आवाज बदल कर बात करने वाले 5 सबसे अच्छे एप डाउनलोड करें. Best Voice Changing Apps for Android

Best Voice Changing Apps for Android :- आज के इस आर्टिकल में आपको आवाज बदल कर बात करने वाले 5 सबसे अच्छे Apps के बारे में बतायेगे जिसकी मदद से आप अपने फ्रेंड्स के साथ आवाज बदलकर बात कर सकते है। अगर आप अपने फ्रेंड्स के साथ मजाक करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल आपके काफी काम आ सकता है। अगर आप Five Best Voice Changing Apps के बारे में जानकारी लेना चाहते है इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

voice चेंजिंग का यह फीचर पहले चायनीज मोबाइल्स में आता था जिसको लोगो ने काफी पसंद किया लेकिन फिर बाद में इस फीचर को बंद कर दिया गया था। आज के समय में बढ़ रही इस टेक्नोलॉजी में कुछ ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन डेवेलोप किये गये है जो आपके फ़ोन की आवाज को बदल सकते है। इन Apps की मदद से आप अपनी आवाज को किसी भी तरह से बदल सकते है जैसे लड़की की आवाज में, या लड़के की आवाज में, बूढ़े व्यक्ति की आवाज में, रोबोट की आवाज में, बच्चे की आवाज में बदल सकते है।

आवाज बदल कर बात करने वाले एंड्राइड एप . Voce Changing Apps Download

आवाज बदल कर बात करने वाले 5 सबसे अच्छे एप डाउनलोड करें. Best Voice Changing Apps for Android

इस आर्टिकल में बताये जा रहे सभी Apps एंड्राइड एप्लीकेशन है जो सिर्फ एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही चलेगे। अगर आप इन Apps का यूज़ करना चाहते है तो आप नीचे दियी जा रहे किसी भी app को डाउनलोड कर सकते है और आप अपनी आवाज बदल कर अपने फ्रेंड्स के साथ बात कर सकते है।

Magic Call Voice Changer App

आवाज बदल कर बात करने वाले 5 सबसे अच्छे एप डाउनलोड करें. Best Voice Changing Apps for Android

अगर आप अपने फ्रेंड्स के साथ आवाज बदलकर बात करना चाहते है तो Magic Call Voice Changer App आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है, इस app के द्वारा आप call के दौरान किसी भी समय पर अपनी आवाज बदल सकते है। Magic Call Voice Changer App आपको रोबोट, लड़की, बच्चे, आदि की आवाज बदलने के कई फीचर देता है।

इस Magic Call Voice Changer App को यूजर्स के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। गूगल play स्टोर पर इस Magic Call Voice Changer App की यूजर रेटिंग 3.9 की है और अभी तक इस app के 5 मिलियन से अधिक डाउनलोड ही चुके है। अगर आप इस app को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये डाउनलोड लिंक से इस app को डाउनलोड कर सकते है।

Best Voice Changer App

आवाज बदल कर बात करने वाले 5 सबसे अच्छे एप डाउनलोड करें. Best Voice Changing Apps for Android

अपने फ्रेंड्स के साथ आवाज बदल कर बात करने के लिए यह Best Voice Changer App भी काफी अच्छा app है जिसमे आपको कई सारे फीचर मिलते है जो इस app को काफी यूजर फ्रेंडली और बाकि app से बेहतर बनाते है। इस app में आपको कुछ प्रीमियम फीचर भी मिलते है जिसके कारण यूजर्स इस app को इतना पसंद कर रहे है।

यह Best Voice Changer App यूजर्स के बीच में इतना फेमस है कि अभी तक इस app के गूगल play स्टोर पर 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके है। Best Voice Changer App का साइज़ केवल 6.8 MB का है और इसकी यूजर रेटिंग 3.7 की है। अगर आप इस Best Voice Changer App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके इस app को डाउनलोड कर सकते है।

Call Voice Changer Allogag – Prank Calls

आवाज बदल कर बात करने वाले 5 सबसे अच्छे एप डाउनलोड करें. Best Voice Changing Apps for Android

इस Call Voice Changer Allogag app को लोगो के साथ prank करने के लिए ही डेवेलोप किया गया है। इस app में आपको कई सरे फीचर मिलते है लेकिन इस app का एक डाउन फीचर यह है कि इस app में आपको रियल टाइम कालिंग के समय voice चेंज करने का फीचर नही मिलता है, लेकिन फिर बाद में आप इस app में अपलोड करके उस video की voice को बदल सकते है।

Call Voice Changer Allogag – Prank Calls को एंड्राइड यूजर्स के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और इसी लिए आये दिन इस app के डाउनलोड बढ़ते ही जा रहे है। गूगल play स्टोर पर इस App की यूजर रेटिंग 3.9 की दी गयी है। अगर आप इस app को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये डाउनलोड लिंक से इस Call Voice Changer Allogag को डाउनलोड कर सकते है।

Funcalls – Voice Changer & Call Recording App

आवाज बदल कर बात करने वाले 5 सबसे अच्छे एप डाउनलोड करें. Best Voice Changing Apps for Android

हमारी इस सूची में यह Funcalls – Voice Changer & Call Recording App चौथे नंबर पर आता है, इस app में आपको काफी अच्छे फीचर मिलते है जो आपको बाकि Apps में नही मिल पाते है। इस app के द्वारा आप रियल टाइम voice चेंज कर सकते है और साथ ही आप अपनी call को रिकॉर्ड भी कर सकते है।

अगर आप एक अच्छे और फीचर app को सर्च कर रहे है तो यह app आपके काफी काम आ सकता है। इसमें आप एक साथ कई फीचर मिलते है और आपको कोई एक्स्ट्रा app डाउनलोड नही करना पड़ता है। गूगल play स्टोर पर इस App की यूजर रेटिंग 3.4 की है। अगर आप Funcalls – Voice Changer & Call Recording App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये डाउनलोड लिंक से इस app को डाउनलोड कर सकते है।

Real Time Voice Changer

आवाज बदल कर बात करने वाले 5 सबसे अच्छे एप डाउनलोड करें. Best Voice Changing Apps for Android

जैसा कि आप इस app के नाम से ही समझ सकते है कि यह app आपको रियल टाइम voice चेंज करने का फीचर देता है। इस आप को अपने फ़ोन में इंस्टाल करने के बाद आप किसी भी समय में इस app के द्वारा अपनी आवाज को बदल सकते है। इस app में आपको वो सभी फीचर फ्री में मिलते है जो आपको बाकि Apps में खरीदने पड़ते है।

Real Time Voice Changer का यूजर interface भी काफी अच्छा है जिसके कारण यूजर्स इस app को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। गूगल play स्टोर पर इस Real Time Voice Changer की यूजर रेटिंग 3.4 की है। अगर आप इस app को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके इस app को डाउनलोड कर सकते है।

निष्कर्ष

वैसे तो इंटरनेट पर आपको आसानी से बहुत सारे आवाज बदल कर बात करने एप मिल जाएंगे लेकिन हमने आपके लिए इंटरनेट पर मौजूद आवाज बदल कर बात करने वाले 5 सबसे अच्छे एप डाउनलोड करें. Best Voice Changing Apps for Android के बारे में जानकारी प्रदान की है।

यदि आपको इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी अच्छी लगी है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और यदि आपके मन में इन एप से Related कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी सहायता करने में बेहद खुशी होगी।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Leave a Comment