Up Scholarship 2024 Online form कैसे भरे? How To Fill UP Scholarship Form Online In Hindi

Up Scholarship 2024 Online form कैसे भरे :- Hello Student आज इस पोस्ट में हम उत्तर प्रदेश ऑनलाइन Scholarship के लिए आवेदन कैसे करे इसके बारे में स्टेप By स्टेप जानने वाले है। So अगर आप आप Student  है और UP Scholarship योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद उपयोगी है। आप इस पोस्ट को अंत तक Follow करने पर आसानी से किसी भी कक्षा की Scholarship के लिए आवेदन कर सकते है.

Up Scholarship 2024 Online form कैसे भरे? How To Fill UP Scholarship Form Online In Hindi

जैसा कि सभी स्टूडेंट जानते है कि उत्तर प्रदेश ऐसे छात्रों के लिए जो निम्नमध्यम वर्ग में आते है या उनके परिवार की सालाना आय 1 लाख तक होती है उन्हें सरकार की तरफ से कुछ राशि छात्र को  Scholarship के रूप में हर साल छात्र की सहायता के लिए दिए जाते है जो सीधे Student के बैंक खाते में आते है। ताकि छात्र निम्नमध्यम वर्ग के छात्र भी अपना अध्ययन जारी रख पाए और पैसो की वजह से अपनी पढ़ाई को बीच मे ना छोड़ना पड़े। लेकिन ये तो आप जानते ही है कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से इस सहायता का लाभ लेने के लिए एक हर साल एक Scholarship Form भरना होता है। तभी इसका लाभ Student को मिलता है.

इसीलिए आज हम इस पोस्ट को लेकर आए ये क्योंकि 2024- 20 का नया शैक्षिक सत्र शुरू हो गया है। इसलिए अब 2024 scholarship के लिए भी online आवेदन भरे जाने लगे है तो अगर आप उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से इस Scholarship का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए जल्द Online आवेदन कर दे। अब आपको मन मे सवाल उठता होगा कि ऑनलाइन आवेदन कैसे करे तो हम आपको बता दे कि इसके लिए आपको ज़रा भी परेशान होने की जरूरत नही है आप इसमे कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए पास क्या क्या होना चाहिए इसकी नीचे पूरी जानकारी दी है आप नीचे दी गयी जानकारी को follow करके आसानी से उत्तर प्रदेश Scholarship के लिए आवेदन कर सकते है-

Up Scholarship 2024 Online form कैसे भरे –

कुछ स्टूडेंट Scholarship फॉर्म को भरना कठिन समझते है इसलिए वह किसी इंटरनेट कैफ़े पर 100 से 200 रुपये देकर फॉर्म को ऑनलाइन कराते है। लेकिन हम ऐसे स्टूडेंट के लिये बता दे up scholarship के लिए Online फॉर्म करना काफी आसान है अगर आप इस carefully भरे तो इसलिए आज up scholarship प्रोसेस को और आसान बनाने के लिये हमने इसके बारे में आसान स्टेप में by स्टेप बताया ताकि आप खुद ही इस अपने लैपटॉप मोबाइल की मदद से ऑनलाइन कर सके  और आपको कही और पैसे देखकर इस फॉर्म को ना भराना पड़े तो चलिए जानते है-

UP Scholarship Online Registration 2024 कैसे करे –

बता दे कि scholarship के लिए ऑनलाइन करने के किये सबसे पहले स्टूडेंट को इसमें अपना resuscitation करना होता है उसके बात Form को Online करना होता है तो चलिए जानते है आगे इसके लिए आपके पास क्या क्या document होने चाहिए और किस तरह से up scholarship के लिए आवेदन करे-

UP Scholarship जरूरी Documents

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट फ़ोटो
  • एनरोलमेंट नंबर
  • क्वालिफिकेशन मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • फीस रसीद
  • बैंक खाता

    UP Scholarship Online Registration 2024 यहां करे –

  • UP Scholarship के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर जाना है।
  • साइट पर विजिट करते ही आपको यहां Student का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दे।
  • next यहां आपको 2 Option मिलेंगे –
  1. Log in
  2. New registration
  • यहां आपको new Registration पर क्लिक करना है।

up scholarship online kaise kare
Now यहां आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे जैसा कि आप नीचे स्क्रीन शार्ट में भी देख सकते है।

  1. समाज कल्याण विभाग
  2. पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
  3. अल्प- संख्यक कल्याण
  • यहां आपको अपनी जाति के अनुसार विकल्प पर क्लिक करना है।
    next यहां आपको 3 विकल्प मिलेंगे

https://scholarships.gov.in/

  1. Pree-metric: यह 9 से 10 के छात्रों के लिए होता है
  2. Post Metric: यह 11 से 12 के लिये है।
  3. post-metric Other Than Intermediate : यह 12 से आगे के कोर्स के लिये होता है।
  •  जिस कक्षा के किये आवेदन करना चाहता है उसे चुनकर उसपे क्लिक कर दे।
  • now यहां आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमे अपनी जानकारी को सही सही भर देना आओ नीचे भी देख सकते है।

https://scholarships.gov.in/

  • ज़िला: यहां आपको अपना ज़िला चुनना
  • शिक्षण संस्थान: अपने।स्कूल का नाम दर्ज कर
  • वर्ग जाति: जाति डाले
  • छात्र का नाम: अपना नाम भरे
  • माता का नाम: माता का नाम भरे
  • लिंग: male या female भरे
  • कक्षा 8 में अध्ययन करने वाले विद्यालय का नाम: 8 पास किये स्कूल का नाम लिखे
  • मोबाइल नंबर: अपना नंबर दर्ज कर
  • ईमेल: अपना ईमेल एंटर करे
  • प्रशिक्षण संस्थान: स्कूल कॉलेज का नाम लिखे
  • धर्म: हिंदी या मुस्लिम एक चुने
  • पिता का नाम: यहां अपने पिता का नाम डाले
  • जन्मतिथि: अपनी जन्म तिथि डाले
  • कक्षा 8 पास करने का बर्ष: 8 पास करने का बर्ष लिखे
  • दूरभाष: इसे खाली छोड़ सकते है।
  • पासवर्ड: पासवर्ड डाले जो याद रहे या उसे लिख ले।
  • Confirm Password: जो ऊपर पासवर्ड डाला है उसे यह भी डाले।
  • captha कोड: यहां ऊपर दिए गए कोड को डाले।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद इसे लास्ट मी नीचे सबमिट button पर क्लिक करदे।

submitted पर क्लिक करते ही ओके सामने एक पेज आएगा जहां आपको आपका registration नंबर मिल जाएगा उसे नोट करके रख ले।और फॉर्म को सेव करले आपका registration सफलतापूर्वक हो चुका है।

Up Scholarship 2024 Online form यहाँ भरे –

Part 1 

  • सबसे पहले आपको अपने account में अपने पासवर्ड से login कर लेना है।
  • now यहां आपको एक फॉर्म मिलेगा जहां आपको

https://scholarships.gov.in/

  • यदि आप 10 से पहले की कक्षा में है तो पूर्व दशम
  • 10 ऊपर की कक्षा में है दशमोत्तर
  • बीटीसी में है बीटीसी को चुने
  • कक्षा चुनने के बाद जन्मतिथि, पासवर्ड, registration नंबर आदि को भरने के बाद captha कोड को डालकर सबमिट पर क्लिक कर दे।

Part 2

  • सबमिट करने के बाद आपको यहां एक फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको अपने Documents के हिसाब से सही सही जानकारी को भरना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है-
  • next यहां आपको अपनी पासपोर्ट फ़ोटो अपलोड करना है।
  • now आपका पेज review होगा जिसमें आप confirm करले की कोई जानकारी गलत तो नहीं है अगर कुछ भी कोरिक्शन हो तो
  • उसे सही कर ले और फिर फॉर्म को प्रिंट कर ले।

Part 3 

  • प्रिंट निकालने के बाद आप एक फिर फॉर्म को चेक कर सकते है अगर सब सही है तो finally उसे सबमिट कर दे और फॉर्म का final प्रिंट निकाल ले।

नोट: 3 दिन बाद फॉर्म को चेक करके दोबारा फाइनल प्रिंट निकालकर उसके साथ जरूरी दस्तावेज़ लगाकर स्कूल कॉलेज में जमा करदे अब Finally आपका scholarship का प्रोसेस पूरा हो गया है।

तो स्टूडेंट ये थी हमारी आज की पोस्ट जिसमे हमने up scholarship online आवेदन कैसे करे इसके बारे में स्टेप by step जाना I Hope आज की पोस्ट में दी गयी सभी जानकारी आपको समझ आ गयी होगी अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ नही आया हो या फिर आपको Online Scholarship।के लिए आवेदन करने में कोई परेशानी हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है। हम जल्द आपसे  जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेंगे।। धन्यवाद ।।

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (22)

  1. सर गलती से रजिस्ट्रेशन के वक्त मेरा मोबाइल वो डल गया है जो आधार कार्ड से लिंक नही है क्या वो ठीक हो जायेगा

    Reply
    • Bharana jaruri tha. Ydi lock kar diya hai to official website pr najar rakhe abhi form edit karne ka kuch time milega. Form bharane ki date khatam hone ke bad.

      Reply
    • 2017 mai b.tech pass hu abhi 2022 mai m.tech mai adm. Liya ha to gap ka kuch document to nahi lagana hoga or afidavit kitna lagta ha.

      Reply
  2. Sir mera 2 qiestion h. (1) kiya savi jati dharm ka ke student ko Bonafide cirtifecate lagega. Aur ye kaha se milega?
    (2) impotent quustion; koi v degree 2 ya 3 sal pahle le chuka h vo v bhar sakta h. Yadi nahi seasion kab se kab tak ke student bhar sakta h?

    Reply
  3. नमस्कार ! सर मेरा सवाल यह है कि scholarship में गत वर्ष में प्राप्त छात्रवृति की कालम में जो शुल्क है वो कौन सा शुल्क के बारे में पूछ रहा है जो हमने विद्यालय में जमा किया था उसके बारे में या फिर कोई और शुल्क।

    Reply
  4. Sir mai minority (Muslim) hu. B.ED. 2022 ke liye first year ka scholarship form bhar raha hu. Isme ek section keval alp-sankhyak ke liye karke diya hai. Isme kya bharna hai samajh nahi aa raha. Mai pahli baar scholarship bhar raha hu.

    Reply
  5. Sir 2022 me bra tha lekin scolarship nhi ai esme meri kya galti hain college ki fees kaise jma krenge 40000 hain fees college sarkari fees30000hain

    Reply
  6. Sir Jaise B.Sc 2 year me semester vise hai To renewal form me gat vars me semester ke ankh kaise bhare please sove this..

    Reply

Leave a Comment