एक व्यक्ति अपने जीवन में सफल इंसान बनने की कोशिश करता है। सफलता को पाने के क्रम में वह अपनी एक सोची-समझी प्लानिंग के द्वारा आगे बढ़ता रहता है और एक दिन अपनी गोल को अजीब कर लेता है। जिनके जीवन में यह प्लानिंग नहीं होती वह भटकते रहते हैं और अपने जीवन में सफलता को प्राप्त कर नहीं पाते। अक्सर बच्चे बीए के बाद कौन सा कोर्स करें (BA ke baad course) इसके विषय में उन्हें ज्ञान नहीं होता।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बीए के बाद के अच्छे कोर्स (BA ke baad ke jaruri course) के विषय में जानकारी देंगे। यदि आप भी इस विषय में जानकारी चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
अच्छे कोर्स की आवश्यकता क्यों है?
अच्छे कोर्स की आवश्यकता (BA ke baad courses ki need) इसलिए है क्योंकि यह कच्छा कोर्स आपको जीवन में अच्छे प्रयासों के तरफ अग्रसर करता है। यदि आप एक अच्छा कोर्स करेंगे तो अपने जीवन में एक अच्छे फील्ड में एंट्री करेंगे और उसमें सफलता प्राप्त करेंगे। विद्यार्थी को अपने जीवन में वही कोर्स करने चाहिए जिसमें उसका मन हो जिससे वह पूरे रुचि के साथ उस कोर्स की जानकारी लेगा उसे पड़ेगा। और उसमें सफलता प्राप्त करेगा।
बीए के बाद टॉप 10 अच्छे कोर्सेज
नीचे हमने आपको बीए के बाद (BA ke baad top courses) होने वाले कुछ अच्छे कोर्स के विषय में जानकारी दी है। जिनको पढ़ने से विद्यार्थी स्नातक के बाद होने वाली अच्छे करियर ऑप्शंस के विषय में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
उन्हें आगे अग्रसर करने के लिए प्रेरित होंगे इसलिए आप भी इस विषय में जानकारी चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
1.Master Of Arts Course :
B.a. करने के बाद सबसे ज्यादा प्रचलित कोर्स m.a. होता है। एम ए का पूर्ण रूप मास्टर ऑफ आर्ट कोर्स होता है। हिंदी इंग्लिश राजनीतिक इतिहास दर्शन शास्त्र भूगोल आदि बहुत सारे विषय में किया जा सकता है।
m.a. कोर्स करने के बाद आप एमपी डिग्री के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एम ए कोर्स आप सरकार की किसी भी प्राइवेट या सरकारी यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं। एम ए कोर्स में आपको आपके विषय के प्रति बहुत बड़ी जानकारी प्राप्त होती है।
जिससे आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट एग्जाम को पास कर सकते हैं। और अपने भविष्य में सफलताओं को प्राप्त कर सकते हैं। एम ए कोर्स बहुत सारे बच्चों की पसंद होती है और बीए के बाद अधिकतर बच्चे एम ए कोर्स में चयन करते हैं।
2.Master Of Business Administration :
बी ए का कोर्स करने के बाद आप एमबीए का कोर्स कर सकते हैं। बहुत लोगों का ऐसा मानना होता है कि b.a. और एमबीए में विषय अलग-अलग होते हैं तो आप एमबीए नहीं कर सकते परंतु ऐसा नहीं है।
किसी भी विषय एवं श्रेणी से स्नातक करने के पश्चात आप एमबीए कर सकते हैं आजकल बच्चों की सबसे खास पसंद एमबीए का कोर्स है।एमबीए विद्यार्थी करते हैं जिन्हें व्यवसाय में रुचि होती है।
एमबीए में व्यवसायिक गतिविधियों को संभालने उसके विषय में जानकारी प्रदान करने के विषय में सिखाया जाता है। एमबीए में मार्केट के विषय में जानकारी दी जाती है हिसाब किताब कैसे रखा जाता है। उसके विषय में सिखाया जाता है।
