और अगर आप चाहे तो आप इसे playstore से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

प्लेस्टोर पर भी इस App को अभी तक 10 मिलियन से भी अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। और लाखों लोग आज भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपने फोन को सिक्योर रखने के लिए करते है। इसे 4.5 स्टार की रेटिंग भी प्राप्त है इससे आप समझ चुके होंगे कि यह कितने कमाल का एप्लीकेशन है।

Applock Fingerprint

मोबाइल एप लॉक करने वाले एप डाउनलोड करें. Top 10 Apps lockers App For Android

हमारी top Applock list में तीसरे नंबर पर आने वाला यह है। सबसे अच्छा Apps lock करने का App है जो एकदम फ्री है। इस App में भी आप वीडियो ऑडियो फोटो डॉक्यूमेंट अधिक को हाइड कर के लाभ लगा सकते हैं तथा अन्य सभी एप्लीकेशन पर Pattern,pin, fingerprint लॉक आसानी से लगा सकते हैं।

इसलिए अभी तक 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों के द्वारा इंस्टॉल किया जा चुका है और प्ले स्टोर पर यूजर्स ने इसे 4.3 स्टार की रेटिंग दिए इसे आप इस यह अंदाजा लगा ही सकते हैं कि यह एक कितने पॉपुलर और अच्छा है अगर आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर के अपने फोन के पर्सनल डाटा को सिक्योर करना चाहते हैं तो नीचे उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।

Applock master

मोबाइल एप लॉक करने वाले एप डाउनलोड करें. Top 10 Apps lockers App For Android

यह एक फ्री App है उसका use करके आप आसानी से अपने फोन को password or Patten की मदद से लॉक कर सकते हैं। इसमें आपके लिए कई तरह तरह के features से मिल जाएंगे जिनमें से एक फीचर का वॉलपेपर भी है इसमें आप कई तरह के पासवर्ड और partten के वॉलपेपर use कर सकते हैं जो इस App को और भी Attractive बनाता है।

अगर बात करें इसकी popularity की तो प्लेस्टोर से अभी तक इस App को लाखों लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। और यूजर्स ने इसे 4.5 स्टार की रेटिंग प्रदान की है। यदि आप इस App का use करके अपने फोन के डाटा को सिक्योर करना चाहते हैं तो दी नीचे क्लिक करके इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।

App lock and Gallery hider

मोबाइल एप लॉक करने वाले एप डाउनलोड करें. Top 10 Apps lockers App For Android

ऐप लॉक करने के लिए बहुत ही कमाल App है। जिससे आप आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसमें अपने फोन में मौजूद पर्सनल डाटा को तो lock कर ही सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने फोन में मौजूद सभी features जैसे सेटिंग, गैलरी, एप्लीकेशन आदि को भी lock कर सकते हैं।

इसके कमाल के पिक्चर के कारण है एक अन्य की तुलना में काफी अच्छा है। आप चाहे तो इसे प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Perfect Applock

मोबाइल एप लॉक करने वाले एप डाउनलोड करें. Top 10 Apps lockers App For Android

परफेक्ट एप लॉक App को 22 अक्टूबर 2010 में लांच किया गया था। इस App में भी आप अपने फोन में मौजूद एप्लीकेशन को App कर सकते हैं। लेकिन इसमें आपके लिए stealth mode नाम एक बहुत ही कमाल का फीचर मिलेगा। जिसकी मदद से आप अपने फोन में मौजूद App को hide यानी छुपा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप इस App की मदद से अपने ब्लूटूथ इंटरनेट आदि पर भी लॉक लगा सकते हैं। इस एप्लीकेशन का सबसे खास फीचर यह है कि कोई व्यक्ति आपके फोन में तीन बार से अधिक गलत password डालता है तो उसकी picture आपने आप से खिंच जाती है।

जिसे आपको पता लग जाएगा कि आपका फोन किसने use किया है। अगर आप अपने फोन में इस App को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो हमने आपकी सुविधा के लिए नीचे लिंक उपलब्ध कराया है। जिस पर click करके आप आसानी से इस App को अपने smart phone में इंस्टॉल कर सकते हैं।

Norton Applock

मोबाइल एप लॉक करने वाले एप डाउनलोड करें. Top 10 Apps lockers App For Android

एक काफी अच्छा एप्लीकेशन है आप इसकी मदद से अपने फोन में मौजूद App को आसानी से lock कर सकते हैं लेकिन आप के लिए इस एप्लीकेशन में अधिक पीछे नहीं मिलते हैं लेकिन फिर भी है काफी अच्छा एप्लीकेशन है अगर आप इसे अपने smartphone में इंस्टॉल करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर से Download कर सकते हैं।

प्ले स्टोर पर इसे अभी तक 10 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। और लोगों ने इसे 4.5 star rating दी है। इससे आप इसकी popularity अंदाजा लगा सकते हैं यदि आप इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में Direct डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।

App lock silingLab

मोबाइल एप लॉक करने वाले एप डाउनलोड करें. Top 10 Apps lockers App For Android

इस app को 12 अक्टूबर 2016 को silingLab नाम कंपनी के द्वारा लांच किया गया था इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर अभी तक बहुत सारे लोगों के द्वारा डाउनलोड करके use किया जा चुका है और अभी भी बहुत से लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इस application में भी आप अन्य app की तरह अपने स्मार्टफोन के data जैसे जरूरी विडियो, फ़ोटो आदि को लॉक लगा सकते हैं। इसे प्ले स्टोर पर 4.6 की रेटिंग प्राप्त है। यानी कि यह हमारे लिस्ट में बताया गए सभी App में सबसे ज्यादा पॉपुलर और बेहतरीन App है।

अगर आप इस ऐप को अपने फोन में install करके अपने फोन के डाटा को lock करना चाहते हैं या secure करना चाहते हैं तो नीचे पता है गए link पर क्लिक करके इस App को अपने smartphone में डाउनलोड करें।

निष्कर्ष

ऊपर हमने आपके लिए Top 10 Apps lockers App For Android App के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है अब आप इन एप्लीकेशन का यूज करके अपने मोबाइल फोन के डाटा को सुरक्षित कर पाएंगे अगर आपके लिए इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Leave a Comment