यह तो हम सब जानते हैं कि मीडिया आज के समय में देश का विकास करने हेतु बहुत अहम भूमिका निभाती है। मीडिया के अंतर्गत आपको विभिन्न प्रकार के क्षेत्र देखने को मिलते हैं। जिस कारण इस क्षेत्र में नौकरी के बहुत सारे कैरियर ऑप्शन भी देखने को मिलते हैं। इसीलिए आज के समय मे युवाओं को इस क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
बहुत से ऐसे युवा होंगे, जो मीडिया के क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं। तो उनको सबसे पहले इस क्षेत्र में कोर्स करने की आवश्यकता होती है। यही कारण है कि हमारे द्वारा आज आप सभी को BMM Course kya hota hai? इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है-
दोस्तों, किसी भी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए सबसे पहले आपकी उस क्षेत्र में रुचि होना आवश्यक है। तभी आप किसी भी कार्य को मन लगाकर कर सकेंगे। साथ ही साथ किसी भी कोर्स को करने हेतु छात्रों को उस कोर्स से संबंधित संपूर्ण जानकारी के बारे में पता कर लेना चाहिए।
यही कारण है कि हम आप सभी को यहां What is a BMW course? How to do a BMW Course? What is the salary of a BMW? इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं। यदि आप लोग भी इस कोर्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा जारी किया गया यह लेख आप सभी को अंत तक जरूर पढ़ना होगा क्योंकि यह जानकारी आप सभी के लिए बेहद फायदेमंद है।
बीएमएम कोर्स क्या होता है? (What is the BMM Course?)
बीएमएम कोर्स करने के लिए छात्रों को यह पता होना चाहिए कि बीएमएम कोर्स क्या होता है? इसलिए हम यहां आपको What is the BMM Course? के बारे में बता रहे है। बीएमएम कोर्स एक स्नातक का कोर्स है। बीएमएम कोर्स के तहत उम्मीदवारों को मास मीडिया कम्युनिकेशन से संबंधित जानकारी दी जा रही है। यह एक बेहतरीन हो सके कि आज की युवा को नौकरी के विभिन्न प्रकार के अवसर प्रदान करता है।
मीडिया के क्षेत्र में यदि आप अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो आपको बोलना और पढ़ना अच्छे से आना चाहिए। इन महत्तवपूर्ण स्किल्स की इस क्षेत्र में बहुत आवश्यकता होती है। मीडिया के क्षेत्र में उम्मीदवार को विभिन्न प्रकार के कार्य करने होते हैं। परंतु फिर भी आज के समय में इस कोर्स की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। जिसके तहत इस कोर्स को करने वाले छात्रों की संख्या भी दिन पर दिन बढ़ रही है।
इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को विभिन्न प्रकार के विषयों जैसे:- न्यूज़पेपर, टेलीविजन, इंटरनेट मीडिया, न्यूज राइटिंग एंकरिंग, वीडियो ग्राफिक और फोटोग्राफी को भी पढ़ाया और बेहद ध्यान पूर्वक सिखाया जाता है। इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को बैचलर ऑफ मास मीडिया और मास्टर ऑफ मास मीडिया दोनों की शिक्षा प्रदान की जाती है। यह कोर्स हम सभी के लिए एक अच्छा कोर्स साबित हो सकता है।
बीएमएम की फुल फॉर्म क्या होती है? (What is the Full form of BMM?)
बहुत से छात्र ऐसे होंगे, जिन्हें बीएमएम की फुल फॉर्म के बारे में पता नहीं होगा। इसीलिए हम आप सभी को What is the Full form of BMM? के बारे में बताया जा रहा होगा। BMM की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ मास मीडिया होती है। इस कोर्स को करके उम्मीदवार मीडिया के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाते हैं।
इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को जर्नलिज्म के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण स्किल्स सिखाये जाते हैं। जिनकी सहायता से छात्र मीडिया के क्षेत्र में सफलता हासिल करने में सक्षम होते हैं। बीएमएम कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है। इन 3 वर्षों को 6 सेमेस्टर के अंतर्गत विभाजित किया गया है।
बीएमएम कोर्स करने की योग्यता? (Eligibility for doing BMM Course?)
