Top 10 Gallery Apps For Android 2024 :– आज के समय के हर किसी ले पास अपना Smartphon होता है। इस स्मार्टफोन के युग में आज सेल्फी लेने और फोटो शूट करने का प्रचलन सबसे ज्यादा चल रहा है। हर Smartphone User हर पल अपनी फ़ोटो, सेल्फी लेने के लिए तैयार रहता है। और उन सेल्फी, फ़ोटो को लंबे समय तक अपने मोबाइल में सेव रखना चाहता है ताकि उन्हें वह आने वाले आगे के समय मे यादगार बनाकर रख सकें।
जब हम लंबे समय तक अपने फोटो, सेल्फी को सेव रखने की बात करते है तो मोबाइल में Photo Collection को व्यवस्थित रखने के लिए Gallery App की सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है। क्योकि Smartphone में Gallery App एक ऐसा एप्लीकेशन होता है, जहां पर हम अपने फोटो को सेव रख सकते है। और उन्हें जब चाहे अपने मोबाइल में देख सकते हैं।
Top 10 Gallery Apps For Android
बैसे तो हर स्मार्टफ़ोन में गैलरी एप होता है, लेकिन कई बार यूजर को मोबाइल एप किसी न किसी कम फ़ीचर के कारण पसदं नही आते है। इसलिए वर्तमान समय मे ज्यादातर मोबाइल यूजर अपने स्मार्टफोन में Google Play store से Gallery App की तलाश मे निकल जाते है। अगर आप भी उन्हीं user में से एक है तो आपके लिए हमारा आज का यह आर्टिकल काफी Useful साबित होने वाला है।
क्योकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में फ़ोटो गैलरी जैसे 10 ऐप्स डाउनलोड करें. Top 10 Gallery Apps For Android को शेयर करने जा रहे है, जिन्हें आप हमारी वेबसाइट से Download भी कर सकते हैं। So Friends अगर आप Best Gallery App की खोज में है तो नींचे दिए गए Download Link से Best app को download कर सकते हैं।
फ़ोटो गैलरी जैसे 10 ऐप्स डाउनलोड करें. Top 10 Gallery Apps For Android
हर स्मार्टफोन में गैलरी जरूर होती हैं जब भी अपने मोबाइल के कैमरा से कोई फोटो लेते है, या कोई वीडियो, फ़ोटो download करते है तो वह मोबिलें में मौजूद डिफॉल्ट गैलरी में जाकर सेव हो जाता हैं। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि मोबाइल में मौजूद डिफॉल्ट एप यूजर को पसन्द नही आते है। जैसे मोबाइल में मौजूद डिफ़ॉल्ट गैलरी में ऐसे फ़ीचर नही मिल पाते है जिनका Use करके वह अपने गैलरी फ़ोटो को सेफ रख सकें।
इसलिय ज्यादातर Mobile user आज Google Play Store से Best Third Party Gallery App को Download करना पसंद करते है। ताकि वह अपने Photo Collection को लंबे समय तक Safe और Save रख सकें। So Friends अगर आप भी अपने Mobile में Third Party Gallery App को Download करना चाहते है। नीचे दिए Best Gallery App को Download कर सकते हैं।
Simple Gallery
Simple Gallery एक Android App है, जिसमे आप अपने Photo Collection को Long Term के लिए सेव कर सकते है। और जब चाहे इसकी मदद से अपने फोटो को देख सकते हैं। Simple Gallery App Best Gallery App की listके सबसे ऊपर शामिल है।
इस गैलरी एप को अब तक 10 मिलियन से भी ज्यादा मोबाइल यूजर अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके हैं। अगर आप भी बेस्ट गैलरी एप की तलाश कर रहे है तो यह आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। जिसे आप हमारे वेबसाइट नीचे दिए गए लिंक से क्लिक करके डाउनलोड लरा सकते हैं।
