दोस्तों, प्रत्येक छात्र अपने भविष्य को अच्छा बनाने के लिए ही पढ़ाई करता है और दिन रात मेहनत करता है। आज के समय में बहुत से लोग डॉक्टर और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हैं। परंतु इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कुछ परंपरागत विषयों को छोड़ कर छात्र अपना भविष्य बनाने के इच्छुक हैं, परंतु इसके लिए जानना आवश्यक है कि वह कौन-कौन से विषय में इंजीनियरिंग कर सकते हैं। तो हम आपको बता दें, कि साउंड इंजीनियरिंग भी एक विशेष विषय है। जो कि परंपरागत विषयों से बहुत अलग है, इसीलिए हम आप सभी को इस लेख में Sound engineer kon hota hai? Sound engineer kaise bane? आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताने जा रहे है।
यदि आप लोग साउंड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के इच्छुक हैं, तो आप लोगों को सबसे पहले इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी क्योंकि किसी भी क्षेत्र में आप अपने भविष्य को सफल तभी कर सकते हैं। जब आप उससे संबंधित छोटी से छोटी बात जानते होंगे। साउंड इंजीनियरिंग क्षेत्र एक बेहतरीन क्षेत्र है।
साथ ही आप इसमें आपना भविष्य बनाने में सक्षम हो सकते हैं। परंतु सबसे पहले इसकी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख में What is the Sound Engineering? How to become a Sound engineer? आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। यह जानकारी आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।
साउंड इंजीनियर कौन होता है? (Who is Sound Engineer?)
दोस्तों, इंजीनियरिंग के क्षेत्र में साउंड इंजीनियरिंग एक विशेष विषय है। जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं, परंतु आज के समय में लोग परंपरागत विषयों को छोड़कर नया करने की सोच रहे हैं। इसलिए उन सभी को साउंड इंजीनियरिंग के बारे में पता होना चाहिए। यही कारण है कि हमारे द्वारा आपको यहां सबसे पहले Sound engineering kya hoti hai? Sound engineer kon hota hai? इसके बारे में बता रहे हैं। दोस्तों, यह एक बेहतरीन क्षेत्र है। जिसमें आप सभी को एक अच्छा भविष्य बनाने के विभिन्न अवसर प्राप्त होते हैं।
वैसे तो आप सभी को साउंड इंजीनियरिंग के नाम से ही इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी हो गई होगी। परंतु मैं आपको बता दूँ, साउंड इंजीनियरिंग एक तरह की कला होती है। साउंड इंजीनियरिंग करने के बाद व्यक्ति को साउंड रिकॉर्ड करना, साउंड को समझना, कॉपी करना, प्रोड्यूस करना और विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिकल उपकरणों का प्रयोग करके उन्हें मिक्स करना आदि बहुत से कार्य करने होते हैं। इसके अंतर्गत व्यक्ति को साउंड के क्षेत्र में बेसिक से लेकर हाई लेवल तक की जानकारी दी जाती है।
साउंड इंजीनियरिंग में भविष्य बनाने के लिए आप सभी को बहुत मेहनत करनी होगी। तब जाकर आप इस क्रिएटिविटी की दुनिया में अपना भविष्य बना सकेंगे। इस क्षेत्र में वह छात्र अपना भविष्य बहुत जल्दी बनाने में सक्षम हो सकता है, जिसे वीडियो रिकॉर्ड करना तथा वीडियो और साउंड के साथ एडिटिंग करना पसंद है। किसी भी फाइनल प्रोजेक्ट डिलीवरी में एक साउंड इंजीनियर के द्वारा बहुत अहम भूमिका निभाई जाती है। यह एक प्रकार का टेक्निकल कार्य होता है।
साउंड इंजीनियरिंग में करियर कैसे बनाएं? (How to make a career in sound engineering?)
दोस्तों, बहुत से ऐसे छात्र भी होंगे। जिन्होंने पहली बार मेरे लेख में साउंड इंजीनियरिंग के नाम को सुना है, तो उन सभी के मन में अवश्य ही यह जिज्ञासा उत्पन्न हुई होगी कि वह साउंड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर कैसे बना सकते हैं? इसीलिए हम आप सभी को How to make a career in sound engineering? के बारे में विस्तार पूर्वक बता रहे हैं। यदि आप सब लोग साउंड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के इच्छुक है, तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है। जिसे अपनाकर आप साउंड इंजीनियरिंग करने में सक्षम हो सकते हैं। यह जानकारी निम्न प्रकार दी गई है-
1. बारहवीं कक्षा अच्छे नंबरों के साथ बात करें (Pass 12th class with good marks?)
