सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस कितनी होती है?

दोस्तों, आज के इस दौर में बहुत से छात्र अपना करियर मेडिकल के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं यानी की एमबीबीएस क्लियर करना चाहते हैं, परंतु सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस व प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस में कंफ्यूजन होती है। परंतु आपको कॉलेज की फीस पता होना बेहद जरूरी होता है। इसलिए हमने यहां इस आर्टिकल में Government medical college ki fees kitni hoti hai? Private medical college ki fees kitni hoti hai? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी जा रही है। जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। 

आप लोगों को तो पता ही होगा कि आप लोग किस क्षेत्र में  में जाना चाहते हैं, यदि आप मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इसकी फीस के बारे में पता होना चाहिए। यदि आप भी एमबीबीएस क्लियर करके डॉक्टर के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आपको यह भी पता होना चाहिए की सरकारी मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में क्या अंतर है। हम आप सभी को इस लेख में What is the fees of Government medical college? What is the fees of private medical college? के बारे में बता रहे है। 

सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस कितनी होती है? (What are the fees of a Government medical college?)

हम आपको बता दें की सभी राज्यों में कोटा के अनुसार सीटों के लिए भिन्न-भिन्न फीस निर्धारित की गई है। हम आपको बता दे की सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस की तुलना में कम होती है। तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस कितनी होती है, सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस ₹50,000 से लेकर ₹10 लाख रुपए प्रतिवर्ष हो सकती है।

सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस कितनी होती है

 इसके अतिरिक्त भी आपके पास एक और विकल्प है। ऑल इंडिया कोटा सीट। अखिल भारतीय कोटे की सीटों के लिए एमबीबीएस की सबसे कम फीस मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में है। इसकी फीस लगभग ₹240 प्रतिवर्ष होती है। जबकि दूसरी ओर सबसे अधिक फीस गोवा मेडिकल कॉलेज पणजी में है। इसकी फीस लगभग 89,500 रुपए प्रतिवर्ष होती है। हमने आपको देश के कुछ मेडिकल कॉलेज के नाम और उनकी फीस के बारे में बताया है। जो निम्नलिखित है:-

  • नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना (Nalanda medical college, Patna) :- यदि एडमिशन फीस की बात की जाए, तो इसकी एडमिशन फीस लगभग ₹12000 है। इसके बाद वार्षिक फीस लगभग ₹7000 है साथ ही साथ इसकी छात्रावास फीस ₹500 है।
  • आंध्र मेडिकल कॉलेज विशाखापट्टनम (Andhra medical College Visakhapatnam) : – इसकी एडमिशन फीस लगभग ₹31600 है। इसके बाद यदि वार्षिक फीस की बात की जाए, तो वार्षिक फीस ₹10250 तथा छात्रावास फीस ₹3000 है।
  • इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, पटना (Indira gandhi medical College): – यदि इसकी एडमिशन फीस की बात की जाए, तो इसकी एडमिशन फीस ₹90000 तथा वार्षिक फीस ₹50000 है और यदि छात्रावास की बात की जाए, तो छात्रावास की फीस ₹2000 है।

सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस? (Fees of Government and private medical colleges?)

यदि आप लोग किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेते हैं, तो सरकारी कॉलेज में आपके मेडिकल कोर्स का खर्चा ₹50000 से लेकर 10 लाख रुपए प्रतिवर्ष का होता है। यदि आप सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस जानना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार Fees of Government and private medical colleges? के बारे में बताया गया है। इसकी जानकारी दी गई है-