Gallery –
Gallery By HD Camera भी एक भी एक best Gallery Album App है, जो Video, Image को स्टोर करने की क्षमता रखता है। इस गैलरी एप में आप नाम, दिनांक के अनुसार अपने फोटो को सॉर्ट कर सकते है। यकीनन Android Mobile के लिए यह काफ़ी अच्छा Gallery App है। जिसे प्ले स्टोर से Download कर सकते हैं।
Gallery By HD Camera App की बात करें तो इसे 2018 में बनाया गया था अब तक इस एप को 5 मिलियन यूजर के द्वारा Download किया जा चुका हैं। इससे पता चलता है कि यह काफी Popular App हैं।
Gallery By Cloud Innovation
फ़ोटो, वीडियो को manage करनके लिए Gallery By Cloud Innovation App एक अच्छा विकल्प है। इस एप को Play store से 5 मिलियन user के द्वारा Download किया जा चुका है और वर्तमान में 4.3 रेटिंग के साथ Play Store पर मौजूद हैं।
Gallery By Cloud Innovation पूरी तरह से User को ध्यान के रखते हुए बनाया गया है, इसका Use करना बेहद सरल है। इसके साथ ही यह user के Image को सुरक्षित तरीके से सेव करने के लिए एक्सट्रा फ़ीचर प्रोवाइड करता है। जो User को अपनी तरफ केंद्रित करते है।
तो अगर आप अपने Android Device के लिए Best Gallery App को Download करना चाहते है तो Gallery By Cloud Innovation App एक अच्छा विकल्प है। जिसे आप हमारे वेबसाइट के नीचे दिए गए लिंक से क्लिक करके Download कर सकते हैं।
A + Gallery
A + Gallery एक Attractive गैलरी एप है जिसे 11 सितंबर 2014 में बनाया गया था। A + Gallery App को Play Store से अब 10 मिलियन Mobile User अपने मोबाइल में Download कर चुके हैं। जिससे आप पता लगा सकते है कि यह किंतनी पॉपुलर गैलरी हैं।
यह User के मोबाइल File Manager फ़ोटो, वीडियो को स्टोर करती है और उन्हें व्यवस्थित तरीके रखती है ताकि यूजर को इन फ़ोटो, वीडियो को देखने मे कोई परेशानी न हों। अगर आप अपने फोटो , वीडियो को व्यवस्थित तरीके से सेव रखना चाहते है तो मैं आपको सलाह दूँगा की आप A + Gallery को नीचे दिए गए लिंक से जरूर Download कर लें।
Gallery by Smart Mobile Tools
Android Mobile में लिए गए फ़ोटो या डाउनलोड किये गए फ़ोटो, वीडियो को स्टोर करने के लिए Gallery by Smart Mobile Tools गैलरी का एक अच्छा विकल्प हैं। यह गैलरी एप फ़ोटो वीडियो को सेव रखने के साथ – साथ उन्हें प्रोटेक्ट रखने का वादा करता हैं।
इस Gallery में सेव किये फ़ोटो को आप एक साथ फुल स्क्रीन पर देख सकते हैं। इसके अलावा इसमे ऐसे बहुत से फीचर है जो इस Gallery को अन्य Gallery से अलग बनाते है, और User को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं।
अगर आप Gallery by Smart Mobile Tools App को अपने Mobile में download करना चाहते है तो नीचे दिए गए Download लिंक पर क्लिक करके अपने मोबाइल में Download कर सकते हैं।
Gallery by Gallery Go
फ़ोटो, वीडियो को स्टोर रखने और उन्हें व्यवस्थित तरीके से रखने के लिए Gallery by Gallery Go काफी अच्छा एप्लीकेशन हैं। Gallery by Gallery Go Play store 4.3 रेटिंग के साथ मौजूद है और इस App को अब तक1 मिलियन से भी ज्यादा मोबाइल यूजर अपने डिवाइस में डाउनलोड कर चुके हैं।