दोस्तों, जो उम्मीदवार बीएमएम कोर्स करना चाहते हैं। उनके अंतर्गत बोलने की योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा भी इस क्षेत्र में बहुत सारी योग्यता को निर्धारित किया गया है। यदि कोई कैंडिडेट इन योग्यताओं को पूरा करता है, तो वह इस कोर्स को करने में सक्षम होता है।
जो छात्र इस कोर्स को करना चाहते हैं। उन्हें इनकी योग्यताओं के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। जिस कारण वह इस कोर्स को करने में सक्षम नहीं होते हैं। इसीलिए हम आप सभी को नीचे BMM Course karne ki yogyta? के बारे में बता रहे हैं। ताकि किसी भी छात्र को आगे किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। यह जानकारी निम्न प्रकार है-
- बीएमएम कोर्स एक बैचलर डिग्री कोर्स है। इसलिए उम्मीदवार को यह कोर्स करने हैं, तो सबसे पहले 12वीं कक्षा अच्छे नंबरों के साथ पास करनी होगी।
- यदि उम्मीदवार आगे किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला प्राप्त करना चाहता है। तो प्रत्येक वीरवार को 12वीं कक्षा में कम से कम 50 से 60% अंक लाना अनिवार्य होते हैं।
- उम्मीदवार 12वीं कक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम जैसे:- साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स से कर सकते हैं।
- यदि आप किसी प्रसिद्ध कॉलेज में 12वीं के बाद दाखिला लेने के इच्छुक है, तो आपको 12वीं कक्षा में कम से कम 70% अंक लाने होंगे।
- हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर विभिन्न योग्यताओं के बारे में बता दिया गया है। यदि आप इन सभी पात्रताओं को पूरा करते हैं, तो आप बीएमएम कोर्स कर सकते हैं।
बीएमएम कोर्स करने के लिए आवश्यक इसके लिए? (Important skills for doing BMM Course?)
दोस्तों, बीएमएम कोर्स करने के लिए उम्मीदवार के पास योग्यताओं का होना जितना आवश्यक है। उतना ही आवश्यक कुछ महत्वपूर्ण स्किल्स का होना होता है। क्योंकि मीडिया के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए आपको अपने अंदर कुछ स्किल्स विकसित करने होंगे। यदि आप जानना चाहते हैं कि बीएमएम कोर्स करने के लिए आवश्यक स्किल्स कौन-कौन सी है, तो हमारे द्वारा आप सभी को इसके बारे में नीचे बताया गया है-
- रचनात्मकता कौशल (Cretive skill)
- अवलोकन कौशल (Observation skill)
- विश्लेषणात्मक कौशल (Analytic skill)
- रचनात्मक लेखन कौशल (Cretive writing skill)
- संचार कौशल (Communication skill)
- नेटवर्किंग कौशल (Networking skill)
- साक्षात्कार कौशल (interview skill)
- व्याख्या कौशल (Interpretation skill)
- आत्मविश्वास कौशल (Self confidence skill)
- अनुसंधान कौशल (Research skill)
- समस्या समाधान करने की कुशलता (Problem solving skill)
बीएमएम कोर्स कैसे करें? (How to do a BMM Course?)
