अगर आप कोई भी वेबसाइट चलाते हैं तो आपके दिमाग में एक सवाल हमेशा आता होगा कि Website की स्पीड कैसे बढ़ाए (Website Ki Speed Kaise Badhaye)?
लेकिन आप खुद से कुछ नहीं कर पाते होगे और इस वजह से आपकी वेबसाइट की रफ्तार मे बिल्कुल भी इज़ाफा नहीं हुआ करता है।
आज वेबसाइट की स्पीड बढ़ाना बहुत ही ज़्यादा ज़रूरी हो गया है क्योकि आज के समय में कोई भी विजिटर्स किसी पेज पर रुकना ज़्यादा पसंद नहीं करता है।
इस वजह से आपको अभी अपनी वेबसाइट की स्पीड ज़रूर बढ़ानी होगी।
Google के अनुसार, अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड 3 सेकंड से ज़्यादा है तो फिर आपको इस पर ध्यान देना चाहिए और यह आपकी वेबसाइट की SEO के लिए बिल्कुल सही नहीं है।
और अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड 3 सेकंड से ज़्यादा है तो फिर आपके 33% से ज़्यादा यूजर्स आपकी वेबसाइट पर नहीं आते हैं। जो कि आपके लिए बिल्कुल सही नहीं है।
Website की स्पीड कैसे बढ़ाए?
इसके लिए हमे बहुत सारी अलग – अलग तरीके को अपना कर यह काम करना है।
मतलब कि हम बहुत सारी चीज़े करने वाले हैं जिस से की आपकी वेबसाइट के पेज की स्पीड में इज़ाफ़ा हो सके।
तो चलिए शुरू करते हैं और अब वह तरीके जान लेते हैं।
WP Smush Plugin का इस्तेमाल करे।
यह एक बहुत ही बढ़िया और ज़बरदस्त Plugin है और इसकी मदद से आप अपने इमेज को optimize कर सकते हैं।
जब आप अपनी वेबसाइट के सभी इमेज को optimize कर लेगे तो आपकी वेबसाइट के पेज का साइज़ ख़ुद ही कम हो जाएगा।
जिस वजह से Automatically आपकी वेबसाइट की स्पीड मे इज़ाफा होगा।
इस Plugin को आप WordPress की Official website से डाउनलोड कर सकते हो।
इसे आप सबसे पहले अपनी वेबसाइट में इंस्टाल कर ले और फिर इसकी Settings मे जाकर सभी अपने इमेज को optimize कर दे।
इस Plugin की खासियत यह है कि यह बिल्कुल भी आपके इमेज की क्वॉलिटी पर फर्क नहीं डालता है और उनका साइज़ कम कर देता है।
इमेज को खुद Optimize करे।
अगर आप अपनी वेबसाइट में .png के इमेज इस्तेमाल करते हैं तो आपको मे कहना चाहता हू की आप .jpg या .jpeg के इमेज का इस्तेमाल करे क्योकि PNG के इमेज ज़्यादा साइज़ के होते हैं।
अगर इसके बाद भी फोटो का साइज़ कम न हो तो फिर आप Microsoft Photo का इस्तेमाल कर के और size कम कर सकते हो।
और अगर तब भी काम न बने तो आप अपने फोटो के पिक्सल को कम कर ले।
इसके बाद मुझे उम्मीद है कि फिर आपके फोटो optimize हो जायेगे तो आप इन्हें अपनी वेबसाइट मे लगा सकते हो और स्पीड भी बढ़ा सकते हो।
Lazy Load Plugin का इस्तेमाल करे।
Lazy Load Plugin से बहुत ज़्यादा फायदा होता है स्पीड में क्योकि इसकी मदद से जो आपके पेज के अंदर फोटो होते हैं वह एक दम लोड नहीं होते हैं बल्कि जब User नीचे की और स्क्रॉल करता है तो तब खुलते हैं।
जब यह facility आप अपनी वेबसाइट में ऐड कर लेते हैं तो फिर आप के पेज का साइज़ पूरा एक दम से नहीं खुलता है और इसकी वजह से आपकी वेबसाइट जल्दी खुल जाती है।
Lazy Load की यह facility अपनी वेबसाइट मे डालने के लिए आप कोई Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप JetPack plugin का भी इस्तेमाल कर सकते हो क्योकि अब यह Facility JetPack Plugin मे आ चुकी है।
आप इन दोनों मे से कोई सा भी Plugin इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन आप सिर्फ Jetpack का ही इस्तेमाल करे क्योकि यह एक multi-facility वाला Plugin है।