अगर आप भी अपने फोटो, वीडियो को व्यवस्थित तरीके से रखना चाहते है। तो Gallery by Gallery Go आपके लिए अच्छा विकल्प है जिसे आप नींचे दिए Download कर सकते हैं।
Best Gallery
Android Mobile के लिए Photo, Video को secure तरीके सेव रखने के लिए Best Gallery App एक अच्छा option हैं। इस App को 1 अप्रैल 2019 को बनाया गया था और अब तक महज इस App को 1 मिलियन User से भी ज्यादा User Download कर चुके हैं।
Best Gallery की सबसे अच्छी बात यह है कि यह Application HD Photo, Video को Support करता है। so Friends अगर आप HD Photo, Video के लिए Best Gallery सबसे अच्छा एप है। जिसे आप हमारी वेबसाइट के नींचे दिए गए Link Download कर सकते हैं।
Gallary Ad free
यदि आप किसी ऐसे App की तलाश कर रहे हैं जिसमें आप अपने mobile के फोटो वीडियो को शेयर करके उसे सुरक्षित कर सकते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही बेहतरीन App है। इस App में आप आसानी से अपने मोबाइल की वीडियो और फोटो को save कर सकते हैं। इसमें आपके लिए backup का ऑप्शन मिल जाएगा जिसकी मदद से आप अपने Delete हुए फोटो और वीडियो को वापस भी ला सकते हैं।
इसके अलावा आपके लिए इसमें PIN का ऑप्शन भी मिल जाएगा। जिसका यूज़ करके आप अपने फोटो और वीडियो lock करके छुपा सकते हैं। इस App को 10 जून 2019 को playstore पर लांच किया गया था यदि आप इस एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए link पर क्लिक करें।
Gallry Go by Google photos
इस App को Google फ़ोटो के द्वारा लांच किया गया। इससे आप यह अंदाजा लगा ही सकते है कि यह कितना App है। इस Gallery Application में आप आसानी से अपनी वीडियो, फोटोज को रख सकते है इसके साथ ही आपको इसमे एक बहुत ही कमाल का editing Tool Auto Enhancement साथ मिलेगा।
जिसमे आपके सभी फोटोज HD Quality में आपको देखने को मिलेगें। अगर बात करे इस App की पॉपुलैरिटी के बारे में तो अभी तक इससे 50 मिलियन से भी अधिक लोगो ने Download or install किया है। इसके खास फीचर्स की बजह से लोगो ने इससे 4.4 star Rating दी है। यह फ्री में आपको प्लेस्टोर पर मिल जाएगा। और यदि आप चाहे तो नीचे बताये गए लिंक पर क्लिक करके भी इससे डाऊनलोड कर सकते हैं।
Piktures
इस App को 15 जुलाई 2014 को प्लेस्टोर पर लांच किया गया था जो एक बहुत ही अच्छा App है जिसमे आप अपने फ़ोटो को अलग अलग फोल्डर बनाकर save कर सकते है। यह App इतना पॉपुलर है अभी तक इससे पहले प्लेस्टोर से 1 मिलियन से भी ज्यादा बार लोगो ने डाउनलोड किया है और इससे 3.9 star की रेटिंग दी है। अगर आप इस App को डाउनलोड करके install करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाऊनलोड कर सकते है।
निष्कर्ष
आज आप सभी ने इस आर्टिकल में फ़ोटो गैलरी एप जैसे 10 ऐप्स डाउनलोड करें. Top 10 Gallery Apps For Android के बारे में जाना। जिन्हें आप आसानी से डाऊनलोड करके use कर सकते है। और साथ ही अपने फोटो को save करके कभी भी प्राप्त कर सकते हैं। हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपके लिए काफी अच्छी लगी होगी। यदि आपके पास कोई और गैलरी App है जिसे आपको लगता है इस लिस्ट में होना चाहिए। तो आप हमें नीचे comment box में बता सकते हैं।