दोस्तों, यदि कोई छात्र 12वीं कक्षा के बाद बीएमएम कोर्स करना चाहता है, तो उसे बीएमएम कोर्स से संबंधित संपूर्ण जानकारी पता करनी चाहिए। बहुत से छात्र ऐसे होते हैं, जो यह नहीं जानते कि बीएमएम कोर्स कैसे करना चाहिए? इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को How to do BMM Course? इसके बारे में बताया जा रहा है। यदि आप सब लोग बीएमएम कोर्स करना चाहते हैं, तो आप नीचे दी गयी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप अपना सकते है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-
#1. 12वीं कक्षा को अच्छे नंबरों से पास करें (Pass the 12th class with good marks)
सभी छात्र कोई ना कोई कोर्स करना चाहते हैं, परंतु किसी भी कोर्स को करने के लिए छात्रों को सबसे पहले 12वीं कक्षा अच्छे नंबर के साथ पास करना होता है। यदि कोई छात्र 12वीं कक्षा पास करने के बाद बीएमएम कोर्स को करना चाहता है, तो उसे एक अच्छे कॉलेज में दाखिला प्राप्त करने के लिए 70% अंक प्राप्त करने होंगे।
उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा को पास कर सकता है। 12वीं कक्षा में छात्रों के द्वारा किसी भी स्ट्रीम जैसे:- कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स आदि का चुनाव किया जा सकता है। यदि छात्र 12वीं कक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करते हैं, तो उन्हें आगे की पढ़ाई में थोड़ी सरलता मिलती है।
#2. अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले (Take a admission in good college)
यदि छात्र 12वीं कक्षा पास करने के बाद बीएमएम कोर्स करते हैं, तो उन्हें इस कोर्स को करने हेतु किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला लेना होगा। एक अच्छे प्रसिद्ध कॉलेज में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा देनी होती है। कुछ अच्छे प्राइवेट कॉलेजों में भी प्रवेश परीक्षा का प्रावधान होता है।
परंतु ऐसे भी कॉलेज होते हैं। जो दूसरों के आधार पर छात्रों को बीएमएम कोर्स में दाखिला प्रदान करते हैं। यदि छात्र प्रवेश परीक्षा को पास करके बीएमएम कोर्स में दाखिला प्राप्त करता है, तो उसे विभिन्न प्रकार की सुविधाएं जैसे:- छात्रवृत्ति, कम फीस आदि प्राप्त होती हैं।
#3. प्रवेश परीक्षा की तैयारी करें (preparation for entrance exam)
आप सब जानते हैं कि बीएमएम कोर्स ग्रेजुएशन कोर्स होता है। परंतु इस कोर्स में दाखिला प्राप्त करने हेतु आपको प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी है। यदि आप 12th कक्षा के बाद इस कोर्स को करना चाहते हैं, तो आपको 12वीं कक्षा से ही प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। ताकि आपको आगे किसी प्रकार की समस्या ना हो।
परीक्षा की तैयारी करने हेतु आप इंटरनेट, वेबसाइट, यूट्यूब और कोचिंग सेंटर आदि का सहारा ले सकते हैं। आप बीएमएम कोर्स की प्रवेश परीक्षा को तभी पास कर सकेंगे। जब आप मन लगाकर सेल्फ स्टडी करेंगे। यदि छात्र एक प्रसिद्ध कॉलेज में दाखिला प्राप्त करना चाहते हैं, तो परीक्षा को पास करना सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है।
#4. बीएमएम कोर्स की पढ़ाई पूरी करें (Complete the study of BMM Course?)
दोस्तों, प्रवेश परीक्षा में जितने नंबर आप प्राप्त करते हैं। उसके अनुसार एक मेरिट लिस्ट लगाई जाती है। यदि आपका नाम मेरिट सूची में आता है, तो उसके अनुसार ही आपको भारत के प्रसिद्ध कॉलेज आवंटित किए जाते हैं। बीएमएम कोर्स में दाखिला प्राप्त होने के बाद उम्मीदवार को इस कोर्स की पढ़ाई बहुत ही ध्यान पूर्वक करनी होती है।
क्योंकि इस क्षेत्र में आप सभी को विभिन्न प्रकार की स्किल्स के बारे में समझाया जाता है। साथ ही साथ आपको मीडिया से संबंधित जानकारी दी जाती है। यदि आप इस कोर्स के पाठ्यक्रम को 3 साल मन लगाकर पढ़ते हैं, तो आपको बीएमएम कोर्स की डिग्री प्राप्त हो जाती है। जिससे आप इस क्षेत्र में अपना भविष्य आसानी से बना सकेंगें।
बीएमएम कोर्स का सिलेबस? (Syllabus of BMM Course?)