अगर आपको Jetpack Plugin के अंदर Lazy Load की facility खोलनी है तो अब उसकी गाइड अभी बता देते हैं।
आप अपनी वेबसाइट के Dashboard मे जाए फिर Jetpack >> Setting >> Lazy Load Images के सामने वाले बटन पर दबाकर उसे खोल दे।
इसके बाद आपकी वेबसाइट के अन्दर Lazy Load की फैसिलिटी खुल जाएगी।
CDN (Content Delivery Network) का इस्तेमाल करे।
Content Delivery Network भी बहुत ज़्यादा फायदेमंद होती है आपकी वैबसाइट के लिए क्योकि जब आप इनके सर्वर पर अपनी वेबसाइट host कर देते हैं तो आपकी वेबसाइट की स्पीड में तेज़ी आती है।
यानी कि अगर कोई आपका यूजर्स United States of America से आता है तो यह अपने किसी नज़दीकी सर्वर पर उसकी रिक्वेस्ट को भेज देंगे जिस से की आपकी वेबसाइट उसके ब्राउज़र मे पूरी फास्ट ओपन होगी।
अगर आप यह इस्तेमाल नहीं करते हो तो फिर यूजर्स को सीधा आपके सर्वर पर आना होता और अगर आपका सर्वर India मे है और यूजर्स America से आते हैं तो आपकी वेबसाइट काफी देरी से खुलेगी और इस वजह से ही वह आपकी वेबसाइट पर आना बिल्कुल भी पसंद नहीं करेंगे।
CDN इस्तेमाल करने के और भी बहुत सारे फायदे होते हैं जैसे कि आपकी वेबसाइट की सिक्यूरिटी में काफी फायदा होता है और आपकी वेबसाइट भी हैक होने से बच जाती है।
अगर आपको Content Delivery Network का इस्तेमाल करना है तो आप CloudFlare या सबसे बढ़िया CDN, Maxcdn का इस्तेमाल कर सकते हो।
लेकिन CloudFlare आपको फ्री सर्विस भी देता है लेकिन Maxcdn एक प्रीमियम कंपनी है तो अगर आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते है तो आप फिर CloudFlare की सर्विस ही चुने।
इसके लिए आप सबसे पहले आप Cloudflare.com पर जाए और अपना अकाउंट इस साइट पर बना ले।
जब आपका अकाउंट बन जाए तो आप इस पर अपनी वेबसाइट को ऐड कर दे जब आपकी वेबसाइट ऐड हो जाएगी तो आपको एक दम से फर्क महसूस होगा अपनी वेब की स्पीड में।
W3 Total Cache Plugin का इस्तेमाल करे।
Caching का सबसे बढ़िया Plugin W3 Total Cache है और अगर आपने इसे अपनी वेबसाइट पर नहीं लगाया है तो यह आपकी बहुत बड़ी भूल है।
क्योकि यह Plugin हमारी बहुत सारी फैसिलिटी को सही किया करता है और इसके साथ बहुत सारी कमियों को भी सुधरता है जैसे कि Minify, Expire Header आदि।
यह एक बहुत ही ज़बरदस्त Plugin है और मे आपसे कहना चाहता हू की आप इस Plugin को ज़रूर अपनी वेबसाइट मे इस्तेमाल करे।
क्लीन और कम साइज़ की Theme का इस्तेमाल करे।
आपको एक साफ और कम साइज़ की थीम इस्तेमाल करना बहुत ही ज़्यादा ज़रूरी है क्योंकि इसकी वजह से ही आपकी वेबसाइट और ज़्यादा फास्ट खुल सकती है।
वैसे तो मार्केट के अंदर बहुत सारी बढ़िया कंपनी है जो कि आपको अच्छी थीम देती है लेकिन आप इसके लिए सबसे बढ़िया कंपनी StudioPress की थीम लगाए।
क्योकि इनकी थीम हर तरह से पर्फेक्ट हुआ करती है जैसे कि SEO Friendly, Ads Optimize, Fast Speed, Responsive आदि।
इसके अलावा आप Themeforest की theme का भी इस्तेमाल कर सकते हो।
ज़्यादा Widget का इस्तेमाल न करें।
अगर आप एक ब्लॉग चला रहे हैं तो आप कभी भी ज़्यादा Widget का इस्तेमाल न करे क्योकि यह आपके पेज का साइज़ बढ़ा देते हैं।
इस वजह से जीतने कम से कम Widget का इस्तेमाल किया जा सके उतने कम का ही इस्तेमाल करे।
ज़्यादा Plugin का भी इस्तेमाल न करें।
Plugin भी आपके पेज का साइज़ बढ़ा देते हैं तो आप इन्हें भी ज़्यादा इस्तेमाल बिल्कुल भी न करे।