एमबीए कोर्स करने पर आप उद्यमी बनते हैं अपने व्यवसाय को कैसे संभाला और चलाना है। इसके विषय में एमबीए कोर्स में जानकारी दी जाती है। भारत में काफी सारे एमबीए कोर्स करवाने वाले संस्थान है जो एमबीए की अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं। और प्रैक्टिकल विषय के बारे में जानकारी भी देते हैं। इसलिए भारत के किसी भी संस्थान से आप एमबीए का कोर्स कर सकते हैं।
3.B.A. Course को करने के बाद Bachelor Of Education Course
बहुत सारे विद्यार्थियों का सपना अपने जीवन में शिक्षक बनने का होता है। शिक्षक बनने के लिए जो कोर्स भारत में आवश्यक है। उसे बैचलर ऑफ एजुकेशन कहा जाता है शॉर्ट फॉर्म में इसका नाम B.Ed है।
B.ed में बच्चों को किस प्रकार से पढ़ाना है शिक्षा के अंदर शिक्षकों को क्या-क्या गुण होने चाहिए बच्चे को कौन से तरीके समझ में आएंगे उनकी रूचि किस प्रकार उत्पन्न करें। इन सारी चीजों के विषय में जानकारी दी जाती है।
B.Ed कोर्स शिक्षकों के लिए एक ट्रेनिंग के रूप में है जो प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग प्रदान करता है कि वह बच्चे को किस प्रकार पढ़ा सकते हैं। B.Ed कोर्स करने के पश्चात भारत में स्टेट टेट और सीटेट की परीक्षा पास करने के पश्चात आप टीचर के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।
B.Ed का कोर्स करने के लिए भारत में आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी संस्थान में B.Ed कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। परंतु यदि आप सरकारी संस्थान में B.Ed कोर्स के लिए एडमिशन लेते हैं तो आपकी फीस कम जाती है। यदि आप प्राइवेट संस्थान में B.Ed कोर्स के लिए एडमिशन लेते हैं तो आपकी फीस ज्यादा जाती है।
4.बीए करने के बाद Designing का Course
यदि आपको आठ करना अच्छा लगता है या किसी के डिजाइन तैयार करना अच्छा लगता है तो आप डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं। डिजाइनिंग का कोर्स करने पर आपको चीजें किस प्रकार डिजाइन करनी है। उनको किस प्रकार सजाना सवारना है।
इसके विषय में जानकारी प्रदान की जाती है b.a. करने के पश्चात आप ललित कला अकैडमी से एमडीएस का कोर्स कर सकते हैं। या फिर आप मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स का कोर्स भी कर सकते हैं। जिससे आपको डिजाइनिंग के विषय में सारी जानकारी प्राप्त हो जाती है।
जो लोग डिजाइनिंग में विशेष रूचि रखते हैं उनको डिजाइनिंग करने के लिए निम्न प्रकार के कोर्स तैयार किए गए हैं।
- जूता डिजाइजिंग
- ग्राफिक डिजाइजिंग
- हाउस डिजाइजिंग
- चमड़ा डिजाइजिंग
- डिजाइन Computing
- वास्तु शिल्पीय
- फैशन और कपड़ा डिजाइजिंग
डिजाइनिंग का कोर्स करना आजकल काफी लोगों की पसंद है। सबसे मुख्य बात डिजाइनिंग के कोर्स में यह है कि इसे आप 6 महीने से 1 साल के बीच में पूरा कर सकते हैं।इस कोर्स को करने में ज्यादा समय नहीं लगता जिन बच्चों को डिजाइन में रुचि है।
उन्हें ऊपर दिए कोर्स के विषय में जरूर रुचि लेनी चाहिए और इससे करने के लिए आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्थान में दाखिला ले सकते हैं।
5.बीए करने के बाद LLB :
यदि आप अपने जीवन में वकालत करना चाहते हैं तो आप बी ए का कोर्स करने के पश्चात एलएलबी कर सकते हैं। एलएलबी वकालत का कोर्स होता है। 3 साल b.a. करने के पश्चात आपको 3 साल एलएलबी का कोर्स करना पड़ता है।