दोस्तों, बीएमएम कोर्स 3 वर्ष का कोर्स होता है। इन 3 वर्षों को 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। बीएमएम कोर्स करने के लिए अभ्यर्थियों को यह जानना आवश्यक है कि बीएमएम कोर्स का सिलेबस क्या होता है? ताकि वह सुनिश्चित कर सके, कि वह इस कोर्स में पढ़ने के योग्य है अथवा नहीं। हमारे द्वारा नीचे आपको BMM Course ka Syllabus? के बारे में नीचे बताए गए है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार दी गई है-
#1. सेमेस्टर -1 (Semester – 1):-
दोस्तों, इस सेमेस्टर के अंतर्गत उम्मीदवारों के द्वारा विभिन्न प्रकार के विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है। जिसकी जानकारी हमारे द्वारा आप सभी को नीचे दी गई है-
- इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्किल्स -1 (Effective communication skills – 1)
- इंट्रोडक्शन टू सोशियोलॉजी, द सोशियोलॉजी न्यूज़ एंड सोशल मूवमेंट इन इंडिया (Introduction to sociology, the sociology news and social movements in india)
- इंट्रोडक्शन टू इकोनॉमिक्स (Introduction to economics)
- इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटरस (Introduction to computers)
- लैंड मार्क इवेंट्स इन 20th सेंचरी हिस्ट्री ऑफ वर्ल्ड एंड इंडिया (Landmark events in 20th century history of world and india)
- फंडामेंटल ऑफ मास कम्युनिकेशन (Fundamental of mass communication)
#2. सेमेस्टर – 2 (Semester – 2)
छात्र सेमेस्टर-2 के अंतर्गत निम्नलिखित विषयों को पढ़ते हैं-
- प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग (Principle of management and marketing)
- एन इंट्रोडक्शन टू लिटरेचर (An introduction to literatures)
- इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्किल्स – II (Effective communication skills – II)
- इंट्रोडक्शन टू साइकोलॉजी (Introduction to psychology)
- ट्रांसलेशन स्किल्स (Translation skills)
- पॉलीटिकल कांसेप्ट एंड द इंडियन पॉलीटिकल सिस्टम (Political concept and the indian political system)
#3. सेमेस्टर – 3 (Semester – 3)
नीचे हमारे द्वारा आप सभी को सेमेस्टर 3 के विषयों से संबंधित जानकारी दी गई है-
- इंट्रोडक्शन टू कल्चर स्टडीज (Introduction to culture studies)
- इंट्रोडक्शन टू क्रिएटिव राइटिंग (Introduction to creative writing)
- अंडरस्टैंडिंग सिनेमा (Understanding cinema)
- एडवांस कंप्यूटर (Advance computer)
- इंट्रोडक्शन टू पब्लिक रिलेशन(Introduction to public relation)
- इंट्रोडक्शन टू मीडिया स्टडीज (Introduction to media studies)
#4. सेमेस्टर – 4 (Semester – 4)
नीचे हमारे द्वारा आप सभी को सेमेस्टर 4 के अंतर्गत पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट की जानकारी दी जा रही है। यह सिलेबस निम्न प्रकार है-
- इंट्रोडक्शन टू जर्नलिज्म (Introduction to journalism)
- ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर (Organizational behavior)
- मास मीडिया रिसर्च (Mass media research)
- प्रिंट प्रोडक्शन एंड फोटोग्राफी (Print production and photography)
- इंट्रोडक्शन टू एडवरटाइजिंग (Introduction to Advertising)
