10 सबसे अच्छे गेम एप डाउनलोड करें. Top 10 Best Android game App

Top 10 Best Android game App 2024 :- जब भी हमारा टाइम पास नहीं होता तो हम अपने Smartphone में गेम खेलने लगते हैं। अगर आपके पास Android phone है तो आप उसमें Game जरूर खेलते होंगे। एक समय था जब बच्चे Mobile गेम खेलना काफी पसंद किया करते थे लेकिन PUBG के आने के बाद से आज लगभग सभी लोगों के सिर पर Mobile Game खेलना का जुजुन चढ़ा हुआ है। ज्यादातर लोगों के द्वारा एंड्रॉयड फोन में PUBG GAME पसंद किया जाता है लेकिन जब से भारत में PUBG को Ban किया गया है तब से ज्यादातर लोग Internet पर Top free Android game को खोजते रहते हैं।

अगर आप किसी अच्छे गेम की तलाश में है तो आपको इंटरनेट पर कई सारे Game App free में मिल जायेंगे। जिन्हें खेलकर आप Better Gamming Experince ले सकते हैं। लेकिन यदि आप एक बेहतरीन एंड्राइड गेम की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए काफी search के बाद हम आपके लिए Top 10 free Android game लेकर आये जिन्हें आप फ्री में खेल सकते हैं इनमे से कुछ Game PUBG की तरह है। इसलिए आप हमारे साथ लास्ट तक बने रहे।

10 सबसे अच्छे गेम एप डाउनलोड करें. Top 10 Best Android game App

10 सबसे अच्छे गेम एप डाउनलोड करें. Top 10 Best Android game App

रोजाना इंटरनेट पर कई तरह के गेम लॉन्च होते रहते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रिय गेम पब्जी है भारत में पब्जी बैन होने के बाद लोगों को पब्जी जैसे गेमों के काफी तलाश रहती है यदि आपको भी पब्जी से रिलेटेड किसी गेम की तलाश है तो आप हमारी इस आर्टिकल को लास्ट तक पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में हम आपको टॉप 10 फ्री एंड्राइड गेम के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

Garena Free Fire

10 सबसे अच्छे गेम एप डाउनलोड करें. Top 10 Best Android game App

अगर आपको भी पब्जी जैसे गेम खेलना पसंद है तो आपके लिए Garena Free Fire एक बेहतरीन Option रहेगा क्योंकि यह Game एकदम Free होने के साथ-साथ इसमें आपको बिल्कुल Pubg Mobile Lite की तरह Grafic देखने को मिल जाएगी जो आपको बिल्कुल Pubg Mobile जैसा Game Experience प्रदान करेगा। Pubg Game की तरह ही इसमें भी आपको कई leval पार करने होंगे इसके साथ ही इसमें आप अपने प्लेयर को अपग्रेड भी कर सकते हैं। जो फीचर आपको Pubg में देखने को नही मिला होगा।

Free Fire में 50 प्लेयर भाग लेते हैं और एक दूसरे की टीम को मारते हैं अंत तक जो team बचती है वह win हो जाती है। गरीना फ्री फायर गेम को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन अभी भी यह Call of Duty और Pubg mobile को टक्कर नहीं दे पाया है लेकिन पब्जी बैन होने के बाद से ज्यादातर लोग अपने मोबाइल में इस गेम को खेलना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अगर आप इसे अपने स्मार्टफोन में Download करके खेलना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे बताए गए लिंक पर क्लिक करके इसे अपने Android Device or IOS Device में डाउनलोड कर सकते हैं।

Fau-G Game

10 सबसे अच्छे गेम एप डाउनलोड करें. Top 10 Best Android game App

भारत में पब्जी बैन होने के तुरंत बाद अक्षय कुमार के द्वारा फौजी गेम लॉन्च करने का ऐलान किया गया है। यह एक स्वदेशी गेम है जिसे इंडिया में बनाया गया है। Fau-G game में बिल्कुल PUBG Game की तरह है यानि आपको इसमे PUBG game की Grafic देखने को मिलेंगी।इसमे भी आपको PUBG की तरह ही लेवल खेलने को मिलेंगे। और आपको इसमे Same pubg की तरह ही बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे।

इस गेम की सबसे बड़ी बात यह है कि इस गेम की कमाई का 20% भाग भारतीय सेना को प्रदान किया जाएगा। यदि आप इस गेम को डाउनलोड करके खेलना चाहते हैं तो आपको अभी थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि Bollywood Acter अक्षय कुमार के द्वारा इस गेम को lunch करने का ऐलान किया गया है अभी यह गेम लॉन्च नहीं किया गया है जब यह गेम लांच हो जाएगा। इसके बाद आप इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके खेल सकेंगे।

Call of duty

10 सबसे अच्छे गेम एप डाउनलोड करें. Top 10 Best Android game App

यह एक ऐसा Game है जो बिल्कुल पब्जी की तरह है इसमें भी आपको पब्जी जैसी क्लासिक देखने को मिलेंगी इस ऐप को प्ले स्टोर पर वर्ष अक्टूबर 2019 को एंड्रॉयड फोन के लिए लांच किया गया था यह गेम Pubg mobile गेम को काफी हद तक टक्कर देता आया है और भारत में Pubg बैन कर देने के बाद से कॉल आफ ड्यूटी की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन लोगों के बीच बढ़ती जा रही है और आग लगभग 100 मिलियन से भी अधिक लोग इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करके खेल रहे हैं।

Grafic और Amazing features के चलते लोगों ने इसे प्ले स्टोर पर काफी अच्छी रेटिंग दी है। अगर आप इसे अपने मोबाइल फोन में Download करके खेलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए link पर क्लिक करके डायरेक्ट अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इस गेम को खेलते समय आपको पब्जी गेम का पूरा एक्सपीरियंस मिलेगा।

West Gunfighter

10 सबसे अच्छे गेम एप डाउनलोड करें. Top 10 Best Android game App

हमारे बीच ऐसे कई गेम के दीवाने होंगे जिन्हें Action और Adventure गेम खेलना बहुत ज्यादा पसंद होगा। अगर आप किसी ऐसे गेम की तलाश कर रहे हैं जिसमें आपको भरपूर एक्शन और एडवेंचर करने को मिले तो आपको एक बार West Gunfighter Game को जरूर खेलना चाहिए। यह एक Android Game है जो कि एक हॉलीवुड मूवी पर basid है जिसमें आपको एक बहुत ही कमाल का Gaming Experience मिलने वाला है।

इस एडवेंचर और एक्शन से भरपूर गेम में आपको 100 से भी अधिक लेबर और नए-नए Wapen देखने को मिलेंगे जो एकदम फ्री है। इसके कमाल के फीचर्स और गेमिंग ग्राफिक के कारण प्ले स्टोर पर इसे 4.4 स्टार की रेटिंग मिली हुई है और अभी तक लगभग 50 मिलियन से भी ज्यादा बार इसे Download किया जा चुका है। अगर आप इस कमाल के एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमने इसका link नीचे उपलब्ध कराया है जिस पर click करके आप आसानी से इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके play सकते हैं।

Ludo king

10 सबसे अच्छे गेम एप डाउनलोड करें. Top 10 Best Android game App

हमारे देश में Ludu एक बहुत ही लोकप्रिय Game है जो लगभग सभी के द्वारा खेला जा चुका है आपने भी अपने बचपन में ludo चलो खेला होगा या आप अभी भी लोडू जरूर खेलते होंगे। लेकिन आज लगभग ज्यादातर लोग online Game खेलना पसंद करते हैं इसलिए अगर आपको लूडो खेलना पसंद है तो आप एक बार इस Mobile Game को जरूर Try करें। इस Mobile Game को आप फ्री में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि आप इसमें ऑनलाइन दोस्तों के साथ लूडो खेल सकते हैं इसके अलावा आप ऑफलाइन भी ludo खेल सकते हैं।

इतना ही नहीं आप इसमें नए नए दोस्त भी बना सकते हैं इस Amazing Android Game को प्ले स्टोर से करोड़ों लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। और इसके Amazing के फीचर्स के कारण इसे प्लेस्टोर पर 4.4 Star Rating मिली हुई है इससे आप समझ गए होंगे कि यह कितना लोकप्रिय और अच्छा Mobile Game है। यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसे प्ले स्टोर पर जाकर Download कर सकते हैं या नीचे बताएगा लिंक पर क्लिक करके भी Direct Download कर सकते हैं।

Candy Crush Saga

10 सबसे अच्छे गेम एप डाउनलोड करें. Top 10 Best Android game App

अगर आप एंड्राइड डिवाइस यूज करते हैं और आपको एंड्राइड गेम खेलना बहुत पसंद है तो आपको Candy Crush Saga Game को जरूर खेलना चाहिए यह बहुत ही कमाल का गेम है। आज के समय में यह करोड़ों लोगों के द्वारा खेला जा रहा है इस गेम को Download करने के बाद आप इसे online या offlineऑफलाइन दोनों तरीकों से आसानी से खेल सकते हैं अगर आप इस गेम को ऑनलाइन खेलते हैं तो आपको कई सारे रिवॉर्ड और नए फीचर्स मिलेंगे।

इस गेम को आप जितना चाहे उतना खेल सकते हैं क्योंकि इसमें आपको 100-200 नहीं बल्कि हजारों लेवल मिलेंगे जैसे-जैसे आप लेवल पार करते जाएंगे, वैसे-वैसे लेवल और Hard होते जाएंगे। इसे आप अपने फ्री टाइम में अपना टाइम पास करने के लिए खेल सकते हैं। इस ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Temple Run2

10 सबसे अच्छे गेम एप डाउनलोड करें. Top 10 Best Android game App

बहुत ही कम ऐसे गेम होंगे जिन्होंने शायद ही Temple Run का नाम ना सुनाओ यह बहुत ही फेमस Android Game है जिसे लगभग करोड़ों बार प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है और लोगो ने इससे अच्छी खासी रेटिंग दी है इसके और भी कई सारे गेम है। लेकिन उन सभी Tempal Run 2 सबसे अच्छा एक्शन और एडवेंचर गेम है।

जिसे आप 100% फ्री में प्ले स्टोर से बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपको एक प्लेयर मिलेगा। जिसे आपको last तक बचाना होगा आप जितना चाहे उतना इस Game को खेल सकते हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन का कोई अंत नहीं है। इस गेम को अपने एंड्रॉयड डिवाइस में Download करने के लिए आप नीचे दिए गए link पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

World Cricket Championship 2

10 सबसे अच्छे गेम एप डाउनलोड करें. Top 10 Best Android game App

आज के समय में लगभग सभी लोगों को क्रिकेट मैच देखना और खेलना बहुत पसंद है ऐसे में अगर आप अपने मोबाइल फोन पर क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो आप World Cricket Championship Game को जरूर खेलना चाहिए इस गेम में आप वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियन खेल सकते हैं। आज तक के सभी क्रिकेट गेम में यह ऐप सबसे Amazing Graphics और Features वाला Game है। जिसे 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

इससे आप इसकी Popularity का अंदाजा लगा सकते हैं। इसके अलावा आप इसमें हिंदी इंग्लिश दोनों भाषाओं में गेम की Comantry भी सुन सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि इस गेम को खेलने के लिए आपको Payment करना होगा तो आप गलत सोच रहे हैं यह एकदम Free Game है जो एंड्रॉयड डिवाइस के लिए play stor पर Available है आप इसे वहां से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Angry Bird 2

10 सबसे अच्छे गेम एप डाउनलोड करें. Top 10 Best Android game App

आप सभी ने Angry Bird गेम का नाम जरूर सुना होगा जो बच्चों के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है हाल ही में इसकी मूवी भी आ चुकी है। ऑफिस का नया वर्जन यानी एंग्री बर्ड्स 2 गेम भी लॉन्च कर दिया गया है जो एक ऑफलाइन गेम है । जिसे प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड यह है।

इसमें आपको कई सारे लेवल मिलेंगे। हर लेवल पहले लेवल के मुकाबले थोड़ा कठिन और अलग होगा जो आपको एक बेहतरीन गेम एक्सपीरियंस देगा। अगर आपको भी एंग्री बर्ड के गेम पसंद है और आप इस गेम को खेलना चाहते हैं तो आप इसे तुरंत जाकर प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें।

Asphalt 9

10 सबसे अच्छे गेम एप डाउनलोड करें. Top 10 Best Android game App

यदि आप अपने मोबाइल फोन में रेसिंग गेम खेलना ज्यादा पसंद करते हैं और आपको रेसिंग गेम खेलने का बहुत शौक है तो आपने कई रेसिंग गेम खेले होंगे लेकिन अगर आपको एक बहुत ही कमाल के रेसिंग गेम की तलाश है तो आपको एक बार एस्फाल्ट 9 गेम अपने मोबाइल में डाउनलोड करके जरूर खेलना चाहिए। जो आपको एकदम फ्री में प्ले स्टोर पर मिल जाएगा।

यह आज तक का सबसे Amazing android Racing Game माना जाता है जिसे आप किसी भी मोबाइल फोन में आसानी से Download करके खेल सकते हैं। इस गेम में आपको कई पॉपुलर गाड़ियां मिलेंगी । जिनसे आप रेस लगा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक online गेम है यदि आप इसे खेलना चाहते हैं तो आप नीचे डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके आसानी से इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके खेल सकते हैं इसमें आपको कमाल का Racing Gaming experience मिलेगा।

निष्कर्ष

आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल में Top free Android game के बारे में बताया ताकि आप इन गेम को खेल कर बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस प्राप्त कर सकें यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही बेहतरीन गेम की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहे तथा आपसे अनुरोध है कि इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Comments (4)

  1. This is truly good content and enlightening weblog, I praise what you’ve carried out right here, along with sharing excellent information with great tips and concepts, I’m really pleased to submit my comment on this weblog, many thank you’s towards the author.

    Reply
  2. Thanks for this wonderful post! It has long been very helpful. I wish that you’ll carry on posting your wisdom with us.

    Reply

Leave a Comment