यदि आप इंटरमीडिएट के तुरंत बाद एलएलबी करना चाहते हैं तो एलएलबी का कोर्स 5 साल का होता है। एलएलबी का कोर्स करने के बाद आप कोर्ट में वकालत करने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।
कोर्स के अन्तर्गत आपको पर्यावरण कानून, न्यायशास्त्र, बीमा कानून, उपभोक्ता संरक्षण, मध्यस्था आदि विषयों के बार में संपूर्ण जानकारी दी जाती है। एलएलबी का कोर्स करने के पश्चात आप किसी भी कोर्ट में प्रैक्टिस के लिए जा सकते हैं। परंतु शुरुआत में आपको प्रैक्टिस किसी के अंडर करनी होती है। सारी चीजें सीखने के पश्चात ही आप कोर्ट में प्रैक्टिस कर सकते हैं।
6.Content Writing
कंटेंट राइटिंग घर बैठे कार्य करने का एक सबसे बेहतर विकल्प होता है। ज्यादा से ज्यादा लोग आज भारत में कंटेंट राइटिंग को बढ़ावा दे रहे हैं। कंटेंट राइटिंग करके आप घर बैठे 20000 से ₹40000 तक कमा सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग करने का जिन लोगों को मन है वह इसके विषय में जानकारी प्राप्त करके धीरे-धीरे कर एक अच्छे कांटेक्ट राइटर बन जाते हैं। कोर्ट कंटेंट राइटिंग को आप ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं। एक अच्छे कांटेक्ट राइटर बन जाने के पश्चात आपको बड़ी बड़ी कंपनी से कंटेंट राइटिंग के ऑफिस आते हैं। जिनसे आप अपने जीवन में अच्छी कमाई कर सकते हैं।
7.Digital Marketing
डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में सबसे प्रचलित चीज है व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे अपने सारे कार्य को कर सकता है । डिजिटल मार्केटिंग सबसे ज्यादा फेमस इसलिए हुई है क्योंकि इसने व्यक्ति को किसी भी कार्य को करने में सफलता प्रदान की है। घर बैठे हुए किसी भी चीज को मंगा सकता है किसी भी कार्य को कर सकता है।
उसे बैंक के मार्केट जाने की कोई आवश्यकता नहीं होती इसलिए डिजिटल मार्केटिंग आजकल बहुत तेजी से फल-फूल रहा है। डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है।
कोर्स करने के पश्चात संस्थान आपको सर्टिफिकेट भी प्रदान करते हैं। जिससे आप भविष्य में किसी भी अवसर पाने पर डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बना सकते हैं।
8.बीए करने के बाद Hotel Management का Course
B.a. करने के पश्चात आप होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी कर सकते हैं। जिन व्यक्तियों को अपना व्यापार करने में रुचि है या जिनका सपना किसी बड़े होटल में काम करने का है। उनके लिए होटल मैनेजमेंट का कोर्स एक बहुत अच्छा कोर्स है।
होटल मैनेजमेंट के कोर्स में आपको होटल में होने वाली सभी गतिविधियों के विषय में जानकारी प्रदान की जाती है। आप किस डिपार्टमेंट में कार्य करना चाहते हैं। उसके विषय में सब कुछ आपको सिखाया जाता है।
प्रैक्टिकल करवाने के लिए वह आपको विभिन्न होटल में लेकर जाते हैं और जहां पर आप की ट्रेनिंग दी जाती है। होटल मैनेजमेंट का कोर्स तभी आपको करना चाहिए जब आपको होटल में कार्य करने की रुचि हो होटल मैनेजमेंट का कोर्स आप किसी भी प्राइवेट सरकारी संस्थान से कर सकते हैं।
9.बीए करने के बाद M.sc IT का Course