- वीडियो एंड टेलीविजन (Video and television)
#5. सेमेस्टर – 5 (Semester – 5)
सेमेस्टर 5 के अंतर्गत अभ्यार्थियों को जिस पाठ्यक्रम के बारे में पढ़ाया जाता है। उसकी जानकारी निम्न प्रकार है-
- ब्रांड बिल्डिंग (Brand building)
- कंज्यूमर बिहेवियर (Consumer behavior)
- एडवरटाइजिंग डिजाइनिंग (Advertising designing)
- मीडिया प्लैनिंग एंड बाइंग (Media planning and buying)
- एडवरटाइजिंग इन कंटेंपरेरी सोसायटी कॉपीराइटिंग (Advertising in contemporary society copywriting)
#6. सेमेस्टर – 6 (Semester – 6)
सेमेस्टर 6 इस कोर्स का आखिरी सेमेस्टर होता है। जिसके अंतर्गत आपको विशेष जानकारी दी जाती है। इसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है-
- रिपोर्टिंग (Reporting)
- फीचर एंड ऑपिनियन (Features and opinion)
- इंडियन रिलिजन जर्नलिस्ट (Indian religion journalist)
- जर्नलिज्म एंड पब्लिक ओपिनियन (Journalism and public opinion)
- न्यूज़पेपर मेडिसिन मार्केटिंग (Newspaper medicine marketing)
- एडिटिंग (editing)
भारत में बीएमएम कोर्स करने के लिए सबसे अच्छे कॉलेज? (Best college for doing a BMM Course?)
भारत में ऐसे बहुत से प्रसिद्ध कॉलेज हैं, जिनमें आप बीएमएम कोर्स करने में सक्षम हो सकते हैं। परंतु इनकी जानकारी सभी छात्रों को नहीं होती है। इन प्रसिद्ध कॉलेजों में अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की सुविधाएं भी छात्रों को प्रदान की जाती हैं।
इसीलिए किसी भी कोर्स को करने से पहले आपको अच्छे कॉलेज की जानकारी होना बेहद आवश्यक है। यदि आप लोग जानना चाहते हैं कि भारत में ऐसे कौन से कॉलेज है, जहां से आप बीएमएम कोर्स कर सकते हैं। तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Best college for doing a BMM Course? के बारे में बताया जा रहा है। यह जानकारी निम्न प्रकार की गई है-
- डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म (Department of mass communication and journalism)
- दिल्ली कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स (Delhi college of arts and commerce)
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन (Indian institute of mass communication)
- जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia milia islamiya Vishwavidyalaya)
- महात्मा ज्योति राव फूले यूनिवर्सिटी (Mahatma jyoti rao phule university
- नेहरू आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज (Nehru arts and science college)
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh muslim university)
- पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab university)
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras hindu university)
- फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Film and television institute of india)
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन एंड फिल्म टेलीविजन टेक्नोलॉजी (Institute of mass communication and film television technology)
बीएमएम कोर्स करने के बाद करियर विकल्प? (Career option after doing BMM Course?)