छात्रों को सबसे पहले 12वीं कक्षा अच्छे नंबरों के साथ पास करनी होगी। साथ ही साथ छात्रों को 12वीं कक्षा में पीसीएम यानी फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी जैसे विषय लेने होंगे। 12वीं कक्षा में आप सभी को बहुत मेहनत से पढ़ाई करनी होगी क्योंकि 12वीं कक्षा के अंतर्गत की गई पढ़ाई आपको आने वाले सभी कोर्सों में लाभदायक साबित होती है। 12वीं कक्षा में छात्रों को कम से कम 50% नंबर लाने अनिवार्य होते हैं। तभी वह आगे किसी भी क्षेत्र में अपने भविष्य को अच्छा बनाने में सक्षम हो सकते हैं। यही कारण है कि आप सभी को 12वीं कक्षा में बहुत मेहनत करनी होती है।
2. अच्छे कॉलेज से साउंड इंजीनियरिंग का कोर्स करें? (Doing sound engineering in a good college?)
दोस्तों, यदि कोई बच्चा साउंड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने का इच्छुक है, तो उसे इस क्षेत्र में कोर्स करने की आवश्यकता होगी। परंतु सवाल यह उठता है कि आप सभी लोगों को कोर्स कहां से करना चाहिए, एक अच्छा और सफल भविष्य प्राप्त करने के लिए आप सभी को साउंड इंजीनियरिंग का कोर्स एक अच्छे वाले से करना चाहिए।
ताकि उस कॉलेज में आप बहुत ही सुविधा प्राप्त हो सके। दोस्तों, यदि आप भारत के अच्छे कॉलेजों से साउंड इंजीनियरिंग कोर्स करते हैं, तो आप अवश्य ही भविष्य में अच्छी नौकरी पाने में सक्षम होते हैं। साथ ही साथ आपको विभिन्न प्रकार की सुविधाएं भी प्राप्त होती हैं।
3. प्रवेश परीक्षा की तैयारी करें और उसे पास करें? (Prepare for the entrance exam and crack it?)
परंतु हम आप सभी को बता दें कि एक अच्छे कॉलेज में साउंड इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला प्राप्त करने के लिए आप सभी को प्रवेश परीक्षा से होकर गुजरना होगा। जिसकी तैयारी करने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी। आप सभी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं क्योंकि आज के समय में इंटरनेट पर इससे संबंधित बहुत सारा कंटेंट उपलब्ध होता है। हम आपको बता दें, जो छात्र प्रवेश परीक्षा नहीं देना चाहते हैं। एक अच्छे कॉलेज से इंजीनियरिंग का कोर्स करना चाहते हैं।
तो वह ऐसा कर सकते हैं क्योंकि बहुत से ऐसे निजी कॉलेज भी हमारे देश में उपस्थित है। जहां आप सभी को 12th कक्षा के नंबरों के आधार पर साउंड इंजीनियरिंग में दाखिला प्राप्त हो जाता है। इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होती है, परंतु ध्यान रहे प्रवेश परीक्षा से यदि आप किसी कॉलेज में दाखिला लेते हैं, तो आपको विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्राप्त होती हैं। इसीलिए हम आपको सलाह देंगे कि इस कोर्स को करने के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी अवश्य करें और उसे पास करें।
साउंड इंजीनियर बनने के लिए योग्यता? (Eligibility for becoming a Sound engineer?)
दोस्तों, किसी भी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए आप के अंतर्गत उस क्षेत्र में कार्य करने की क्षमता होना बेहद आवश्यक है। साथ ही साथ यदि आप साउंड इंजीनियरिंग के कोर्स में दाखिला प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको कुछ पात्रताओं को पूरा करना होगा। यदि आपके अंतर्गत यह सभी योग्यताएं होंगी।
तो आप इस कोर्स में दाखिला लेने में सक्षम होंगे। परंतु बहुत से ऐसे छात्र होंगे, जो यह नहीं जानते होंगे कि साउंड इंजीनियरिंग बनने के लिए कौन-कौन सी योग्यताएं आवश्यक होती हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Eligibility for becoming a Sound engineer? के बारे में बताया गया है, यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-
- सबसे पहले आपको अपनी दसवीं कक्षा अच्छे नंबरों के साथ पास करनी होगी।
- इसके बाद आपको 12वीं कक्षा को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से पीसीएम यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय से पास करनी होगी।
- 12वीं कक्षा में सभी छात्रों के कम से कम 50% अंक होने अनिवार्य है।
- 12वीं कक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार को किसी अच्छे कॉलेज से साउंड इंजीनियरिंग का कोर्स करना होगा। इसके लिए आप सभी को प्रवेश परीक्षा कैसे होकर भी गुज़रना पड़ता है।
- इन सब के साथ-साथ उम्मीदवार के पास कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इससे आपको जॉब प्राप्त करने में और भी आसानी होगी।
- हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर साउंड इंजीनियरिंग करने की पात्रताओं के बारे में जानकारी दे दी गई है। यह संपूर्ण पत्रतायें पूरी करने के बाद ही कोई व्यक्ति साउंड इंजीनियर बन सकता है।
साउंड इंजीनियरिंग के लिए आवश्यक स्किल्स? (Important skills for Sound engineering?)
दोस्तों, योग्यताओं के साथ-साथ उम्मीदवार के पास कुछ आवश्यक कौशल भी होने चाहिए। तभी वह साउंड इंजीनियर बनने में सक्षम होता है। परंतु आप सभी के मन मे यह सवाल आ रहा होगा कि साउंड इंजीनियर के लिए आवश्यक स्किल्स कौन सी है। यदि आप लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो हमारे द्वारा आपको नीचे Important skills for sound engineering? के बारे में बताया जा रहा है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार दी गई है-
- उम्मीदवार को सुनने की अधिक क्षमता होनी चाहिए।
- व्यक्ति को ध्वनियों की समझ अच्छे से की होनी चाहिए।
- जो व्यक्ति साउंड इंजीनियर बनना चाहता है, उसे एडिटिंग और मिक्सिंग सॉफ्टवेयर के साथ-साथ प्लगिंग को भी अच्छे से चलाना आना चाहिए।
- उम्मीदवार को ध्वनि की वेवलेंथ और फ्रिकवेंसी के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
- इन सबके अलावा उम्मीदवार को बुनियादी संचालन कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।
- प्रत्येक क्षेत्र में इंग्लिश और कम्युनिकेशन स्किल्स की आवश्यकता होती है। इसी प्रकार इस क्षेत्र में भी इन दोनों की भरपूर आवश्यकता पड़ती है।
- उम्मीदवार को केबल्स की सोल्डरिंग भी करनी आनी चाहिए।
- साउंड के क्षेत्र में उम्मीदवार को रिकॉर्डिंग, एडिटिंग, मिक्सिंग और मास्टरिंग आना आवश्यक है।
- ऊपर दिए गए संपूर्ण कौशल प्रत्येक उम्मीदवार के अंतर्गत होने चाहिए। जो भी साउंड इंजीनियरिंग बनने का इच्छुक है, तभी वह आगे चलकर एक अच्छी सी नौकरी प्राप्त कर सकता है।
भारत में साउंड इंजीनियरिंग के लिए प्रमुख शिक्षण संस्थान? (Main educational institute for Sound engineering in india?)