आप B.Sc Course को करने के बाद M.sc IT का Course भी कर सकते है। इस कोर्स को करने की अवधि 2 वर्ष होती हैं। आप बहुत आराम से 2 वर्ष में ही एमएससी आईटी का कोर्स करके इसके विषय में अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और इसमें अपना करियर बना सकते हैं। अगर आप इस कोर्स को करने में रुचि रखते हैं तो इसके लिए 80,000 रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते है।
इस कोर्स को करने के बाद आप E-commerce, Technical, Telecom आदि कई सारी Industry में अपना कैरियर बना सकते है। यह कोर्स आपको भारी कमाई देने का एक साधन होता है। जिसे आप अपने जीवन में अच्छी कमाई कर सकते हैं क्योंकि यह कोर्स इंडस्ट्री से जुड़ा होता है साथ ही आपको अच्छी सैलरी भी मिल जाती हैं। टेलीकॉम कंपनियां में इस तरह की Requirement हमेशा रहती हैं।
कोर्स की वरीयता – प्राइवेट या सरकारी
अक्सर हमारे मन (Courses ki preference) में यह प्रश्न रहता है कि किसी भी कोर्स को हम प्राइवेट सरकारी संस्थान से करेंगे तो उस पर क्या अंतर पड़ता है। इसमें हमने आपको यही बताया है कि कोर्ट को प्राइवेट या सरकारी संस्थान से करने पर उसके क्या-क्या प्रभाव देखने को मिलते हैं।
- किसी भी कोर्स को करने के लिए सरकारी संस्थान में एडमिशन आपको आपकी रैंक के हिसाब से मिलता है।
- यदि बच्चे की रैंक एंट्रेंस एग्जाम में अच्छी होती है। तभी उसे सरकारी संस्थान में एडमिशन मिलता है। अन्यथा बच्चे को प्राइवेट संस्थान में एडमिशन लेना होता है।
- जिन बच्चों को सरकारी संस्थान में एडमिशन मिलता है। उनकी फीस बहुत कम जाती है परंतु प्राइवेट संस्थान के बच्चों की फीस अधिक जाती है।
- सरकारी संस्थानों में पढ़ाई का स्तर अच्छा होता है पाठ्यक्रम में दिखाए गए नियमों के अनुसार ही सरकारी संस्थानों की पढ़ाई होती है। परंतु प्राइवेट संस्थान पाठ्यक्रम के नियमों को सतर्कता से फॉलो नहीं करते।
- वैसे तो प्राइवेट और सरकारी संस्थान के द्वारा किए गए कोर्स की वरीयता बराबर होती है। परंतु सरकारी संस्थान से किए गए कोर्स कि समाज में वैल्यू ज्यादा होती है।
टॉपिक से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर (FAQ)
Q. बी ए का कोर्स किस के बाद किया जा सकता है?
बी ए का कोर्स इंटरमीडिएट के बाद किया जा सकता है।
Q. बी ए का कोर्स करने के पश्चात आप कौन कौन सा कोर्स कर सकते हैं?
B.a. का कोर्स करने के पश्चात आप m.a. एम कॉम एमएससी आदि कोर्स इसको कर सकते हैं।
Q. B.Ed कोर्स आपको कितने समय मैं पूरा किया जा सकता है?
B.Ed कोर्स को 2 साल में पूरा किया जाता है और इसमें आप को शिक्षक बनने की ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।
Q. होटल मैनेजमेंट का कोर्स क्या है?
होटल मैनेजमेंट के कोर्स में आपको होटल में किस प्रकार कार्य किया जाता है इसके विषय में जानकारी प्रदान की जाती है
निष्कर्ष :
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बीए के बाद शीर्ष कोर्स (Top 10 Courses After BA) के विषय में जानकारी देने का पूरा प्रयास किया है। यदि फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप नीचे दिए हो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।
हमारे आर्टिकल के द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी बिल्कुल ठोस तथा सटीक होती है। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आए तो आप इसे अवश्य शेयर करें। हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।