आप जब कोई Plugin अपनी वेबसाइट मे लगाते हैं तो वह एक तो आपके पेज का साइज़ बढ़ा देता है जिस से की आपकी वेबसाइट फास्ट नहीं खुलती हैं और दूसरा आपके होस्टिंग सर्वर पर भी इसका लोड पड़ता है।
तो इस मे भी जीतने ज़्यादा कम Plugin का इस्तेमाल किया जा सके उतने कम का इस्तेमाल करे।
बहुत ज़्यादा ऐड भी न लगाए
बहुत सारे हिंदी ब्लॉगर्स यही करते हैं कि वह एक पेज मे बहुत सारे ऐड लगा देते हैं और इसकी वजह से उनके पेज की स्पीड बहुत ज़्यादा खराब हो जाती है।
और अगर आप 3 ऐड से ज़्यादा advertisement अपनी वेब पर करते हैं तो यह आपकी वेबसाइट के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है।
इस वजह से आप ज़्यादा ऐड का इस्तेमाल न करे।
(Pro Tip: अगर आप अपने पेज मे एक या दो ऐड लगाते हो Adsense के तो आपको ज़्यादा CPC मिलता है)
Homepage पर ज़्यादा पोस्ट न दिखाए।
आपका जो homepage है या फिर ब्लॉग पेज है तो आप वहा पर ज़्यादा पोस्ट को शो न करे क्योकि यह भी पेज का साइज़ बढ़ाती है।
इस वजह से हमेशा सिर्फ आप अपने होम पेज पर 4 से 6 पोस्ट ही दिखाए।
क्योकि अगर यूजर्स को आपकी वेबसाइट से और कोई पोस्ट पढ़नी होगी तो वह खुद ही और पेज को स्क्रोल करेंगे।
इन ऊपर दिए गए 8 स्टेप्स की मदद से आप अपनी वेबसाइट मे बहुत ज़्यादा इज़ाफा कर सकते हैं और अब हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपनी वेबसाइट की स्पीड चेक कर सकते हो।
Website की स्पीड कैसे चेक करे।
वैसे तो आज मार्केट के अंदर बहुत सारे टूल्स available है जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट की स्पीड को देख सकते हैं लेकिन आज हम आपको 2 सबसे बढ़िया टूल के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Gtmetrix Speed Checker Tool
यह एक बहुत ही बढ़िया टूल है किसी वेबसाइट की स्पीड चेक करने का क्योकि इसमे कंपनी आपको बहुत सारी सुविधा देती है।
Gtmetrix Tool Features
- आप अलग-अलग जगह से अपनी वेबसाइट की स्पीड देख सकते हैं लेकिन इसके लिए पहले आपको इस साइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
- यह आप की वेबसाइट में कितनी कमियां है उसके बारे में भी आपको बताता है।
- यह आपको बिल्कुल सही रिज़ल्ट देता है।
- यह आपकी वेबसाइट की स्पीड 2 तरह से compare कराता है।
- आप अपनी वेबसाइट को अलग – अलग feature से देख सकते हो जैसे कि AdBlock होने पर, On Page स्पीड आदि।
यह सभी इस टूल की खासियत है।
Gtmetrix में स्पीड कैसे चेक करे?
सबसे पहले आप Gtmetrix.com पर जाए।
अब यहा पर अपना अकाउंट बना ले।
इसके बाद आप बॉक्स के अंदर अपनी वेबसाइट या किसी पेज का URL डालकर एंटर कर दे।
यह अब आपको आपकी वेबसाइट की पूरी स्पीड बताय देगा।
Pingdom Speed Checker Tool
यह भी एक और बढ़िया टूल है स्पीड चेक करने का और इसकी भी ऐसी ही process है जैसी कि Gtmetrix टूल की है।
तो सबसे पहले आप साइट पर जाए और फिर अपनी स्पीड चेक कर ले।
Pingdom टूल की साइट का URL है tools.pingdom.com
इसके अलावा भी Google Speed Insight का टूल है जो कि आपको स्पीड दिखाने की फैसिलिटी देता है लेकिन हमारे हिसाब से वह अच्छा टूल नहीं है।
अब हमे उम्मीद है कि आप सीख गए होगे कि अपनी वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाए और कैसे चेक करे।
अगर आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत आरही है या कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हम से पूछ सकते हो।
इसके अलावा इस आर्टिकल को आप सोशल मीडिया पर भी शेयर करना बिल्कुल न भूले।