दोस्तों, जो लोग भारत के प्रसिद्ध कॉलेजों में साउंड इंजीनियरिंग करने हेतु दाखिला प्राप्त करना चाहते हैं। उन सभी को प्रवेश परीक्षा देनी होती है। परंतु बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें भारत में उपस्थित प्रमुख शिक्षण संस्थान के बारे में जानकारी नहीं होती है।
इसलिए सर्वप्रथम उन्हें भारत में साउंड इंजीनियरिंग के लिए प्रमुख शिक्षण संस्थान की जानकारी हासिल करनी चाहिए। उसके बाद ही उन्हें अपने मनपसंद कॉलेज से इंजीनियरिंग करने के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को Main education institute for sound engineering in india? के बारे में जानकारी दी गई है। जो कि नहीं प्रकार है-
- साधना अकैडमी फॉर मीडिया स्टडीज, नोएडा (Sadhna academy for media studies, Noida)
- डिपार्टमेंट ऑफ फिल्म एंड टीवी स्टडीज, भारतीय विद्या भवन न्यू दिल्ली (Department of film and TV Studies, Bhartiye vidya bhavan new delhi)
- कॉस्मिक इंस्टिट्यूट ऑफ नयो इंटरटेनमेंट मीडिया एंड आर्ट गाजियाबाद (Cosmic institute of Neo Entertainment media and आर्ट ghaziabad)
- नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फिल्म एंड फाइन आर्ट्स, कोलकाता (National institute of film and fine arts NIFFA, Kolkata)
- फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे (Film and television institute of india, pune)
- डिपार्टमेंट ऑफ म्यूजिक, यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई (Department of music, university of mumbai)
- साउंड इंजीनियरिंग अकैडमी, केरला (Sound engineering academy, kerala)
- ज़ी इंस्टीट्यूट आफ मीडिया आर्ट्स, मुंबई (Zee institute of media arts, mumbai)
- सत्यजीत राय फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट, कोलकाता (Satayjeet rai film and television institute, kolkata)
- एशियन अकैडमी आफ फिल्म एंड टेलिविजन, नोएडा (Asian academy of film and television, noida)
साउंड इंजीनियरिंग कोर्सेज? (Sound engineering courses?)
दोस्तों, साउंड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में इसके कोर्स को बहुत ही अलग अंदाज से डिजाइन किया गया है। इस क्षेत्र में आप स्नातक डिग्री, मास्टर डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट आदि प्राप्त कर सकते हैं। परंतु आप सभी को इस क्षेत्र में सफल करियर बनाने के लिए इनकी जानकारी रखनी होगी क्योंकि यह आपके सफल भविष्य के लिए आप बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं। हमारे द्वारा नीचे आप सभी को Sound engineering courses? के बारे में जानकारी दी जा रही है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-
डिप्लोमा कोर्सेज (Diploma courses):-
साउंड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आप सब लोग बहुत कम समय के लिए डिप्लोमा कोर्सेज कर सकते हैं। साथ ही साथ इस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को यहां डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में बताया गया है-
- डिप्लोमा इन ऑडियो इंजीनियरिंग (Diploma in Audio engineering)
- डिप्लोमा इन रिकॉर्डिंग आर्ट्स (Diploma in rocording arts)
सर्टिफिकेट कोर्सेज (Certificate courses):-
हमारे द्वारा आप सभी को यहां साउंड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में होने वाले सर्टिफिकेट कोर्स इसके बारे में जानकारी दी गई है। यदि आप सर्टिफिकेट कोर्स करने के इच्छुक हैं, तो नीचे दिए गए किसी भी कोर्स का चुनाव कर सकते हैं-
- सर्टिफिकेट इन ऑडियो एंड रिकॉर्डिंग इंजीनियरिंग (Certificate in audio and recording engineering)
- सर्टिफिकेट इन ऑडियो प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी (Certificate in Audio production technology)
- सर्टिफिकेट इन ऑडियो टेक्नोलॉजी (Certificate in Audio technology)
- सीसीएमए, सर्टिफिकेट इन क्रिएटिव मीडिया आर्ट्स (CCMA, Certificate in creative media arts)
बैचलर डिग्री कोर्सेज (Bachelor degree courses):-
यदि आप साउंड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अच्छा बनाना चाहते हैं, तो आप लोगों को इस क्षेत्र में बैचलर डिग्री प्राप्त करनी होगी। साउंड इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री के बारे में हमारे द्वारा आप सभी को नीचे बताया गया है-
- बैचलर डिग्री इन ऑडियो इंजीनियरिंग (Bachelor degree in Audio engineering)
- बीटेक इन साउंड इंजीनियरिंग (B.tech in sound engineering)
- बैचलर डिग्री इन ऑडियो टेक्नोलॉजी (Bachelor degree in Audio technology)
- बीएससी (ऑनर्स) साउंड इंजीनियरिंग एंड प्रोडक्शन विथ अ फाउंडेशन ईयर (Bsc. (Hons) sound engineering and production with a Foundation year)
- बीएससी (ऑनर्स) साउंड इंजीनियरिंग एंड म्यूजिक प्रोडक्शन (Bsc. (Hons) sound engineering and music production)
- बीएससी (ऑनर्स) साउंड इंजीनियरिंग एंड प्रोडक्शन विद फाउंडेशन ईयर (Bsc. (Hons) sound engineering and Production with foundation year)
- बीएससी (ऑनर्स) साउंड इंजीनियरिंग एंड प्रोडक्शन विद प्रोफेशनल एक्सपीरियंस ( BSc. (Hons) sound engineering and production with professional experience)
- बैचलर ऑफ साइंस इन साउंड इंजीनियरिंग (Bachelor of science in sound engineering)
- फाउंडेशन कोर्स इन साउंड इंजीनियरिंग एंड ऑडियो प्रोडक्शन प्रोग्राम फॉर हाई स्कूल स्टूडेंट (Foundation course in sound engineering and audio production program for high school student)
साउंड इंजीनियरिंग कोर्स की फीस और अवधि? (Fees and time of Sound engineering course?)
दोस्तों, साउंड इंजीनियरिंग कोर्स के अंतर्गत आप डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, बैचलर डिग्री और मास्टर डिग्री कोर्स कर सकते हैं। परंतु इन कोर्स की फीस पूर्ण रूप से शिक्षण संस्थान पर निर्भर करती है। यदि आप लोग साउंड इंजीनियरिंग के कोर्स को किसी सरकारी संस्थान से करते हैं, तो आपको बहुत कम फीस जमा करनी पड़ती है।
जबकि यदि आप यही कोर्स प्राइवेट या निजी संस्थान से करते हैं, तो आपको लाखों में फीस जमा करनी होती है। सरकारी संस्थान में फीस कम होने के साथ-साथ आपको छात्रवृत्ति, इंटर्नशिप आदि की भी सुविधा प्राप्त होती है तथा आपके कोर्स की फीस इस बात पर भी निर्भर करती है, कि आप साउंड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में किस प्रकार का कोर्स कर रहे हैं।
अब आप लोगों के मन में यह सवाल आया होगा कि साउंड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कोर्स होते हैं, यदि आप कम समय में इस क्षेत्र में कोर्स करना चाहते हैं। तो सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं, जो न्यूनतम 6 माह तथा अधिकतम 1 वर्ष का होता है।
यदि आप इस डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको 1 से 2 साल का समय लगता है। तभी आपको इस क्षेत्र में डिप्लोमा प्राप्त होता है। यदि आप इस क्षेत्र में अच्छा भविष्य बनाना चाहते हैं, तो आपको बैचलर डिग्री प्राप्त करनी चाहिए। बैचलर डिग्री कोर्स 3 वर्ष का होता है। साथ ही साथ इस क्षेत्र में आगे की पढ़ाई करने के लिए आप मास्टर डिग्री कर सकते हैं। जो 2 वर्ष की होती है। इस प्रकार आप अपने इच्छानुसार इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कितनी ही अवधि का कोई भी कोर्स कर सकते हैं।
साउंड इंजीनियरिंग में करियर स्कोप? Career scope in Sound engineering?)
दोस्तों, आज के समय में साउंड इंजीनियरिंग एक नया विषय है। जिसके बारे में लोग बहुत कम जानते हैं। इसलिए वह आवश्यक तौर पर जानना चाहते होंगे कि इस कोर्स को करके उनका करियर स्कोप है या नहीं। तो हम आप सभी को यहां Career scope in sound engineering? के बारे में जानकारी दे रहे हैं। एक साउंड इंजीनियर टीवी, सिनेमा और इंडस्ट्री में बहुत अहम भूमिका निभाने का कार्य करता है। हाल में ही हमारे देश में शुरू हुआ डिजिटल इंडिया कैंपेन के अंतर्गत साउंड इंजीनियर के क्षेत्र में और भी बढ़ोतरी हुई है।
यही कारण है कि आज के समय में साउंड इंजीनियर की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आज के समय में इंटरनेट पर वीडियोस ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग, यूट्यूब, न्यूज़, क्लिपिंग, स्काइप और व्हाट्सएप कॉलिंग की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है अर्थात हम कह सकते हैं कि इंटरनेट की सहायता से भी आज के समय में साउंड इंजीनियर का क्षेत्र बढ़ता जा रहा है। साउंड इंजीनियरिंग के बढ़ते भविष्य में इंटरनेट एक बहुत अच्छा योगदान देता है। इसीलिए छात्रों को इस क्षेत्र में बहुत अच्छी नौकरी के अवसर प्राप्त होते हैं।
आज के समय में 30 से भी ज्यादा प्रकार के मूवी प्रोडक्शन हमारे भारत में पाए जाते हैं। उदाहरण के लिए बॉलीवुड, पॉलीवुड आदि भारत में प्रति वर्ष किसी ना किसी क्षेत्र से विभिन्न प्रकार की लेटेस्ट फिल्में रिलीज होती है। साउंड इंजीनियर को फिल्म प्रोडक्शन कंपनी में जॉब प्राप्त होती हैं।
आज के समय में बॉलीवुड के अंतर्गत 30 से भी ज्यादा फेमस मूवी प्रोडक्शन कंपनी है। फिल्म प्रोडक्शन के अलावा टीवी सीरियल्स, रेडियो, एडवरटाइजमेंट, मीडिया प्रोडक्शन, इवेंट मैनेजमेंट, ब्रॉडकास्ट और मीडिया आदि के क्षेत्र में भी विभिन्न प्रकार के नौकरी के अवसर प्राप्त होते हैं।
साउंड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कैरियर प्रोफाइल? (Career profile in the field of Sound engineering?)
हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर साउंड इंजीनियरिंग के करियर स्कोप के बारे में बता दिया है तथा आप बहुत अच्छे से जान गए हैं कि आप किस किस क्षेत्र में अपने भविष्य को बनके नौकरी प्राप्त कर सकते हैं, परंतु बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा कि वह इस क्षेत्र में कौन से पद पर कार्यरत होंगे। तो हम आप सभी को नीचे Career profile in the field of sound engineering? के बारे में बता रहे है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार से दी गई है-
- मॉनिटर साउंड इंजीनियर (Monitor sound engineer)
- लाइव कॉन्सर्ट इंजीनियर (Live consert engineer)
- साउंड टेक्निशियन (Sound technician)
- ऑडियो इंजीनियर (Audio engineer)
- रिकॉर्डिंग इंजीनियर (Recording engineer)
- ब्रॉडकास्ट इंजीनियर (Broadcast engineer)
- साउंड डिजाइनर (Sound designer)
- म्यूजिक प्रोड्यूसर (music producer)
- रिमिक्सिंग इंजीनियर (Remixing engineer)
- सिस्टम इंजीनियर (System engineer)
- डिजिटल रीमास्टरिंग इंजीनियर (Digital remastering engineer)
- रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑडियो इंजीनियर (Research and development audio engineer)
साउंड इंजीनियर का वेतन? (Salary of Sound engineer?)
हमारे द्वारा आपको पर बताया गया है कि साउंड इंजीनियर को किस किस क्षेत्र में और किस-किस प्रोफाइल पर जॉब प्राप्त हो सकती है। परंतु आप सभी की मन मे यह सवाल अवश्य आता होगा कि साउंड इंजीनियर का वेतन कितना होता है, तो हम आपको बता दें शुरुआत में साउंड इंजीनियर की सैलरी ₹10 हज़ार के आसपास होता है।
यदि हम आपको इसकी सैलरी से संबंधित जानकारी दें, तो साउंड इंजीनियर का वेतन उसके पद और कंपनी के ऊपर निर्भर करता है। परंतु जैसे-जैसे व्यक्ति का अनुभव इस क्षेत्र में बढ़ता जाता है। यह सैलरी ₹1 लाख रुपए प्रति माह के आसपास पहुंच जाती है।
जो लोग टीवी सीरियल और फिल्म प्रोडक्शन में कार्य करते हैं। उनका वेतन पूर्ण रूप से मूवी के बजट पर निर्भर करता है, परंतु उन्हें दिन का वेतन प्राप्त होता है। जैसे 1500 से लेकर 15000 प्रतिदिन। परंतु फिल्म प्रोडक्शन एक अनुभवी साउंड इंजीनियर रखती है।
हॉलीवुड फिल्म प्रोडक्शन के अंतर्गत साउंड इंजीनियर बहुत अधिक वेतन प्राप्त करते हैं, इसलिए आपको इसमें वेतन की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यदि आपके पास इस क्षेत्र में कार्य करने की क्षमता और कौशल है, तो आप इसमें बहुत अधिक पैसा कमाने सक्षम होते हैं। बस आपको इस क्षेत्र में मेहनत करनी होगी।
साउंड इंजीनियर कौन होता है कैसे बने? इससे संबंधित प्रश्न का उत्तर (FAQs):-
Q:- 1. साउंड इंजीनियर कौन होता है?
Ans:- 1. साउंड इंजीनियर एक तरह की कला होती है। जिस क्षेत्र में आप साउंड से संबंधित एडिटिंग, कॉपिंग और क्रिएटिंग का कार्य करते हैं। वही साउंड इंजीनियरिंग का क्षेत्र होता है। इस क्षेत्र के अंतर्गत आप बहुत सी क्रिएटिविटी सीखते हैं, जो आपके भविष्य में बहुत काम आती है।
Q:- 2. साउंड इंजीनियर कैसे बने?
Ans:- 2. साउंड इंजीनियर बनने के लिए सर्वप्रथम आपको 10 वीं कक्षा में अच्छे नंबर से पास करनी होगी। इसके बाद 12वीं कक्षा को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से पीसीएम विषय लेकर पास करना होगा। साथ ही साथ आपके 12वीं कक्षा में 50% अंक प्राप्त करने आवश्यक है। तभी आप साउंड इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला प्राप्त कर सकेंगे।
Q:- 3. साउंड इंजीनियरिंग करने के लिए एक अच्छे कॉलेज में दाखिला कैसे प्राप्त करें?
Ans:- 3. साउंड इंजीनियरिंग करने के लिए यदि आप एक अच्छे कॉलेज में दाखिला प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको प्रवेश परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है। यदि आप बिना प्रवेश परीक्षा के दाखिला प्राप्त करना चाहते हैं, तो कुछ निजी कॉलेजों में बारहवीं कक्षा के नंबरों के आधार पर भी आपको दाखिला प्राप्त हो जाएगा।
Q:- 4. साउंड इंजीनियरिंग कोर्स की फीस कितनी होती है?
Ans:- 4. साउंड इंजीनियरिंग कोर्स की फीस पूर्ण रूप से संस्थानों पर निर्भर करती है। आपकी फीस सरकारी संस्थानों में बहुत कम होती है। जबकि निजी संस्थानों में आपसे साउंड इंजीनियरिंग की फीस लाखों में ली जाती है। साथ ही साथ आपको सरकारी संस्थानों में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्राप्त होती है।
Q:- 5. साउंड इंजीनियरिंग कोर्स की अवधि कितनी होती है?
Ans:- 5. साउंड इंजीनियरिंग कोर्स के अंतर्गत डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष, सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 6 माह से लेकर 1 वर्ष का क्या डिग्री की अवधि 3 वर्ष तथा मास्टर डिग्री की अवधि 2 वर्ष की होती।
Q:- 6. साउंड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर स्कोप कितना होता है?
Ans:- 6. साउंड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उम्मीदवार विभिन्न विभागों में नौकरी प्राप्त करने में सक्षम होते है। इस कोर्स को करने के बाद आप टीवी सीरियल, फिल्म प्रोडक्शन, इवेंट मैनेजमेंट, ब्रॉडकास्ट और मीडिया आदि के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं।
Q:- 7. साउंड इंजीनियर का वेतन कितना होता है?
Ans:- 7. साउंड इंजीनियर को इस क्षेत्र में काफी अच्छा वेतन प्राप्त होता है। शुरुआत में एक साउंड इंजीनियर का वेतन ₹10000 प्रतिमाह होता है। जो आगे चलकर अनुभव के आधार पर बढ़ता जाता है तथा आगे ₹1 लाख रुपए प्रति माह तक पहुंच जाता है।
निष्कर्ष (Conclusion):-
आज हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख में Sound engineer kon hota hai? Sound engineering kaise kare? Sound engineer ki salary? आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। साउंड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आप सभी को एक बेहतर भविष्य बनाने के अवसर प्राप्त होते हैं। परंतु इस क्षेत्र में आप सभी अपना बेहतरीन भविष्य तभी बना सकेंगे। जब आप इस क्षेत्र से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करेंगे। इसीलिए हमारे द्वारा आपको इस लेख में साउंड इंजीनियरिंग से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है। जो कि आप सभी के लिए बहुत लाभदायक साबित होगी। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी बेहद पसंद आई होगी। यदि आपको यह जानकारी फायदेमंद लगी हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।