कॉलेज का नामएमबीबीएस की फीसहॉस्टल फीस
Rajkiya Allopathic Medical College, Bahraich36,0003,600
Maharshi Vishwamitra Autonomous State Medical College36 हजार रुपए  सामान्य, 27 हजार रुपए  ओबीसी, एससी/एसटी के लिए2,400
Autonomous State Medical College, Basti180,000
S.N Medical College, Agra160,0004,800
Motilal Nehru Medical College, Allahabad140,0004,800
Government Medical College, Azamgarh210,0003,600
B.R.D Medical College, Gorakhpur231,0006,000
Autonomous State Medical College, Shahjahanpur36,0004,800
Maa Vindhyawasini Autonomous State Medical College, Mirzapur36,0004,800
Autonomous State Medical College, Fatehpur180,000
Dr. RMLIMS Medical College, Lucknow49,7004,900
Autonomous State Medical College, Pratapgarh36,0003,600
Autonomous State Medical College, Etah180,000
Mahamaya Govt Medical College, Ambedkar Nagar144,0006,000
Rani Durgawati Medical College, Banda2.04 लाख सामान्य/ ओबीसी, एससी/एसटी के लिए 159,0004,800
Maharani Laxmi Bai Medical College, Jhansi190,0002,500
L.L.R.M Medical College,Meerut140,0006,000
Government, Medical College, Orai184,0006,000
Government Medical College, Kannauj153,0003,600
U.P Rural Institute of Medical Sciences & Research, Saifai Etawah210,0003,600
SUH Maulana Mahmood Hasan, Medical College198,0006,000
S.N Medical College, Agra160,0004,800

देश के कुछ सरकारी शीर्ष मेडिकल कॉलेज? (Top medical college of India?)

बहुत से लोग जो अपना करियर डॉक्टर के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं, तो उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज के बारे में आवश्यक तौर पर पता होना चाहिए। ताकि आपको यह पता हो कि आप मेडिकल कॉलेज में जाकर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं या नहीं। यदि आपको इसके बारे में नहीं पता है, तो हमने आप सभी को निम्न प्रकार की जानकारी दी है। हमारे द्वारा यह जानकारी निम्न प्रकार दी गई है-

  1. इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीवर एंड बाईलरी साइंसेज, न्यू दिल्ली (Institute of liver and biliary sciences, New delhi)
  2. एआईआईएमएस, न्यू दिल्ली (AIIMS New Delhi)
  3. बीएचयू, वाराणसी (BHU, Varanasi)
  4. पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ (PGIMER, Chandigarh)
  5. जेआईपीएमईआर, पुडुचेरी (JIPMER, puducherry)
  6. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ (Jawaharlal Nehru medical college, Aligarh)
  7. वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरगंज हॉस्पिटल, न्यू दिल्ली (Vardhman Mahavir Medical college and & Safdarjung Hospital New Delhi)
  8. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ (King George’s medical university, Lucknow)

सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस कितनी होती है इससे संबंधित कुछ प्रश्न वह उत्तर (FAQs):-

Q:- 1. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज कहां पर है?

Ans:- 1. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज पटना में है।

Q:- 2. आंध्र मेडिकल कॉलेज की फीस कितनी है?

Ans:- 2. इसकी एडमिशन फीस लगभग ₹31600 है। इसकी वार्षिक फीस ?10250 तथा छात्रावास फीस ₹3000 है।

Q:- 3.  नालंदा मेडिकल कॉलेज कहां स्थित है और इसकी फीस कितनी है?

Ans:- 3. नालंदा मेडिकल कॉलेज पटना में स्थित है। इसकी एडमिशन फीस लगभग ₹12000 है इसकी वार्षिक फीस लगभग ₹7000 है। इसकी छात्रावास फीस ₹500 है।

Q:- 4. सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस कितनी होती है?

Ans:- 4. यदि आपको सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है, तो हमने ऊपर इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। जो कि आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी।

Q:- 5. आंध्र प्रदेश मेडिकल कॉलेज कहां स्थित है?

Ans:- 5. आंध्र प्रदेश मेडिकल कॉलेज, विशाखापत्तनम में स्थित है।

निष्कर्ष (Conclusion):- दोस्तों, आप सभी को आज हमारे द्वारा इस लेख में सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस कितनी होती है? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक गयी है। जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। कुछ छात्र अपना डॉक्टर बनने का सपना साकार करना चाहते हैं, परंतु उन्हें कॉलेज के बारे में कंफ्यूजन रहती है कि इसकी फीस कितनी हो सकती है। इसीलिए हमने यहां Government medical college ki fees kitni hoti hai? Private medical college ki fees kitni hoti hai? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी बताई गई है। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई संपूर्ण जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो आप कमेंट सेक्शन लेकर जरूर बताइए। साथ ही इस लेख को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करना ना भूले। 

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment