Top Video to Audio convert Apps :- आज हम आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से वीडियो को ऑडियो में चेंज करने वाले Apps के बारे में डिटेल प्रदान करने वाले हैं। हमारे बीच ऐसे बहुत से लोग है जो सांग सुनने के सौकीन होंगे और उनके फ़ोन में बहुत सारे video Song होंगे। अगर आपके फ़ोन में बहुत सारी वीडियो है। जिन्हें आप देखने से ज्यादा सुन्ना पसन्द करते हैं तो आपको उन विडियो को ऑडियो में चेज कर लेना आपके लिए सबसे अच्छा होता है क्योंकि वीडियो फ़ोन में बहुत अधिक space घेरता है।
जिससे फोन slow काम करने लगता है ऐसे में आपको फ़ोन hang होने लगता है और आपको अपना फोन use करने में काफी परेशानी होती है। वही यदि आप इन सांग को ऑडियो में convert करते हैं तो यह आपके फोन में कम space घेरते है। जिससे आपका फोन भी हैंग नही होता है।
अगर आप Video को Audio में convert करना चाहते हैं तो आपके लिए किसी App की आवश्यकता होगी। अगर आप इंटरनेट पर Video to Audio convert करने वाले App को सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे मिल जायेंगे जिनका use करके आप Video to Audio convert कर सकते हैं।
Video to Audio convert App Download
कभी कभी जब हम किसी वीडियो को एडिट करते हैं तो हमे वीडियो को ऑडियो में बदलने की जरूर पड़ती है वैसे तो वीडियो(mp4) को ऑडियो(mp3) में बदलना कोई बड़ी बात नही है आप अपने स्मार्टफोन में एक app डाउनलोड करके आसानी से कुछ ही सेकेंड में वीडियो को ऑडियो में चेंज कर सकते हैं आज इस इंटरनेट के युग मे आपको इंटरनेट पर आपके लिए बहुत सारे Video to Audio convert App आसानी से मिल जायेंगे लेकिन इनमें से कौन सा एप्पलीकेशन सबसे अच्छा क्या आपको इसके बारे में जानकारी है?
अगर नही तो आपको परेशान करने वाले इसलिए बहुत ज्यादा रिसचर्स करने के बाद हम आपके लिए सबसे अच्छे Video to Audio convert App लेकर आये है इस आर्टिकल में आज हम आपको top Video to Audio convert App के बारे में बतायेगे जो एक दम फ्री है और जिन्हें आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
टॉप वीडियो को ऑडियो में बदलने वाले एप (Top Video to Audio convert Apps)
अब हम आपके लिए टॉप 5 वीडियो को ऑडियो में बदलने वाले एप के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो आपको आसानी से प्लेस्टोर पर मिल जायेंगे। वो भी एक दम फ्री तो चलिए शुरू करते हैं। जो कुछ इस प्रकार से नीचे दिए गए हैं-
Video to mp3 converter: mp3 tagger
यह एक दम फ्री mp4 को mp3 में convert करने वाला सबसे अच्छा App है। जिससे आप आसानी से प्लेस्टोर या google से डाऊनलोड कर सकते हैं। यह सभी डिवाइस के लिए available है अगर बात करे इस एप्लीकेशन की पॉपुलरिटी की तो आप इससे अभी तक प्लेस्टोर पर 4.5 की user rating दी गयी है।
इस एप्लीकेशन की मदद से आप विडियो को ऑडियो में कन्वर्ट करने के साथ ही उससे अपने हिसाब से trim भी कर सकते हैं। इस App को play stor पर 24 अगस्त 2014 में NAINGDroid App Development कंपनी के द्वारा लांच किया गया है। आप चाहे तो नीचे डाऊनलोड के लिंक पर क्लिक करके इस एप्लिकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
Mp3 video converter
Mp3 video converter भी एक video to Audio converter App है जो आपको फ्री में प्लेस्टोर पर मिल जाएगा। यह आज तक का सबसे बेहतरीन एप है जिसकी मदद से आप वीडियो को high quality में Audio में चेंज कर सकते हैं। इस आप को 11 दिसम्बर 2013 को लांच किया गया था।
दुनिया भर में प्लेस्टोर से इससे 100+ मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। जिससे users ने 4.5 star rating दी है इससे आप समझ ही सकते हैं कि यह कितना बेहतरिन App और कितना पॉपुलर है। इससे आप प्लेस्टोर और चाहे तो नीचे दिए गए लिंक से इस App को डारेक्ट डाऊनलोड कर सकते हैं।
Video to mp3 converter
इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर 11 मार्च 2016 को लांच किया गया था इस एप्लीकेशन की मदद से आप वीडियो को low क्वालिटी से लेकर high क्वालिटी ऑडियो में चेंज कर सकते है। इसके अलावा आपको इसमें वीडियो को अपने हिसाब से cut करने का फीचर्स भी मिल जाएगा।
जिसकी उपयोग करके आप अपने According किसी भी वीडियो या ऑडियो को cut करके सेव कर सकते हैं जब आप इसमें किसी भी वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट करने के लिए select करते हैं तो automatic आपके वीडियो ऑडियो में कन्वर्ट होकर phone memory में सिर्फ हो जाएगी।
प्ले स्टोर पर इसे 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं इसकी इस popularity के चलते यूजर्स ने इस App को 4.5 की rating प्रदान की है। यदि आप इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
निष्कर्ष
ऊपर बताए गए एप्लीकेशन की मदद से आप आसानी से किसी भी वीडियो को ऑडियो में बदल सकते हैं और उस वीडियो को अपने हिसाब से ट्रेन भी कर सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा बताएं गए वीडियो को ऑडियो में बदलने वाले ऐप की जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसके अलावा अगर आपको ऐसे ही किसी कार्ड की जानकारी है जो हमारी इस लिस्ट में छूट गया हो तो हमें जरूर बताएं। धन्यवाद!!