बीएमएम कोर्स करने के बाद उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार के नौकरी के अवसर प्राप्त होते हैं। परंतु बहुत से छात्र ऐसे होते हैं, जिनको बीएमएम कोर्स करने के बाद कैरियर विकल्प? के बारे में जानकारी नहीं होती है। इसलिए हमारे द्वारा आप सभी को यहां Career option after doing BMM Course? इसके बारे में बताया जा रहा है। आज के समय में मीडिया हाउसेस हमारे देश में एक बहुत बड़ी इंडस्ट्रीज बन गई है। आज के समय में यह इंडस्ट्री युवाओं को बहुत अच्छी नौकरी के अवसर प्रदान कर रही है। यह इंडस्ट्री दिन पर दिन तेजी से बढ़ रही है, जिस कारण हमारे देश का विकास भी तेजी से हो रहा है।
जो छात्र बीएमएम कोर्स करते हैं, उन्हें फिल्म टेलीविजन, जर्नलिज्म और पब्लिक रिलेशन जैसे क्षेत्र में बहुत अच्छी नौकरी के अवसर प्राप्त होते हैं। मीडिया के क्षेत्र में बहुत सारे ऐसे पद हैं, जहां पर बीएमएम कोर्स करने वाले छात्र कार्यरत हो सकते हैं।
बीएमएम कोर्स करने के तत्पश्चात उम्मीदवार मीडिया के क्षेत्र में एक अच्छा भविष्य बनाने में सक्षम होते हैं। परंतु बहुत से ऐसे आवश्यक पद है, जहां बीएमएम कोर्स करने वाले छात्रों की आवश्यकता पड़ती है। हमारे द्वारा आप सभी को ऐसे ही कुछ आवश्यक पदों के बारे में नीचे जानकारी दी गई है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार से दी गई है-
- फोटोग्राफर (Photographer)
- जर्नलिस्ट (Journalist)
- एंकर (Anchor)
- मीडिया मैनेजर (Media manager)
- डायरेक्टर (Director)
- साउंड इंजीनियर (Sound engineer)
- इवेंट मैनेजर (Event manager)
- कंटेंट राइटर (Content writer)
- वीडियोग्राफर (Videographer)
- प्रूफ़ीडर (Proofeader)
- कॉलमनिस्ट (Columnist)
बीएमएम कोर्स के फायदे? (Benefits of a BMM Course?)
बीएमएम कोर्स करने के बाद अभ्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के फायदे प्राप्त होते हैं। परंतु यदि छात्र इनके बारे में जानकारी हासिल नहीं करता है, तो वह इस कोर्स को करने से थोड़ा पीछे हट जाता है। परंतु यदि आपको इसकी जानकारी हासिल होगी, तो आप इस कोर्स को करने की ओर बिना किसी परेशानी के कदम बढ़ा सकेंगे।
इसलिए उम्मीदवार को बीएमएम कोर्स के फायदे की जानकारी भी हासिल करनी चाहिए। यही कारण है कि हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Benefits of a BMM Course? बताया गया है। यह संपूर्ण जानकारी निम्नलिखित प्रकार से दी गई है-
- दोस्तों, बीएमएम कोर्स करने के बाद आपको विभिन्न प्रकार के फायदे प्राप्त होते हैं। आप इस कोर्स को करके विभिन्न प्रकार की नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं।
- इस कोर्स को करने के बाद छात्र प्रिंट मीडिया के क्षेत्र में भी अपना भविष्य बनाने में सक्षम होते हैं।
- प्रिंट मीडिया के साथ-साथ इंटरनेट और टेलीविजन मीडिया में भी एक बेहतरीन भविष्य बनाया जा सकता है।
- इस कोर्स को करने के बाद आप मीडिया से संबंधित बहुत अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।
- इस कोर्स को करके उम्मीदवार विभिन्न प्रकार के पदों जैसे:- प्रकाशन संस्था, विज्ञापन एजेंसियों, निगमों प्रसारण, दूरदर्शन और समाचार पत्र आदि विभागों में कार्य करने हेतु सक्षम होते हैं।
- इसमें उम्मीदवार को विभिन्न विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है। जिसके माध्यम से आप बेस्ट करियर ऑप्शन चुनने में सक्षम होते हैं।
- यदि छात्र बीएमएम कोर्स को सरकारी कॉलेज से करते हैं, तो आपको छात्रवृत्ति की सुविधा प्राप्त होती है और फीस भी बहुत कम देनी पड़ती है।
- इस क्षेत्र में कार्यरत होने से छात्रों के अंदर विभिन्न प्रकार की स्किल्स जैसे:- क्रिएटिव स्किल, कम्युनिकेशन स्किल, नेटवर्किंग स्किल और इंटरव्यूइंग स्किल्स आदि विकसित हो जाती हैं।
- इस कोर्स को करने के बाद आप एक बहुत अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ आपके अंदर आत्मविश्वास की भी बढ़ोतरी होगी।
- ऊपर दिए गए संपूर्ण फायदे किसी भी छात्र को तभी प्राप्त होते हैं। जब वह बीएमएम कोर्स करता है।
बीएमएम कोर्स करने के बाद कार्य? (Work after doing a BMM Course?)
