Computer पर Android Games Apps Install कैसे करे

Computer पर Android Games Apps Install कैसे करे इस पोस्ट में हम एंड्राइड अप्प को कंप्यूटर पर इनस्टॉल कैसे करे इसके बारे में जानेगे। अगर आप भी अपने कंप्यूटर में एंड्राइड अप्प्स को इनस्टॉल करना चाहते है तो ये पोस्ट पूरी पढ़े।

इंटरनेट पर आपको बहुत सारे emulator मिल जायेंगे जिसकी हेल्प से आप बड़ी आसानी से android apps और games को pc में install कर सकते है। लेकिन यहाँ पर मैं आपके लिए सबसे बेस्ट एमुलेटर ले कर आया हु।

एंड्राइड अप्प कंप्यूटर पर चलाने के लिए सबसे बेस्ट एमुलेटर Bluestacks है। यह एक बहुत ही अच्छा और सबसे best emulator है जिसकी मदद से आप आसानी से कोई भी android apps अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में चला सकते है।

आप इस एमुलेटर से pubg mobile जैसी गेम्स को भी आसानी से अपने डेस्कटॉप पर run कर सकते है।

Computer पर Android Games Apps Install कैसे करे

Bluestacks Features की जानकारी हिंदी में।

  1. Smart Controls – इसमें आपको बहुत सारे स्मार्ट कण्ट्रोल देखने को मिल जाते है जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी अप्प या गेम को चला सकते है।
  2. Shooting Mode – अगर आप pubg mobile जैसी गेम्स pc में खेलना चाहते है, तो आप अपने माउस की मदद से आसानी से aim और शूट कर सकते है।
  3. Multi Instance – इस फीचर का इस्तेमाल करके आप एक साथ मल्टीप्ल गेम्स खेल सकते है।
  4. Macros – इसकी मदद से आप single key से अपना गेमप्ले रिकॉर्ड और रीप्ले कर सकते है।
  5. High Definition Graphics – अगर आपके कंप्यूटर के Spec अच्छे है तो आपके games HD Graphics में चलेंगे।

तो चलिए अब हम जान लेते है के pc में एंड्राइड apps और games कैसे चलाये।

Minimun System Requirement:-

  • 2 GB Ram
  • 4 GB Hard Disk Space
  • 1 GB Graphic Card
  • Dirext X 9.0

Computer पर Android Games Apps Install कैसे करे

1. सबसे पहले आपको Bluestacks Download करना होगा। इसके लिए आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे।

Download Bluestack

2. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Download Bluestacks Button show होगा उसपर क्लिक करके bluestacks डाउनलोड करले।

3. Bluestacks डाउनलोड करने के बाद उसको इनस्टॉल करे और अपने गूगल अकाउंट से उसपर लॉगिन करले। लॉगिन  करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा।

Bluestack Interface

अगर आपको कोई अप्प इनस्टॉल करना है तो आप app center में जा कर उसको इनस्टॉल कर सकते है। अगर आपके पास किसी app की apk है तो install apk पर क्लिक करके उसको इनस्टॉल कर सकते है।

इसमें आपको एक system apps नाम का folder मिलेगा जिसमे आपको सभी apps जैसे Browser, Playstore, Camera, File Manger और Setting मिल जाएगी।

अगर आप अपने pc में Pubg Mobile खेलना चाहते है तो आप Tencent Gameloop Emulator का इस्तेमाल कर सकते है। वैसे आप Bluestacks में भी pubg mobile खेल सकते है। लेकिन gameloop pubg वालो का अपना emulator है इसलिए वो इसके लिए बेस्ट है।

अगर आप कोई app install करना चाहते है, तो आप app center, playstore या फिर apk फाइल की हेल्प से उसको install कर सकते है। Bluestacks emulator में आप वो सभी apps और games चला सकते है जो आप अपने मोबाइल में चलाते हो।

आपको Computer पर Android Games Apps Install कैसे करे पोस्ट कैसी लगी आप नीचे कमेंट करके जरूर बताये और इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूले।

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (18)

    • Aapne jo setup download kiya hoga. woh thik se download nahi huya hoga. Isi karn aise error aate hai. Toh aap ek baar firse Bluestack ki offical website se Download karke dekho.

      Reply
    • Aapne jo setup download kiya hoga. woh thik se download nahi huya hoga. Isi karn aise error aate hai. Toh aap ek baar firse Bluestack ki offical website se Download karke dekho.

      Reply

Leave a Comment