दोस्तों, बीएमएम कोर्स करने के बाद उम्मीदवार विभिन्न प्रकार के कार्य करता है क्योंकि इस क्षेत्र में छात्रों को विभिन्न प्रकार के जिम्मेदारी भरे कार्य करने पड़ते हैं, परंतु बहुत से छात्र कार्यों की जानकारी हासिल करना चाहते हैं। ताकि वह सुनिश्चित कर सके कि इस कोर्स को करने के बाद वह इस कार्य को कर सकेंगे या नहीं। यही कारण है कि हम भी आपको अपनी पोस्ट में Work after doing a BMM Course? के बारे में विस्तार पूर्वक नीचे बता रहे हैं। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार दी गई है-
- बीएमएम कोर्स करने के बाद छात्र विभिन्न प्रकार के जिम्मेदारी भरे कार्य करते हैं।
- इस कोर्स को करने के बाद छात्र विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर कार्यरत हो सकते हैं।
- इस कोर्स के अंतर्गत उम्मीदवारों को बहुत से ऐसे कार्य करने होते हैं। जिनमें उनकी जान का जोखिम भी शामिल होता है।
- छात्र जिस पद पर कार्यरत होते हैं। उस पद पर किए जाने वाले संपूर्ण कार्य करते हैं।
- मास मीडिया के क्षेत्र में उम्मीदवार के पास विशेष प्रकार के क्षेत्र होते हैं। जिनमें छात्र अपना भविष्य बनाने में सक्षम होते हैं। जिस क्षेत्र में छात्र अपना भविष्य बनाते हैं। उस क्षेत्र के मुख्य कार्य उम्मीदवार के द्वारा किए जाते हैं।
- हमारे द्वारा ऊपर आपको बीएमएम कोर्स करने के बाद किए जाने वाले विशेष प्रकार के कार्य के बारे में बता दिया गया है। इसके अलावा आप जिस विशेष क्षेत्र से इस कोर्स को करते हैं। उस क्षेत्र का कार्य आपको आवश्यक तौर पर करना होता है।
बीएमएम कोर्स करने के बाद वेतन? (Salary after doing a BMM Course?)
जो छात्र बैचलर ऑफ मास मीडिया का कोर्स करते हैं। वह एक अच्छा वेतन प्राप्त करने में सक्षम होते हैं। परंतु बहुत से ऐसे छात्र है, जो इसके बारे में जानकारी हासिल करना पसंद करते हैं। यही कारण है कि हम आपको यहां Salary after doing a BMM Course? के बारे में बता रहे हैं। दोस्तों, बीएमएम कोर्स करने के बाद उम्मीदवार को अलग-अलग पद के अनुसार अलग-अलग सैलरी प्राप्त होती है। यानी कि आपकी जॉब फील्ड पर आपकी सैलरी पूर्णता निर्भर होती है।
परंतु फिर भी इस क्षेत्र में शुरुआत में छात्रों को ₹2 लाख रुपए से लेकर ₹4 लाख रुपए तक प्रति सलाना वेतन आसानी से प्राप्त हो सकता है। वहीं यदि आप इस क्षेत्र में अनुभव प्राप्त कर लेते हैं और एक अच्छी पोस्ट पर कार्यरत हो जाते हैं, तो आपकी सैलरी ₹6 लाख रुपए से लेकर ₹8 लाख रुपए सालाना हो जाती है। इस क्षेत्र में आपको बेहतरीन वेतन प्राप्त होता है। इसलिए यदि आपको शुरुआत में सैलरी थोड़ी कम भी मिल रही है, तो आप अपने पद पर कार्यरत रहें। ताकि आगे चलकर आपकी सैलरी अनुभव के आधार पर बढ़ा दी जाए, जोकि काफी अच्छी होती है।
बीएमएम कोर्स क्या होता है कैसे करें? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs)
Q:- 1. बीएमएम कोर्स क्या होता है?
Ans:- 1. बीएमएम कोर्स एक प्रकार का बैचलर डिग्री कोर्स होता है। जिसके अंतर्गत छात्रों को मास कम्युनिकेशन से संबंधित जानकारी दी जाती है। यह एक मीडिया का क्षेत्र है, जिसकी डिमांड आज के समय में दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इसलिए इस क्षेत्र में छात्रों को नौकरी के बहुत से अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
Q:- 2. बीएमएम की फुल फॉर्म क्या होती है?
Ans:- 2. BMM की फुल फॉर्म Bachelor of Mass media होती है। जिसे हिंदी में “मास मीडिया में स्नातक” के नाम से जाना जाता है। यह एक बेहतरीन कोर्स है क्योंकि मीडिया के क्षेत्र में आज के समय में बहुत अधिक कैरियर स्कोप देखने को मिलता है।
Q:- 3. बीएमएम कोर्स कैसे करें?
Ans:- 3. बीएमएम कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले 12वीं कक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से पास करनी होगी। इसके तत्पश्चात यदि उम्मीदवार बीएमएम कोर्स करना चाहते हैं, तो उन्हें एक प्रवेश परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है। प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही वह बीएमएम कोर्स में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं।
Q:- 4. बीएमएम कोर्स कितने वर्ष का होता है?
Ans:- 4. बीएमएम कोर्स एक बैचलर डिग्री कोर्स होता है। जो कि 3 वर्ष का कोर्स है, इन 3 वर्षों के अंतर्गत बीएमएम कोर्स का पाठ्यक्रम 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। इन 6 सेमेस्टर के अंतर्गत बीएमएम कोर्स का संपूर्ण पाठ्यक्रम उपस्थित है।
Q:- 5. बीएमएम कोर्स की फीस कितनी होती है?
Ans:- 5. बीएमएम कोर्स की फीस पूरी तरह से संस्थानों पर निर्भर करती है। यदि आप सरकारी संस्थान में बीएमएम कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको कम फीस देनी होती है। जबकि प्राइवेट संस्थानों में सरकारी संस्थानों की तुलना में बहुत अधिक फीस जमा करनी होती है। जोकि लाखों तक भी जा सकती है।
Q:- 6. बीएमएम कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी प्राप्त होती है?
Ans:- 6. बीएमएम कोर्स करने के बाद छात्रों को शुरुआत में ₹2 लाख रुपए से लेकर ₹4 लाख रुपए सालाना वेतन आसानी से प्राप्त हो जाता है। यदि आप अपने पद पर अनुभव प्राप्त कर लेते है, तो आपको 6 लाख रुपए से लेकर ₹8 लाख रुपए प्रति सलाना वेतन प्राप्त होता है।
Q:- 7. बीएमएम कोर्स करने के बाद क्या कार्य करने होते हैं?
Ans:- 7. बीएमएम कोर्स करने के बाद उम्मीदवार को विभिन्न प्रकार के कार्य करने होते हैं। यदि आप सब लोग इस कोर्स के कार्यों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर लेख में Work after doing BMM Course? के बारे में बताया गया है। इसकी जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं
निष्कर्ष (Conclusion)
आज हम आप सभी को इस वेबसाइट पर BMW course kya hota hai? BMW course kaise kare? BMW course ke baad kitni salary milti hai? आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। बहुत से छात्र जो मीडिया के क्षेत्र में अपनी रुचि रखते हैं। उन सभी के लिए हमारा यह लेख पढ़ना जरूरी है क्योंकि हमारे द्वारा इस लेख में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है।
हमें उम्मीद है कि आप सभी को यह लेख बेहद पसंद आया होगा। यदि आपको इस जानकारी से संबंधित कोई भी समस्या आती है, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बता सकते हैं। साथ ही इस लेख को सभी जरूरतमंद दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ शेयर अवश्य करें। इस प्रकार की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहिए।